step plan kya hai aur kaise banye ? दोस्तों जब हम किसी बहुत बड़े कार्य को करने का सोचते हैं तो पहले ही डर जाते हैं क्योंकि हमें समझ नहीं आता कि हम उस कार्य को कैसे करें अगर कोई बहुत बड़ा सपना या कोई बड़ी योजना हमें पूरा करना हो तो वह सपना ही इसलिये रह जाता है , क्योंकि जब उसे पूरा करने के लिए हमारे पास कोई प्लान नहीं होता है तब वह योजना और ज्यादा कठिन नजर आने लगती है |
अब जैसे कि करोड़पति बनना यह सुनने में और देखने में बहुत बड़ा प्लान लगता है किंतु अगर इसे स्टेप प्लान की मदद से पूरा करने का सोचा जाए तो यह कार्य बहुत ही आसान हो जाएगा जब भी किसी बड़े कार्य को एग्जीक्यूट करने की बात आती है तो स्टेप प्लान उसे अत्याधिक आसान बना देता है तो आइए आज हम इसी स्टेप प्लान के बारे में जानते हैं |
इसके बारे में समझाने से पहले मैं आपको एक छोटी सी कहानी सुनाऊंगा इससे आप को यह समझने में आसानी हो जाएगी,
यह भी पढ़े :
- काला जादू क्या है A to Z ? काले जादू से बचने के उपाय ! जादू-टोना तंत्र के लक्षण कैसे पहेचाने ? what is black magic and how to do black magic
- (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
- बकेट लिस्ट क्या है कैसे बनाये bucket list ? जाने रोमांचक और सपनों से भरी जिंदगी कैसे जिये ! What is a bucket list and how to make it in hindi
- Magic Trick जादुई चाल मैजिक ट्रिक सीखे , आसानी से जादू सीखे !
50 लोग और 50 तरबूजो की कहानी
एक बार 50 लोगों का एक समूह लंबी यात्रा के लिए जंगलों से गुजर रहा था तभी उन्हें कुछ दूरी पर एक छोटा सा गांव दिखा लोगों को भूख लग चुकी थी तो उन्होंने सोचा चलो उस गांव में कुछ मांग कर खा लेते हैं, इस इरादे से वह सभी लोग उस गांव पहुंच गए गांव की मुखिया ने उन 50 लोगों की बहुत आओ भगत की और गांव आने का मकसद पूछा तो उन लोगों में से एक ने कहा कि हम सबको काफी भूख लगी है |
इस वजह से हमने सोचा कि गांव में चलकर कुछ मांग कर खा लेंगे मुखिया ने कहा ठीक है आप लोग हमें कुछ समय दो हम आपके लिए कुछ न कुछ खाने की व्यवस्था करते हैं थोड़ी ही देर बाद गांव वाले अपने कंधे पर 15 से 20 किलो के तरबूज लेकर आए और उनके सामने रख दिए फिर गांव के मुखिया ने कहा यह तरबूज हम आपके लिए लाये है | हम लोग चंदेली हैं हमारे पास अनाज नहीं होता है हम फल पर ही जीवन यापन करते हैं और हम फलों को और इस प्रकृति को पूजते हैं |
इसलिए ये 50 तरबूज आप 50 लोगों के लिए हैं पर हमारी एक छोटी सी शर्त है कि यह 50 के 50 तरबूज आज ही आपको खाकर खत्म करने हैं क्योंकि यह हमारा नियम है की हम खाने को आधा नहीं छोड़ते तब 50 लोगों में से एक ने कहा यह 15-20 किलो की तरबूज एक इंसान भला अकेले कैसे खा सकता है मुखिया ने कहा हम यह नहीं जानते अब यह आपके नाम से खाना निकल चुका है| तो आपको खाना ही पड़ेगा अगर इसमें में से एक भी तरबूज बच जाता है तो आप 50 लोगों की बलि दे दी जाएगी|
इसके बाद मुखिया वहां से चले जाते हैं अब वह लोग उन तरबूजो को देख कर रोने चिल्लाने लगते हैं कि आखिर वह इतने बड़े तरबूज कैसे खाएंगे तभी गांव में से एक बूढ़ा व्यक्ति उनके पास आता है और पूछता है कि वह लोग क्यों रो रहे हैं जब बूढ़े व्यक्ति को सारी बात पता चलती है|
तो वह कहता है कि हां हमारे गांव की तो यही परंपरा है लेकिन मैं तुम्हें एक ऐसा तरीका बता सकता हूं जिससे आप यह 50 तरबूज आसानी से खत्म कर दोगे सभी लोग पूछते हैं कि क्या करना होगा तो पूरा व्यक्ति बोलता है एक तरबूज को काटो 50 हिस्सों में और 50 लोगों को एक-एक छोटा-छोटा टुकड़ा पकड़ा पकड़ा दो इससे तरबूज का बहुत ही छोटा हिस्सा सबके हाथ आएगा और उसे खाना भी आसान रहेगा ऐसे ही हर इंसान को केवल 50 छोटे टुकड़े खाने हैं|
इस तरह सारे तरबूज खत्म हो जाएंगे उन 50 लोगों ने ऐसा ही किया और 50 तरबूज खत्म हो गए पर उन लोगों को लग रहा था कि वह अभी और ज्यादा खा सकते हैं तो दोस्तों यही होता है कि कभी कभी हम बड़ी समस्याओं को देखकर उनसे बिना लड़े ही हार मान लेते हैं तो इन्हीं बड़ी समस्याओं से जूझने के लिए यह चरणी योजना Step Plan हमें बहुत ही ज्यादा मदद करती है |
स्टेप प्लान क्या है ?
