Shakti mantra ? दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि शक्ति मंत्र shakti mantra क्या है और शक्ति मंत्र के माध्यम से हम क्या क्या कर सकते हैं हर मनुष्य के जीवन में किसी न किसी प्रकार की कठिनाई Difficulty अवश्य होती है वह उन कठिनाइयों Difficulty का सामना बड़ी बहादुरी के साथ करता रहता है |
परंतु बहुत से लोगों के मन people’s mind में यह सवाल उठता है कि हम किस प्रकार अपनी शक्ति को बढ़ाएं या अपने से अधिक शक्तिशाली को किस प्रकार बनाएं उसके लिए हमें शक्ति मंत्र shakti mantra के विषय में जानना आवश्यक है क्योंकि शक्ति मंत्र एक ऐसा मंत्र है जिसके माध्यम से हम अथाह शक्ति का संचरण कर सकते हैं |
अपनी मर्जी के मुताबिक according to will इसके साथ ही शक्ति मंत्र महाकाली का भी एक मंत्र है यदि कोई नारी जो बहुत अधिक परेशान है कोई उसे बहुत परेशान करता है वह अपने अंदर शक्ति को बढ़ाना चाहते हैं कि वह उसे किस प्रकार से मुकाबला competition करें तो उसके लिए भी यह शक्ति मंत्र बहुत अधिक लाभदायक होने वाला है |
शक्ति मंत्र का उपयोग आप तभी कर पाएंगे जब आपको देवी-देवताओं Gods and Goddesses इत्यादि पर भरोसा होगा क्योंकि बिना भरोसे के तो आजकल किसी बीमारी में दवा भी फायदा नहीं करती है जब आप किसी चीज पर भरोसा करते हैं तो वह अच्छी हो या खराब आपके लिए फायदेमंद ही होती है इसलिए आपको उस पर भरोसा करना आवश्यक है |
शक्ति मंत्र के माध्यम से हम बड़े से बड़े शक्तिशाली मनुष्य या राक्षस को भी हरा सकते हैं क्योंकि शक्ति मंत्र का उपयोग हनुमान जी जैसे महावीर भी किया करते थे । बहुत से लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए ज्योतिष इत्यादि पर भी भरोसा करते हैं |
परंतु आज हम आपको कुछ ऐसे मंत्रों के विषय में बताएंगे कि जिनका उपयोग करके आप अपने जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान कर सकते हैं और आपको किसी भी ज्योतिष के आगे हाथ फैलाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आजकल के अधिकतर ज्योतिष लगभग तो झूठे ही हैं |
उन्हें किसी भी प्रकार का कोई ज्ञान नहीं है वह मात्र पैसे कमाने के उद्देश्य से बैठते हैं इसलिए आप स्वयं उन मंत्रों के विषय में जानकारी हासिल करें जिनके माध्यम से आप अपने जीवन की समस्याओं से लड़ सकते हैं ।
- भूत भगाने का शिव मंत्र और भूत-प्रेत भगाने वाला मंत्र साबर मंत्र Bhoot ko bhagane ka mantra
- श्मशान साधना क्या है? श्मशान साधना कैसे करे ? Samsan sadhna Mantra
- 1. शक्ति मंत्र क्या है ? What is shakti mantra ?
- 2. शक्ति किस मंत्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ? Power is obtained through which mantra
- 3. सबसे अच्छा मंत्र कौन सा है ? Best mantra
- 4. इच्छा शक्ति मंत्र क्या है ? Will power mantra
- 5. आदि शक्ति मंत्र कौन सा है ? Adi Shakti Mantra
- 6. शिव शक्ति मंत्र का जाप कैसे किया जाता है ? Shiv shakti mantra
- 7. मानसिक शक्ति बढ़ाने का मंत्र क्या है ? Mantra to increase mental power
शक्ति मंत्र क्या है ? What is shakti mantra ?
