शराब छुड़ने के तांत्रिक उपाय क्या है? | दारू छुड़ाने के अचूक उपाय

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Sharab chudane ke tantrik upay kya hai ? जब किसी व्यक्ति को शराब की लत लग जाती है तो वह व्यक्ति उसका आदी हो जाता है और धीरे धीरे उसका जीवन बर्बाद हो जाता है।शराब की लत लगने से यहां तक उसका दाम्पत्य जीवन भी खराब हो जाता है आये दिन घर में कलह बनी रहती है। शराब छुड़ने के तांत्रिक उपाय बताइए ? kismis or mantra jap ke dwara sharab ko kaise chhudaye ?

शराब की लत लग जाने पर वह व्यक्ति न चाहते हुए भी नशे को छोड़ नहीं पाता। यहां तक घर पर उस व्यक्ति की पत्नी के बार बार मना करने पर भी शराब पीना नहीं छोड़ पाता। ऐसे में पत्नी अपने पति को शराब से छुटकारा दिलाने के लिए कई तरह के उपाय करती रहती है।

, शराब छोड़ने के घरेलू उपाय, शराब छोड़ने की दवा, तुलसी से शराब छुड़ाने के उपाय, शराब छुड़ाने के आयुर्वेदिक उपाय, शराब छुड़ाने के उपाय तांत्रिक उपाय तथा देवी देवता, शराब छुड़ाने के मंत्र, शराब छुड़ाने के ज्योतिष उपाय, शराब छुड़ाने का वशीकरण मंत्र, तुलसी से शराब छुड़ाने के उपाय, पतंजलि शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के आयुर्वेदिक उपाय, होम्योपैथी में शराब छुड़ाने की दवा, शराब छुड़ाने के मंत्र, शराब छुड़ाने के ज्योतिष उपाय, शराब छोड़ने की दवा, शराब छुड़ाने का इंजेक्शन, sharab chudane ka mantra, sharab chudane ke liye mantra, शराब छुड़ाने का मंत्र बताइए, शराब छुड़ाने का मंत्र बताएं, शराब छुड़ाने का मंत्र बताओ, शराब छोड़ने का मंत्र बताएं, शराब छोड़ने के मंत्र, sharab chudane ka mantra, sharab chudane ke mantra, daru chudane ka mantra, ,

इसके बावजूद भी व्यक्ति शराब को पीना नही छोड़ता है तो पत्नी तांत्रिक उपाय को अपनाती है। इस तरह की कठिन परिस्थितियों में जब औरत अपने पति की शराब को छुड़वाना चाहती हैं तो चाह कर भी नही छुड़वा पाती है।

इस विषय को लेकर स्त्रियां घबराए नही इसके लिए हम यहां पर हम कुछ तांत्रिक उपाय बतला रहे हैं।जिनका उपाय करके नशे की लत को छुड़वाया जा सकता है। आइये हम जाने की वे कौन से उपाय है जिनको अपनाकर इस तरह की समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।

शराब छुड़ाने के पहला तांत्रिक उपाय क्या है ? The first way to get rid of alcohol is the tantric remedy

तंत्र मंत्र एक ऐसी विद्या है जिसको अपनाकर कठिन से कठिन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। क्योंकि तंत्र मंत्र के द्वारा किया जाने वाला उपाय कभी भी अचूक नही होता है। इसलिए ऐसी दशा में तांत्रिक विद्या का उपयोग करके पत्नी अपने पति की शराब छुड़वा सकती है।

इसके लिए भैरव मन्त्र का जाप करके इस समस्या से मुक्ति पा सकती है। आइये हम पहले जाने भैरव मन्त्र को और उसको जाप एवम सिद्ध करने की विधि या तरीका क्या है।


इस मंत्र को स्त्री रविवार की रात में शराब की एक बोतल और उसके साथ पूजा की सामग्री लेकर भैरव नाथ के मंदिर में जाकर धूप का दीपक जलाकर कुछ अक्षत लेकर पूजा करके उस दीपक के सामने शराब को अर्पित करने के समय भैरव मन्त्र ऊँ नमः भैरवाय का जाप करे।

इस जाप को 108 बार जाप करे और हर जाप करते समय थोड़ी थोड़ी शराब भैरव नाथ के सामने गिराती जाए उसके बाद जब पूजा की क्रिया समाप्त हो जाये तो मंदिर के पुजारी को अपनी श्रद्धा अनुसार दान देकर खाली बोतल को लेकर घर को वापस आ जाये।

उसके बाद जब रात में पति नशे में सो रहा हो तो उसके सिर के चारो ओर उस खाली बोतल को मन्त्र के साथ 21 बार जाप करके दूसरे दिन शाम को किसी पीपल के पेड़ के नीचे फेंक दें।इस तरह से कुछ दिनों के बाद उस व्यक्ति का शराब पीना छूटने लगेगा।

भैरव मन्त्र इस प्रकार है :

ऊँ नमः भैरवाय

बारिश के पानी द्वारा तांत्रिक उपाय से शराब कैसे छुड़ाए ? Another way to get rid of alcoholism What is the tantric remedy by rain water?