किसी लम्बी दूरी को तय करने के लिए एक लंबी छलांग लेने से बेहतर है छोटे-छोटे कदमों में उस दूरी को तय किया जाए इससे ना तो ज्यादा मेहनत पड़ती है और न ही गिरने या चोट खाने का खतरा रहता है, इन्हीं छोटे-छोटे कदमों को स्टेप कहा जाता है और किसी बहुत बड़े प्लान को छोटे-छोटे टुकड़ों में बांट कर उन्हें पूरा करके उस सफलता के मुकाम को पाने की लिखित योजना को ही स्टेप प्लान step plan बोलते हैं.
कोई भी स्टेप प्लान बनाने के लिए सबसे पहले आपको पता होना चाहिए की आपको जाना कहां है मतलब की आप किस लिए step प्लान को बना रहे हैं अगर आपको यह नहीं पता होगा तो आप step plan नहीं बना पाएंगे फिर उसके बाद जिस चीज को आप पाना चाहते हैं उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करें फिर उसके बाद उसे छोटे-छोटे भागों में तोड़ दें , अब इसे क्रमवार किसी पेपर या डायरी पर लिख (note) ले.
स्टेप प्लान बनाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप जो भी स्टेप (चरण) लिखे वह बेहद ही छोटे और आसान होने चाहिये, जिससे उन चरणों को पूरा करते समय बिल्कुल भी कठिनाई का अनुभव नही हो , जब हम अपने प्रमुख प्लान के किसी छोटे से भी स्टेप को पूरा कर लेते है तो हमे खुसी का अनुभव होता है और इससे हमारी उस बड़े से प्लान में दिलचस्पी बनी रहती है और हम बड़ी योजना को देख कर डरते नही है !
छोटे से चरण को पूरा होते ही अपने आप को कोई परुस्कार अवश्य दे फिर वह कुछ भी हो इससे आपका मन उस प्लान में लगा रहता है .
स्टेप प्लान कैसे बनाये ?
स्टेप प्लान बनाने के लिए इस पेपर और पेन ले फिर अपनी उस बड़ी सी योजना/समस्या/सपने को लिखे इसके बाद उस के बारे में जानकारी खोजे की वह कैसे किया जा सकता है इसके लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते है या फिर उस से जुड़े किसी जानकर व्यक्ति से सलाह ले की आप उसे कैसे कर सकते है |
जानकारी प्राप्त करने के बाद उस बड़े से प्लान को छोटे छोटे टुकड़ो में तोडना सुरु कर से हर हिस्से को छोटे छोटे भागो में बाट दे , आप स्टेप को जितना छोटा रखेंगे उसे कर पाना आप के लिए उतना ही आसान होगा |
फिर इन्हें क्रम से लगा ले , एक बार इन छोटे-छोटे हिस्से में बटे प्लान को देखे की कंही कुछ रह तो नही गया जब सब ठीक लगे तो उस प्रतेक स्टेप के लिए एक समय निर्धारित कर दे की आप को वह स्टेप कितने दिन में पूरा करना है , अगर आप के निर्धारित समय अंतराल में वह चरण पूरा न भि हो तो कोई चिंता का विषय नही है बस उस में लगे रहे जब तक वह पूरा न हो जाये .
यह भी पढ़े :
- घर और दुकान के बहार निम्बू मिर्च लटकाने का रहस्य और वैज्ञानिक कारण Secret of nimbu mirch totka
- बुरी नजर को हटाने के लिए- नींबू मिर्च के अद्भुत टोटके Amazing Lemon Peppers Totke
- विश्वस्तरीय काला जादू और तंत्र-मंत्र , टोटका बचाव और उपाय ! World class black magic and tantra-mantra
चलिए इसे हम एक उदहारण से समझते है :
समस्या –
मुझ पर 10 लाख का कर्ज lone है जो मुझे एक साल में उतारना यानी की जमा करना है !