तो यह बात करते हैं कि आखिर शक्ति मंत्र है क्या तो सबसे पहले आज हम आपको यह बता देना चाहेंगे कि शक्ति मंत्र एक ऐसा मंत्र है जिसके उच्चारण मात्र से हमारे जीवन की तमाम कठिनाइयों समाप्त हो जाते हैं और हम किसी भी बड़ी से बड़ी कठिनाई का सामना बहुत ही आसानी के साथ कर सकते हैं |
ऐसे में सवाल ये उठता है कि आखिर वह शक्ति मंदिर के विषय में पूरी जानकारी किस प्रकार हासिल की जाए तो उसके लिए हम आपको अपने लेखों के माध्यम से संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं इसलिए आप हमारे लेखों को पढ़ते रहें सर्वप्रथम आपको महामारी नाश के मंत्र के विषय में बताते हैं तो वह मंत्र इस प्रकार है –
जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी ।
दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते ।।
इसके साथ साथ एक समस्या और लोगों के सामने होती है कि वे अपनी बीमारियों का इलाज नहीं करवाते हैं उसे लोग बहुत सी बीमारियों से ग्रसित है और उसका इलाज करने में सक्षम नहीं है इसलिए उनके लिए एक आरोग्य और सौभाग्य का मंत्र भी दिया गया है जो कि इस प्रकार है –
देहि सौभाग्यं आरोग्यं देहि मे परमं सुखम् ।
रूपम देही जयम देही यशो देही द्विषो जहि ।।
शक्ति किस मंत्र के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है ? Power is obtained through which mantra
कुछ मनुष्य ऐसे भी हैं जो अपनी शक्ति से संतुष्ट नहीं है वह अपनी ताकत बढ़ाना चाहते हैं परंतु वह मजबूर हैं कि किस प्रकार अपनी ताकत में इजाफा करें ऐसे में उन सभी के लिए हम बताने वाले हैं कि किस मंत्र के माध्यम से आप अपनी शक्ति बढ़ा सकते हैं और किसी भी अपने से ज्यादा शक्तिशाली मनुष्य को हरा सकते हैं |
वेद और पुराणों में ऐसे बहुत से मंत्र दिए गए हैं इन के माध्यम से आप किसी को भी हरा सकते हैं किसी को भी से मतलब मात्र मनुष्य से नहीं बल्कि असुर दोनों हादसे भी है आपके जीवन में कठिनाइयां बहुत अधिक हैं तो उन सभी कठिनाइयों का सामना करने के लिए भी अवश्य मंत्र दिए गए हैं |
परंतु उनमें से कुछ नहीं हम आपको बताने वाले हैं जो की बहुत अधिक महत्वपूर्ण है जिनका प्रयोग करके आप अपने जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान कर सकते हैं जीवन की सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि मनुष्य अपने से अधिक शक्तिशाली मनुष्य को देखकर डर महसूस करता है |
आपकी समस्या का समाधान आज हम करने वाले हैं जिस मंत्र के माध्यम से आप अपनी ताकत या अपनी शक्ति को बढ़ा सकते हैं वह इस प्रकार है –
सृष्टि स्थिति विनाशानाम शक्ति भूते सनातनि ।
गुदासराये गुडमये नारायणी नमोस्तुते ।।
इस मंत्र के उच्चारण मात्र से आपकी समस्त समस्याओं का समाधान हो जाएगा और आप एक आदम में शक्ति का आवाज करेंगे जिसके माध्यम से आप किसी भी समस्या का समाधान कर सकते हैं इस मंत्र का उच्चारण सही तरीके से एवं सही समय पर करें एवं इसका गलत लाभ ना उठाएं और इसका उपयोग मात्र अच्छे कार्य के लिए ही करें।
- हनुमान जी का देह रक्षा कवच मंत्र क्या है? फायदे और विधि hanuman raksha mantra in hindi
- अगिया बेताल की सिद्धि कैसे करें ? अगिया बेताल साधना मंत्र agiya betal shabar mantra
सबसे अच्छा मंत्र कौन सा है ? Best mantra