बारिश के पानी द्वारा तांत्रिक साधना से शराब की लत छुड़ाने के लिए बारिश के पानी को एक कटोरी में भरकर उसने कुछ गंगाजल नारियल का पानी और चुटकी भर सिंदूर डालकर उसे उबाले और जब ठंडा हो जाए तो किसी अमावस्या की रात के अंतिम पहर में शराब की कुछ बूंदे

coconut-coconut fruit

मिलाकर भैरव देवता और मां देवी भगवती का स्मरण करते हुए मंत्र को 108 बार जाप करने के बाद उस कटोरी का पानी और शराब मिला हुआ पूरा मिश्रण शराबी व्यक्ति को पिला देने से उस व्यक्ति की शराब पीने की लत छूट जाती है यह उपाय करने का मंत्र इस प्रकार है।

इस उपाय से व्यक्ति कभी शराब को फिर कभी भी हाथ नहीं लगाएगा |

ओम वैदेही सुष्टिस्थितिविनाशानां शकितभूते सनातनि! गुणाश्रये गुणमये नारायणि फट स्वाः

किशमिश और मंत्र जाप के द्वारा शराब कैसे छुड़ाए ? How to get rid of alcoholism through raisins and chanting mantras?

यह एक ऐसा मंत्र है जो शराबी स्वयं अपने ऊपर विधिवत जाप करके अपना सकता है इस मंत्र को जब कभी शराबी को शराब पीने की इच्छा जागृत हो तब अपने मुंह में किशमिश के दानों को दबाकर मंत्र को कम से कम 21 और ज्यादा से ज्यादा 108 बार जाप करते हुए |

किशमिश के दानों को धीरे धीरे को चूसते रहे किशमिश जयो जयो गलती रहेगी त्यों त्यों इसका असर पढ़ता रहेगा और इस प्रकार से शराब की तरफ देखने को मन नहीं करेगा |

इस उपाय को करने के लिए मंत्र इस प्रकार है :

ह्रीं यं यश्वराये नमः

शराब छुड़ाने के लिए बिछुआ का कैसे उपयोग करे ? How to use nettle to get rid of alcohol?

महिलाओं के द्वारा पैरों में पहना जाने वाला बिछुआ को लेकर किसी शनिवार या मंगलवार के दिन शराब को एक कटोरी में लेकर उस बिछुए को उस शराब में डाल दें और जब उस महीने में त्रयोदशी या पूर्णमासी का दिन आए |

bichhuaa merena foot jwellary

तो उस दिन उस बिछवे को निकालकर कटोरी की शराब को उसी बोतल में भरकर भैरव मंदिर के बाहर किसी पीपल की जड़ पर डाल दें यह उपाय लगातार पांच शनिवार या मंगलवार को करते रहना चाहिए और इस प्रकार से शराब पीने की लत टूट जाएगी

शराब छुड़ाने के लिए काला और नीला कपड़े का उपाय कैसे करे ? To get rid of alcohol use black and blue cloth remedy

जब कभी किसी को महिला को अपने पति को शराब पीने की लत छुड़ाना चाहती है तो उस महिला को लगभग सवा मीटर काला और सवा मीटर नीला कपड़ा लेकर दोनों कपड़ों को एक दूसरे के ऊपर रखकर लगभग उसमें 800 ग्राम लकड़ी का जला हुआ कोयला और साबुत उड़द की दाल जौ काला तिल आदि सामग्रियां लेकर उसको एक गठरी बना ले  |

और उसमें 8 सिक्के व 8 कीले रख ले। उसके बाद जिस व्यक्ति की शराब छुड़ाने की आदत को छुड़ाना है उस व्यक्ति की लंबाई का 8 गुना काला धागा लेकर किसी नारियल में लपेट कर उस पर काजल और सिंदूर का तिलक लगाकर एक धूप का दीपक जलाकर भैरवनाथ व मां भगवती का जाप करते हुए  |