अब देखा जाये तो यह समस्या कभी बड़ी नजर आती है खास कर उसके लिए जो अभी बिलकुल भी न कमाता हो . अब हम इस बड़ी समस्या से निपटने के लिए एक स्टेप प्लान बनाते है इसी तरह आप हर समस्या/योजना/सपने के लिए स्टेप प्लान बना सकते हो .
जानकारी एकत्रित करे –
पहले यह जानने का प्रयास करे की समस्या का निराकरण कैसे हो सकता है ? यंहा समस्या है लोन चुकाने के लिए पैसे का न होना तो इसे पाजिटिव होकर ऐसे देखा जा सकता है की हमे 1 साल के अंदर 10 लाख रुपये कमाना है | सकारात्मक नजरिया रखने से हमारी सोचने समझने की छमता बढ़ जाती है और हम गलत निर्णय नही लेते है .
तो अब यह जानने का प्रयास करे की आप 10 लाख रुपये 1 साल में कैसे कमा सकते है , इसे पहले छोटे हिसे में तोड़े 1 साल में 365 दिन होते है तो इसका मतलब है आप को रोज मात्र 2740 रुपये कमाने है , अब यह कम से कम उस पहाड़ जितनी बड़ी संख्या नही दिखती है जो हमे सोचने भी नही दे रही थी .
अब यह जानकारी निकाले की आप यह रकम कैसे कमा सकते है क्या आप कंही job कर सकते है ? जो आप को इतनी सैलरी दे सके ! वैसे अगर आप job नही कर सकते जो आप के अन्दर कोई तो हुनर होगा उस से रुपया कमाने का सोचे इसके लिए आप कोई व्यापार भी कर सकते है आप के पास 12 महीने है . यदि कोई हुनर भी नही है तो उसे सीखे आज कल इंटर नेट पर सब कुछ फ्री उपलब्ध है .
माना की आप आप ने सोचा की मुझे कंप्यूटर में कुछ बहुत जानकारी है तो आप निश्चय कर सकते है की मुझे वेबसाइट बना कर रुपये कमाना है , अब वेबसाइट कैसे बनाना है इसे भी छोटे छोटे हिस्सों में तोड़ ले .
1. वेबसाइट बनाना सीखे
- इंटर नेट के बारे में सीखे
- प्रोग्रामिंग भाषा सीखे
- कम्प्यूटर या लैपटॉप की व्यवस्था करे
2. काम चालू करे
- ग्राहक खोजे
- उन्हें उसके फायदे के बारे में बताये
- उनका काम मन लगा कर करके दे , जिससे वह आप के बारे में अन्य लोगो को भी बताये
- मार्केटिंग करे
- कुछ बड़े व्यापारी या कंपनियों को अपना ग्राहक बनाये ( यही लोग साल के अंत में कर्ज जमा करने में आप की मदद करेंगे)
3. लछ्य पूरा होने तक कमाए गए रुपये को बचाए
- बैंक में बचत खाता खोले
- कमाई का बड़ा हिस्सा या कम से कम रोज 2740 रुपये उसमे डाले
4. साल पूरा होते ही अपना 10 लाख का कर्ज जमा करे
- यदि अभी आप की पास पुरे 10 लाख नही हो पाए है तो अपने गाहको से कुछ रुपये एडवांस ले . यदि आप का कार्य बेहतर है तो आप को एडवांस भी तुरंत मिल जायेगा अगर आप के पास 100 ग्राहक भी है तो सब से से अगर केवल 10,000 रुँपये भी एडवांस लिए तो 10 लाख तो यूही हो जायेंगे |
क्या इसमें से कोई भी कार्य आप को बहुत बड़ा लगा ? नही न यही तो खासियत है इस स्टेप प्लान की यह सब कुछ आसन बना देता है यह लेख आप osir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है अब बस मन लगकर आप को इस स्टेप प्लान पर कार्य करने की जरुरत है इसी तरह से आप अपनी हर योजना का स्टेप प्लान बना कर उसेमें सफल पा सकते है |
मै स्वयं पिछले 3 सालो से इसका प्रयोग कर रहा हूँ और इससे मुझे बहुत गजब की परिणाम प्राप्त हुए है अब मुझे कोई भी काम बहुत बड़ा भी नही लगता है |इसका आप भी प्रयोग करे और कोई समस्या हो तो हमे कमेन्ट करके बताये हम उसे सफल करने में आप की मदद अवश्य करेंगे |
हमारा यह लेख पढने के लिए आप का बहुत बहुत धन्यवाद !