अगर बात की जाए सबसे अच्छे मंदिर के विषय में तो पुराणों में तो बहुत से मंत्र दिए गए हैं परंतु यह कह पाना कि सबसे अच्छा मंत्र कौन सा है यह शायद मुश्किल है परंतु आज हम आपको आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे कि सबसे अच्छा मंत्र कौन सा है क्योंकि बहुत से ऋषि-मुनियों एवं तंत्र को आज का मानना है कि सबसे अच्छा मंत्र गायत्री मंत्र ही होता है |
क्योंकि गायत्री मंत्र के माध्यम से बहुत सारी समस्याओं का समाधान होता है और एक आम आदमी जो बहुत अधिक परेशान हो तो वह इस मंत्र के माध्यम से अपने समस्त परेशानियों का समाधान कर सकता है और यदि आप गायत्री मंत्र के विषय में नहीं जानते हैं तो हम आपको रात्रि मंत्र भी बता देते हैं गायत्री मंत्र इस प्रकार है –
ओम भूर भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेंयं भर्गो देवस्य धीमहि धियो योनः प्रचोदयात् ।।
इच्छा शक्ति मंत्र क्या है ? Will power mantra
अगर बात की जाए तो सत्य मंत्र के बारे में तो पुराणों में इसका भी जवाब दिया गया है इच्छा शक्ति मंत्र आखिर है क्या हर मनुष्य के जीवन में उसे 1 दिन में 24 घंटे दिए गए हैं और वह 24 घंटों में जितना चाहे अपना जीवन बेहतर बना सकता है परंतु हर मनुष्य सोचता है कि वह 24 घंटे पूरे होने से पहले उन 24 घंटों का परिणाम पा सकेंगे |
मनुष्य के लिए यह समय बहुत कम पड़ता है क्योंकि मनुष्य की इच्छा और उसकी आकांक्षाएं बहुत अधिक होते हैं और वह सदैव बढ़ती रहते हैं वह कभी कम नहीं पढ़ते इसलिए हर मनुष्य के दिमाग में यह सवाल होता है कि क्या किसी मंत्र के माध्यम से हम वह अपनी इच्छाओं को पूरा कर सकता है तो आज हम आपको बताते हैं कि हां यह भी मुमकिन है |
क्योंकि वेद और पुराणों में हर समस्या का समाधान दिया गया है उनमें से एक समाधान यह है की इच्छा शक्ति को भी पूर्ण किया जा सकता है , अपनी इच्छाओं को पूर्ण करने वाला मंत्र इस प्रकार है –
यम वैदिका मंत्र दशा पुराना ।
इंद्र यमं मातृस्वनाम ।।
वेदांतिनोअनिर्वासनीयं अकं ।
यं ब्रह्मशब्देन विनिर्दिशांति ।।
आदि शक्ति मंत्र कौन सा है ? Adi Shakti Mantra
अगर बात की जाए आदि शक्ति मंत्र के विषय में तो बता सकते हैं कि आदि शक्ति को सनातन धर्म में परमब्रह्मा जो कि ब्रह्मांड में सर्वोच्च है उन्हें ही माना गया है तो कार्य शक्ति मंत्र ब्रह्मा जी का ही मंत्र है जो कि लगभग सभी को ज्ञात है कि ब्रह्मा जी को किस मंत्र के माध्यम से प्रसन्न किया जा सकता है |
वह हमें बताने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ब्रह्मा जी समस्त संसार को बनाने वाले परम ब्रह्मा है इनके विषय में सभी को लगभग कुछ ना कुछ जानकारी अवश्य है वह सख्त संपदा के अनुसार शक्ति मूल रूप में निर्गुण है भगवान ब्रह्म दुनिया को बनाने वाले भगवान है |
उन्होंने इस समस्त संसार का निर्माण किया है इसलिए आज हम ने आप को उनके बारे में अवगत कराया है क्योंकि शायद लोगों को यह ज्ञात नहीं है कि परमब्रह्मा ही आदिशक्ति हैं ।
शिव शक्ति मंत्र का जाप कैसे किया जाता है ? Shiv shakti mantra
समस्त पुराणों एवं वेदों में भगवान शिव की बात अवश्य कही गई है भगवान शिव को देवाधिदेव भी कहा जाता है क्योंकि वह सभी देवों में देव है वह सबसे बड़े भगवान के रूप में जाने जाते हैं और ऐसे में सवाल ये उठता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए हम कौन से मंत्र का जाप करें जो अच्छा हो |
तो आज हम आपको वह तरीका बताएंगे कि जिसके माध्यम से आप भगवान शिव को प्रसन्न कर सकते हैं भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए आपको सर्वप्रथम तो स्वयं को साफ-सुथरा रखने का प्रयत्न करना होगा उसके उपरांत आपको इस प्रक्रिया का पालन करना है