नीचे दिए गए मन्त्र का 108 बार जाप करे उसके बाद जब व्यक्ति की शराब छुड़ाने के लिए उपाय करने जाए तो उस मन्त्र के साथ गायत्री मंत्र का 21बार जाप करके भैरवनाथ के ऊपर वह शराब चढ़ा दें |

इसके बाद पूरा अनुष्ठान सूर्य उदय के पहले खत्म करके उस पोटली को किसी नदी में जाकर प्रवाहित कर के वहीं पर हाथ जोड़कर उतनी देर खड़े रहे जब तक वह गठरी गायब नही हो जाती है।
इसके बाद उसी दिन शाम को किसी पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाकर हाथ जोड़कर भैरव नाथ की स्तुति करके घर वापस आ जाये इस उपाय के लिये इस मंत्र का पहले 108 बार जाप करें।

ॐ नमः भैरव:

शराब छुड़ाने के लिए बताशे का टोटका कैसे करें ? Get rid of alcohol by making a trick

जब किसी से शराबी व्यक्ति की नशे की लत को छुड़ाने चाहती है तो उसके लिए सात बतासे लेकर उन बताशों को सरसों के तेल में पीसकर कर डाल दे उसके बाद उस तेल में अपना चेहरा देखते हुए शराबी का नाम लेकर भैरव नाथ की आराधना करते हुए नशा छोड़ने की बात मन ही मन में कहे |

इतना सब कुछ करने के बाद उस तेल को ले जाकर सबकी नजरों से दूर एक सुनसान जगह पर फेंक आवे। यह प्रक्रिया लगभग 11 दिनों तक करने से उस व्यक्ति को नशे से मुक्ति मिल सकती है।

शराब की बोतल से तांत्रिक उपाय कैसे करे ? Do tantric remedies with a bottle of wine

शराब की आदत को छुड़ाने के लिए पत्नी उसी प्रकार की बोतल लाए जिस प्रकार की शराब उसका पति पीता हो। उस बोतल को लेकर पत्नी किसी रविवार के दिन भैरव के मंदिर में चढ़ाकर उस पुजारी को दे दे और फिर उसी बोतल को उस पुजारी से अपनी श्रद्धा अनुसार कुछ पैसे देकर खरीद ले।

Durga mata temple,Varansi

इतना करने के बाद जब रात में पति सो रहा हो तो उस के ऊपर नीचे दिए गए मन्त्र को 21 बार जाप करके उसके ऊपर उतार कर किसी पीपल के पेड़ के नीचे जमीन में गाड़ आये।इस प्रकार से शराबी की नशे की आदत धीरे धीरे छूटने लगेगी।

इस उपाय का मन्त्र इस प्रकार है

ॐ नमः भैरवाय

शराब छुड़ाने के लिए साबर मंत्र का प्रयोग कैसे करे ? How to use Shabar Mantra to get rid of alcoholism?

तांत्रिक मंत्रों की सिद्धियों के द्वारा सिद्ध किया गया साबर मंत्र एक संकल्पित मंत्र होता है जिसको 21 दिनों तक इस मंत्र का जाप करते समय कागज पर अनार से रुद्राक्ष यंत्र बनाकर इसी लकड़ी की चौकी पर पीले वस्त्र को बिछाकर उस मंत्र को वहीं पर स्थापित करके उस कपड़े पर 9 मुखी रुद्राक्ष रखकर उस व्यक्ति के साथ जिसकी शराब छुड़ाना है के हाथ में रखकर संकल्प कराना है।

संकल्प कराकर उस यंत्र को धोकर उसका रोज पानी पिलाने से उसकी नशे की लत छूट जाती है। जब उसकी यह लत छूट जाएगी तो 21 दिनों के बाद उस रुद्राक्ष को माला बनाकर उसको पहना दे। इस प्रकार से उसकी शराब की आदत छूट जाती है। इस उपाय के लिए मन्त्र इस प्रकार है जिसका जाप करना है |

ॐ श्री गुरुवे नम: अमुकस्य मदय मांस भक्षणं निवारणार्थाय सिद्ध शाबार मंत्र प्रयोग करिषये

शराब छुड़ाने के शाबर मंत्र क्या है ? Shabar Mantra to get rid of alcohol       

ऊं नमो आदेश गुरु माई!गुरु माई तूही दुर्गा तु ही भवानी तु ही नैया पार लगावे बिगड़े मन को राह पे लावे

इस मंत्र को कोई भी घर का सदस्य 121 बार जाप करके शराब पीने वाले व्यक्ति की शराब की लत को छुड़वा सकता है। इस मंत्र को प्रतिदिन करने से इसका असर जल्दी दिखता है।

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment