Tantrik kaise bane : तांत्रिक कैसे बने? तंत्र मंत्र एक ऐसी व्यवस्था जो हमेशा अपने अंदर रहस्य को छिपा कर रखे हुए हैं तंत्र मंत्र कर बहुत से लोगों का विश्वास होता है परंतु बहुत से ऐसे भी लोग हैं जो इन पर जरा सा भी विश्वास नहीं करते हैं जो लोग तंत्र मंत्र पर विश्वास करते हैं वे लोग इसे पूरी श्रद्धा और समर्पण के साथ मानते हैं
दूसरी तरफ जो लोग तंत्र मंत्र पर विश्वास नहीं करते हैं वे पूरी तरह से इसे एक आडंबर मानते हैं और नकार देते हैं हालांकि तंत्र मंत्र केवल नाम मात्र हैं ना कि कोई वस्तु के रूप में है। तंत्र मंत्र की दुनिया में जो लोग विश्वास करते हैं उनमें से बहुत से लोग तांत्रिक बनने का प्रयास करते हैं।
तांत्रिक बनना आसान नहीं है इसलिए जो लोग यह जानना चाहते हैं कि तांत्रिक कैसे बने तो तांत्रिक बनने के लिए आपको तंत्र मंत्र की दुनिया के नियम और कानून का पालन करना पड़ता है। तंत्र मंत्र की साधना एक जटिल साधना है।तांत्रिक बनना सभी व्यक्तियों के बस की बात नहीं है क्योंकि तंत्र मंत्र की साधना एक काफी जटिल होने के साथ-साथ खतरनाक भी होती है.
इन साधनों में जरा सी गलती होने पर भारी परिणाम झेलने करते हैं साथ ही बहुत ही शालीनता के साथ साधनाओं का निर्वाहन करना पड़ता है। तांत्रिक साधना में व्यक्ति को ऐसी अलौकिक और असीम शक्तियां प्राप्त हो जाती हैं जिनका उपयोग व्यक्ति अपने विवेक के अनुसार करता है इसलिए तांत्रिक बनने के लिए श्रद्धा और धैर्य का होना बहुत जरूरी है।
- 1. तांत्रिक कौन होते हैं ?
- 2. तांत्रिक कैसे बनाएं ? | Tantrik kaise bane
- 2.1. 1. ब्रह्मचारी अपनाएं
- 2.2. 2. मंत्र पर विश्वास जरूरी है
- 2.3. 3. धैर्य रखना जरूरी है
- 2.4. 4. गुरु के सानिध्य में ही सिद्धि करें
- 2.5. 5. तांत्रिक किताब इंद्रजाल पढ़ें
- 2.6. 6. छोटी-छोटी सिद्धियां करें
- 2.7. 7. अपनी सिद्ध के बारे में कभी ना बताएं
- 3. निष्कर्ष
तांत्रिक कौन होते हैं ?
तांत्रिक वह व्यक्ति होते हैं जो मंत्रों को साधना के द्वारा सिद्ध करके दिव्य शक्तियां प्राप्त करते हैं जिनको सिद्ध करने के बाद मानव कल्याण के लिए प्रयोग किया जाता है परंतु बहुत से लोग तांत्रिक बनने के बाद अपनी शक्तियों का दुरुपयोग भी करते हैं।
तांत्रिक लोग मंत्रों के माध्यम से मानव कल्याण का व्रत लेते हैं और अपनी शक्तियों का प्रदर्शन बहुत गुप्त रूप से करते हैं इनके पास मंत्रों के माध्यम से सभी प्रकार के कष्ट दूर करने की ताकत होती है और तांत्रिक जो भी बात कह देते हैं वह सत्य सिद्ध होती है। किस प्रकार से देखा जाए तो तांत्रिक ऐसे व्यक्ति हैं जिनके अंदर मानव कल्याण के लिए शक्तियों का भंडार होता है और समय-समय पर अपना प्रदर्शन करते हैं।
तांत्रिक कैसे बनाएं ? | Tantrik kaise bane
तंत्र मंत्र की दुनिया में भारत जैसे देश का हमेशा विश्व में नाम रहा है यहां पर दुनिया के तमाम देशों के लोग यहां आकर तंत्र मंत्र की साधनाएं करते हैं और तांत्रिक बनते हैं जो दूरदराज जाकर मानव का कल्याण करते हैं ऐसे में tantrik kaise bane तांत्रिक बनने के लिए क्या करना चाहिए ? अगर आप तांत्रिक विद्या ओं के माध्यम से कुछ बनना चाहते हैं तो एक तांत्रिक बनने के लिए कुछ बातों का ध्यान देना आवश्यक हो जाता है। तांत्रिक कैसे बने आइए जानते हैं.
1. ब्रह्मचारी अपनाएं
तंत्र मंत्र की साधना में ब्रम्हचर्य का पालन सबसे महत्वपूर्ण कदम होता है क्योंकि मंत्रों की साधनाएं काफी जटिल होती है जिनको करने के लिए तन मन से एकाग्र होना जरूरी है मंत्रों का जाप करने के लिए यदि आपका मन एकाग्र नहीं है तो साधना असफल हो जाती है.
ऐसे ने तांत्रिक बनने के लिए आपको सांसारिक मोह माया से दूर होना पड़ता है अगर आप सांसारिक मोह माया में पड़ेंगे तो साधना अधूरी रह जाएगी और किसी भी प्रकार का मंत्र सिद्ध नहीं होगा और आप तांत्रिक बनने से बहुत दूर हो जाते हैं.
तांत्रिक किसी भी कार्य को मंत्र को सिद्ध करके ही सफल बना सकते हैं इसलिए मंत्र की सिद्धि करने के लिए मन का एकाग्र होना जरूरी है जो ब्रम्हचर्य का पालन करने से ही प्राप्त हो सकता है अगर आपका मन वासनाओं में लिप्त नहीं होता है तो मंत्र आसानी से सिद्ध कर सकते हैं.
2. मंत्र पर विश्वास जरूरी है
यदि आप tantrik kaise bane के लिए सोच रहे हैं या फिर आप तांत्रिक बनना चाहते हैं तो सबसे बड़ी बात यह है कि आपको मंत्रों पर विश्वास करना पड़ेगा क्योंकि कोई मंत्र 1 दिन में सिद्ध नहीं हो सकता है मंत्रों की साधनाएं काफी लंबे समय तक करनी होती है मंत्र लंबा या छोटा कोई भी हो यदि आप उसे सिद्ध करके तांत्रिक बन रहे हैं तो आपको उस पर पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ लगातार साधना करनी पड़ेगी
किसी भी प्रकार का मंत्र यदि आप सिद्ध कर रहे हैं तो उस पर आपको अटूट विश्वास होना जरूरी है जब आप पूरे विश्वास के साथ मंत्र सिद्ध कर रहे हैं तो निश्चित रूप से एक न एक दिन आप का मंत्र सिद्ध हो जाएगा और जिस देवी देवता या अन्य की आराधना करते हैं वह प्रसन्न होकर आपको शक्तियों से परिपूर्ण करेगा।
यदि आप चाहते हैं कि तांत्रिक कैसे बने तो यह निश्चित है कि सबसे पहले आपको मंत्र पर विश्वास करना ही होगा क्योंकि बहुत से लोग तंत्र मंत्र को एक अंधविश्वास के रूप में ले लेते हैं ऐसे में आपके मन में अगर जरा सा भी भ्रम है तो कभी भी आप तांत्रिक नहीं बन सकते है.
3. धैर्य रखना जरूरी है
तांत्रिक बनने के लिए आपको अपने अंदर अथाह धैर्य रखना पड़ेगा। साधना 1 दिन में सफल नहीं होती इसलिए किसी भी मंत्र की कोई साधना कई साल तक करना पड़ सकता है ऐसे में धैर्य की बहुत ज्यादा आवश्यकता है एक तांत्रिक बनने का मतलब है कि आप सामान्य लोगों से बिल्कुल अलग हो रहे हैं.
जिससे आपको किसी देवी देवता की शक्ति प्राप्त होगी और आपके अंदर वे पारलौकिक शक्तियां मंत्रों को सिद्ध करने के बाद प्राप्त हो जाएंगी जब आप किसी भी प्रकार की शक्तियों को मंत्रों के द्वारा सिद्ध कर लेते हैं तो आपके अंदर त्रिकाल ज्ञान हो जाता है जिससे आप भूत भविष्य वर्तमान सब बता सकते हैं ऐसे में मंत्रों की साधनाएं बहुत ही धैर्य के साथ करनी पड़ेगी.