- सर्वप्रथम आपको जमीन पर एक साफ सुथरा कपड़ा भी जाना है जो कि उनके द्वारा निर्मित किया गया हो
- फिर आपको पद्मासन या सुखासन पर बैठकर मंत्र उच्चारण करना है याद रहे आप कमर को नाजुक है और ना ही अपने चेहरे को बहुत अधिक सीधा करें |
- यदि आप किसी प्रकार की किसी माला का प्रयोग करते हैं तो उसको पहले शुद्ध जल से धो लें और उसके ऊपर भस्म का तिलक लगाया उसके उपरांत है उसका प्रयोग करे |
- जब भी आप किसी माला का प्रयोग करते हैं या उसका जप करते हैं तो आपको खास तौर पर यह याद रखना है कि आपका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए ।
- इसके साथ-साथ आपको इस बात का भी अवश्य ख्याल रखना है कि आपके नाखूनों का स्पर्श आपके माला में किसी भी प्रकार से ना होने पर अन्यथा इससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है ।
मानसिक शक्ति बढ़ाने का मंत्र क्या है ? Mantra to increase mental power
मनुष्य जब विद्यार्थी होता है या किसी चीज को सीखने की कोशिश करता रहता है तो उसको तो उसके मस्तिष्क में सिर्फ एक ही सवाल उठता रहता है कि वह अपनी मानसिक शक्ति को किस प्रकार से बढ़ाएं ऐसे में उसकी सहायता करने के लिए कोई नहीं होता है |
परंतु आज हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ा सकते हैं मानसिक शक्ति के बढ़ाने के जो तरीके हैं वह इस प्रकार है –
1. यदि आप अपनी मां से छुट्टी बनाना चाहते हैं तो उसके लिए सर्वप्रथम आपको अपने जीवन का एक लक्ष्य निर्धारित करना होगा
2. लक्ष्य निर्धारण के उपरांत आपको उस लक्ष्य की और जटिल परिश्रम करते हुए आगे बढ़ना होगा
3. कई बार आपको नींद आएगी एवं बहुत सारी समस्याएं आएंगे परंतु उन सभी समस्याओं को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ने पर ही आप अपने मानसिक शक्ति को बढ़ाने में सफलता प्राप्त कर पाएंगे ।
4. आप अपने मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिए गायत्री मंत्र का जाप भी कर सकते हैं ।
हमारे जीवन में तंत्र मंत्र आदि भी बहुत अधिक महत्व रखते हैं परंतु मंत्रों के भरोसे बैठने से भी जीवन चलने वाला नहीं है इसलिए आपसे निवेदन है कि आप तंत्र मंत्र को अपने जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा ना बनाएं आप तंत्र मंत्र का उपयोग अपने जीवन के कुछ ही समय में करें बाकी का जीवन आप बिल्कुल साधारण रूप से मिटाने की कोशिश करें n|
क्योंकि सादा जीवन बहुत बेहतर होता है लेकिन अगर आपको किसी प्रकार की कोई समस्या आती है और आपको मंत्रों का सहारा लेना पड़ता है तो वह भी किसी प्रकार से गलत नहीं कहा जा सकता है क्योंकि तुम्हारे बुजुर्गों ने कहा है कि जब भी सीधी उंगली से ना निकले तो उंगली टेढ़ी करनी पड़ती है ऐसे में यदि आप भी करते हैं |
वह किसी प्रकार से गलत नहीं होगा परंतु किसी चीज को पूरी तरह से अपना फैशन बना लेना वह गलत होता है इसलिए आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें और हमने ऊपर जो भी मंत्र बताए हैं उन सभी मंत्रों का जाप करते हैं जो आपके जीवन को बदलने के लिए बहुत ही प्रभावी सिद्ध होंगे |
गायत्री मंत्र अपने जीवन में सदैव प्रयोग में लाते रहे क्योंकि गायत्री मंत्र का प्रयोग करने से हमारे जीवन की बहुत सारी कठिनाइयां स्वतः ही समाप्त हो जाती हैं ।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !