Sharir me jinn hone ke kya lakshan hai ? दोस्तों यदि आपके जीवन में प्रतिदिन किसी ने किसी समस्या का सामना हो रहा है तू कहीं ना कहीं यह माना जा सकता है कि आप विषम परिस्थितियों से गिर चुके हैं इनके पीछे वजह क्या है बहुत से लोग आर्थिक परेशानी से जूझते हैं तो बहुत से लोग शारीरिक परेशानी से जूझते हैं ।
विभिन्न प्रकार की शारीरिक और मानसिक परेशानियों से कष्ट पा रहे हैं और कोई निजात नहीं मिल पा रहा है जबकि विभिन्न प्रकार की दवाएं दुआएं कर रहे हैं फिर भी आपको प्रतिदिन समस्याओं पर समस्याएं बढ़ती जा रहे हैं।
ऐसे में हो सकता है आप किसी भूत प्रेत बाधा से पीड़ित हो क्योंकि भूत प्रेतों के विषय में आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं बहुत से लोग हैं जो भूत प्रेतों में विश्वास नहीं करते हैं परंतु कहीं ना कहीं भूत प्रेतों का साया हमारे लिए बाधा पहुंचाता है।
किसी भी व्यक्ति के शरीर में यदि भूत प्रेत का साया मंडराता है तो विभिन्न प्रकार की दवाएं करने के बावजूद भी ठीक नहीं होता ऐसे में यदि आपके घर परिवार में किसी भी व्यक्ति को भूत-प्रेत या नकारात्मक शक्ति प्रभावित कर रही है तो भूत प्रेत या नकारात्मक शक्ति को कैसे पहचानेंगे इन के क्या लक्षण होते हैं आइए हम इस विषय पर जानते हैं।
हिंदू सनातन धर्म के अनुसार हिंदू धर्म पुनर्जन्म पर विश्वास करता है ऐसा माना जाता है कि हमारे कर्मों के अनुसार हमें फल प्राप्त होता है व्यक्ति मरने के तुरंत बाद उसकी आत्मा कहीं ना कहीं जन्म लेती हैं परंतु बहुत सी आत्माएं ऐसी हैं जो भूत प्रेत योनि में जन्म ले लेते हैं।
ऐसी आत्मा है जो भूत प्रेत योनि में जन्म लेते हैं वह कभी ना कभी बच्चों महिलाओं और युवाओं को अपनी चपेट में ले लेती है जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ जाती है और लाखों प्रकार से दवाई करने के बावजूद भी ठीक नहीं होता है ऐसे में भूत प्रेत या जिन होने के लक्षण दिखाई देते हैं |
- 1. शरीर में जिन होने के क्या लक्षण हैं ? Symptoms of having gin in the body
- 1.1. 1. शरीर में जिन होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं
- 1.2. 2. शरीर में जिन होने से गुरुवार , शुक्रवार और शनिवार को घटनाएं घटती हैं
- 1.3. 3. शरीर में जिन होने से शरीर से बदबू आती है
- 1.4. 4. शरीर में जिन होने से चिड़चिड़ा स्वभाव होता है
- 1.5. 5. शरीर में जिन होने से आंखें लाल दिखाई देती हैं
- 1.6. 6. सिर दर्द और पेट दर्द की समस्या
- 1.7. 7. महिला में अपसामान्य समस्या होना
- 1.8. 8. घर परिवार में असामयिक घटना हो जाती है
- 1.9. 9. वैवाहिक जीवन अस्थिर होता जाता है
- 1.10. 10. डरावने सपने दिखाई देते हैं
शरीर में जिन होने के क्या लक्षण हैं ? Symptoms of having gin in the body
यदि किसी भी व्यक्ति के शरीर में प्रवेश कर जाता है तो अक्सर लोगों के शरीर और हाव-भाव में परिवर्तन दिखाई देता है यदि शरीर में जींद है तो शरीर में निम्नलिखित लक्षण दिखाई देते हैं।
1. शरीर में जिन होने से स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं
यह किसी भी व्यक्ति के अंदर कोई भूत-प्रेत या जिन प्रवेश कर जाता है तो खास तौर पर पूर्णिमा और अमावस्या के दिन व्यक्ति उदास रहता है और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं अचानक बढ़ जाती है|
2. शरीर में जिन होने से गुरुवार , शुक्रवार और शनिवार को घटनाएं घटती हैं
किसी भी व्यक्ति के शरीर में जिन या भूत प्रेत होली पर प्रमुख रूप से गुरुवार शुक्रवार और शनिवार को कुछ असहनीय घटनाएं घटती हैं जिसकी वजह से घर परिवार को अधिक कष्ट होता है|
- मेडिकल स्टोर कैसे खोले? ड्रग लाइसेंस और फायदा | Medical store kaise khole
- आईबी ऑफिसर कैसे बने? योग्यता IB Intelligence bureau officer ki Salary kitni hoti hai aur kaise bane?