4. गुरु के सानिध्य में ही सिद्धि करें
किसी भी प्रकार के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए एक गुरु का होना आवश्यक है ऐसे में यदि आप तांत्रिक बनना चाहते हैं तो आपको एक अच्छे गुरु की आवश्यकता होगी और उसके सानिध्य में ही तंत्र मंत्र की विद्या सीखने का प्रयास करें
यदि आप एक अच्छे गुरु के सानिध्य में कोई भी तंत्र विद्या की साधना करते हैं तो आपको किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं होगा और सिद्धियां प्राप्त करने में आसानी होगी। अगर आप तांत्रिक बनने के लिए गुरु की तलाश में है तो इसके लिए हमारे देश में कुछ ऐसे पवित्र मंदिर हैं जहां पर तंत्र मंत्र की साधना ही होती है जैसे कामाख्या मंदिर असम।
असम में कामाख्या मंदिर पर आपको लाखों लोग तंत्र विद्याओं की सिद्धि करते हुए प्राप्त होंगे इनमें से आप किसी को एक अच्छा गुरु मानकर उसके सानिध्य में तांत्रिक साधनाएं करें जिससे आप किसी भी प्रकार की गलती के विषय में जानकारी मिलती रहेगी आपकी तांत्रिक साधना में किस प्रकार की कमी है आप सही दिशा में कार्य कर रहे हैं या गलत दिशा में जा रहे हैं ऐसे में एक गुरु आपको इनसे सावधान करता रहेगा और आपकी साधना बिना बाधा के पूर्ण हो जाएगी।
5. तांत्रिक किताब इंद्रजाल पढ़ें
तांत्रिक कैसे बने इसके लिए आपको इंद्रजाल नामक पुस्तक एक बेहतर मार्गदर्शक का कार्य करेगी इस किताब में तंत्र साधना की सभी क्रियाकलापों को तौर-तरीकों को बखूबी बताया गया है महा इंद्रजाल किताब तांत्रिक साधना ओं की एक बहुत ही पुरानी और जानी-मानी पुस्तक है इस पुस्तक को पढ़कर आप तंत्र विद्या के कई रहस्य के विषय में जान जाएंगे इस पुस्तक में तंत्र विद्या के सभी प्रकार की बातों का समावेश है।
इंद्रजाल महा किताब में मारण, उच्चारण, स्थंभन, विद्वेषण सहित कई विद्याओ के बारे में विधि-विधान विधि-विधान पूर्वक विस्तार से लिखा गया है जो आपको एक तांत्रिक बनने में सहायक होती है।
6. छोटी-छोटी सिद्धियां करें
यदि आप चाहते हैं कि तांत्रिक कैसे बने तो आपको तांत्रिक बनने के लिए गुरु के सानिध्य में छोटी-छोटी सिद्धियां पहले करनी होती हैं छोटी-छोटी सिद्धियां 21 या 41 दिनों तक की होती हैं।
इन छोटी सिद्धियों को यदि आप सिद्ध करने में सफल हो जाते हैं तो बड़ी तंत्र विद्या सीखने में आसानी होगी इसलिए सबसे पहले छोटी सिद्धियों को करें जो आपको आसानी से हासिल हो जाएंगी और यह छोटी सिद्धियां आपके बड़े-बड़े कार्य कर देती है
7. अपनी सिद्ध के बारे में कभी ना बताएं
यदि आप एक तांत्रिक बनना चाहते हैं तो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप अपनी सिद्धियों के विषय में किसी से ना बताएं क्योंकि सिद्धियां सिद्ध हो जाने के बाद वचनबद्ध कर देती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की सिद्धि करने से पहले और सिद्ध हो जाने के बाद किसी भी सामान्य व्यक्ति से कुछ भी बताने की आवश्यकता नहीं होती है। इस जगह पर आपका मन बहुत बड़ा होना चाहिए क्योंकि सिद्धियों का रहस्य बताने से आपके लिए खतरा हो सकता है।
निष्कर्ष
तांत्रिक कैसे बने इस विषय में हम अपने आर्टिकल में कई सारी महत्वपूर्ण बातों का वर्णन कर चुके हैं और एक तांत्रिक बनना आसान नहीं है इसलिए किसी भी प्रकार की सिद्धि करने से पहले उन पर अच्छी तरह से सोच समझ ले। सिद्धियां हमारे हर प्रकार के कार्य को सफल कर सकती हैं ऐसे में मंत्रों पर भी विश्वास होना जरूरी है और श्रद्धा व विश्वास के साथ ही तांत्रिक बने। तांत्रिक साधनाएं सिद्ध हो जाने के बाद हमेशा अपनी शक्तियों का प्रयोग मानव कल्याण के लिए ही करें।