3. शरीर में जिन होने से शरीर से बदबू आती है
अगर कोई भी व्यक्ति जिन या भूत प्रेत से बाधित है तो उसके शरीर या कपड़ों से अजीबोगरीब गंध आती रहती है जो एक प्रकार की बदबू होती है जिससे लोग दूर भागते हैं|
4. शरीर में जिन होने से चिड़चिड़ा स्वभाव होता है
भूत प्रेत या जिंद से पीड़ित व्यक्ति स्वभाव से चिड़चिड़ा हो जाता है घर परिवार के लोगों को देखकर अचानक गुस्सा हो जाता है या फिर कपड़े फाड़ नहीं लगता है। घर परिवार के व्यक्ति को मार सकता है तथा दूर-दूर भागता है|
5. शरीर में जिन होने से आंखें लाल दिखाई देती हैं
किसी भी प्रकार के भूत प्रेत या जिन से पीड़ित व्यक्ति क्योंकि लाल दिखाई देते हैं साथ ही चेहरे पर गुस्सा के कारण लालपन आ जाता है आंखें बड़ी बड़ी करके डराने का प्रभाव दिखाता है|
6. सिर दर्द और पेट दर्द की समस्या
अगर किसी भी व्यक्ति को कोई भूत प्रेत या जिन पीड़ित करता है तो हमेशा उसके सिर दर्द और पेट दर्द की समस्या बनी रहती है किसी भी प्रकार की दवा कराने पर ठीक नहीं होता है शरीर में भारीपन का एहसास होता है और थका थका सा महसूस करता है इसके अलावा हाथ पैरों में दर्द की शिकायत होती रहती है जब वह चलता है तो झुक कर खींच खींच कर चलता है |
7. महिला में अपसामान्य समस्या होना
यह किसी भी महिला के ऊपर भूत प्रेत या जिंद का साया रहता है तो वह हम हर महीने अमावस्या के दौरान अपसामान्य समस्या से पीड़ित होती है| महिला में बाल नोचने बाल बिखरे बिखरे रहने की प्रवृत्ति होती है |
- दूध डेयरी कैसे खोले? डेयरी फार्म का बिजनेस आईडिया कैसे शुरू करें? लाइसेंस कैसे ले dairy business में मुनाफा कितना होता ?
- लापता व्यक्ति का पता कैसे लगाएं उपाय Gumshuda ki talash kaise kare mantra jyotish upay
8. घर परिवार में असामयिक घटना हो जाती है
भूत प्रेत से या नकारात्मक ऊर्जा अथवा जिन के प्रभाव से घर के किसी भी व्यक्ति को बाहर जाते समय कोई असामयिक घटना हो जाती है कभी किसी का एक्सीडेंट हो जाता है तो कभी किसी को कोई चोट लग जाती है|
9. वैवाहिक जीवन अस्थिर होता जाता है
घर परिवार व अन्य सदस्यों के ऊपर भूत प्रेत जिन का साया होने पर वैवाहिक जीवन में स्थिरता नहीं रहती है पति पत्नी के बीच में अक्सर झगड़े होते होते हैं।
10. डरावने सपने दिखाई देते हैं
किसी भी व्यक्ति पर यदि भूत प्रेत या जिनका साया होता है तो उस व्यक्ति को रात में सोते समय कुछ ऐसे डरावने सपने दिखाई देते हैं जिससे वह दूर दूर भागता है कभी कुत्ते सांप दिखाई देते हैं तो कभी नीचे गिरता हुआ दिखाई देता है।
रात में सोते समय भयानक से चेहरे दिखाई देते हैं पानी और ऊंचाई का डर महसूस होता है घर के आस-पास कुत्ते इकट्ठे हुए दिखाई देते हैं|
दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से केवल भूत प्रेत और जिन यदि शरीर में हैं तो उनके लक्षण के विषय में बात किया है इसके अलावा यदि आप भूत प्रेतों से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहते हैं तो हमें नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर उनसे सकते हैं।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !