Jadu tona dur karne ke upay : यदि आपको लगता है कि आप पर काला जादू kala jadu या टोना टोटका tona-totka किया गया है तो आप इसके उपाय Upay करके इनसे बचाव कर सकते हैं हमने इससे पहले काला जादू के बारे में आप लोगों को काफी जानकारी दी है, एवं इसके लक्षण क्या होते हैं यह भी बताया है.
अब हम आज आपको टोना टोटका से बचाव कि वह सभी उपाय उपाय बताएंगे जिसके माध्यम से आप जल्दी से जल्दी इस नेगेटिव एनर्जी से बाहर आ सकते हैं और सुखद जीवन जी सकते हैं . kaise pata kare ki kisi ne jadu tona kiya hai
symptoms of kiya karaya यदि कोई व्यक्ति टोना टोटका या फिर काले जादू से ग्रसित होता है तो वह आम व्यक्तियों से विपरीत तरह का बिहेव करने लगता है, अक्सर देखा गया है की वह व्यक्ति बीमार रहता है उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता चारों तरफ उसे निराशा नजर आती है, जीवित और स्वस्थ इंसान के चेहरे पर जो चमक होनी चाहिये वह उसके मुख मंडल से गायब सी हो जाती है .
यह भी पढ़े :-
- तंत्र-मंत्र, असली जादू और काले जादू के बारे में जाने Learn about real magic and black magic in hindi
- विश्वस्तरीय काला जादू और तंत्र-मंत्र , टोटका बचाव और उपाय ! World class black magic and tantra-mantra
- बुरी नजर को हटाने के लिए- नींबू मिर्च के अद्भुत टोटके Amazing Lemon Peppers Totke
- काला जादू क्या है A to Z ? काले जादू से बचने के उपाय ! जादू-टोना तंत्र के लक्षण कैसे पहेचाने ? what is black magic and how to do black magic
- क्या असली जादू या काला जादू सच में होता है ? क्या है सच? और क्या है झूठ? Does Real magic or black magic really happen or real? Truth and lies about magic!
तंत्र शास्त्र में काले जादू , टोने टोटके वशीकरण सम्मोहन मारण आदि शब्द भी आते है जो नकारात्मक शक्तियों के परिणामो के घोतक है . यह जिस व्यक्ति पर लागू किया जाता है उसकी मानसिक अवस्था बिगर जाती है और अजीबोगरीब हरकते करने लगता है . तंत्र विद्या में मार और सम्हाल दोनो उपलब्ध है। अर्थात इसमें तांत्रिक क्रियाओं से बचाव हेतु उसका काट भी मौजूद है।
यदि आप यहां बताए गए इन छोटे-छोटे उपायों को करते हैं तो निश्चित रूप से उस व्यक्ति के अंदर काफी बदलाव नजर आने लगेंगे और वह जल्द से जल्द स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेगा हालांकि यह उपाय हमने कुछ किताबों और कुछ इंटरनेट की वेबसाइट से निकाले हैं किंतु यह कार्य करते हैं और लाभप्रद भी हैं और इनका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है .
काला जादू, टोना-टोटके दूर करने के उपाय | Jadu tona dur karne ke upay
1. प्रतिदिन एक सुपारी (साबुत) अर्पण करें गणेश जी को .
2. गोमती चक्र ले लें चार की संख्या में . अब इसे पीड़ित मनुष्य के ऊपर से वार कर फेंक दे चारों दिशाओं में . यह आप बुधवार, जो शुक्ल पक्ष में पड़ता है उस दिन करें .
3. गाय के घी, पीली सरसो, कपूर तथा गुग्गल का धूप बनाकर सूर्यास्त के समय गाय के गोबर से बने उपलों की सहायता से जलाएं। यह धुनी 21 दिनों तक घर में दे । यह घर से नकारात्मक शक्तियों को दूर करने में रामबाण ईलाज है .
4. प्रतिदिन पूरे घर में गौमूत्र का छिड़काव करें .
5. आपको लगता है कि आपके घर में किसी ने कुछ तंत्र कर रखा है तो जावित्री, गायत्री और केसर लाकर उसे कूटकर मिला लें। इसके बाद उसमें उचित मात्रा में गुग्गल मिला लें। अब इस मिश्रण को धूप प्रतिदिन शाम को दें। ऐसे 21 दिन तक करेंगे तो तांत्रिक अभिकर्म हट जाएगा।
6. हर रोज किसी दरिद्र नारायण को एक कटोरी भर कर अन्न का दान करें .
7. लहसुन का रस और हींग मिला ले . अब इसे सुंघा दें पीड़ित को .
8. जड़ ले लें काले धतूरे की . किसी भी रविवार के दिन उसका ताबीज बनाकर पहना दे पीड़ित व्यक्ति को .
9. गोरोचन और तगर को एक नए लाल रंग के कपड़े में बांधकर रख दे अपने पूजा स्थान में .
10.पौधा लगाएं तुलसी का अपने घर में .
11.पाँच बूंद शहद की मिला ले गाय के कच्चे दूध(आधा लीटर) में संध्या के वक्त . अब इसका छिड़काव करे घर के प्रत्येक स्थान पर . मुख्य द्वार तक पहुंच कर बाकी सारा दूध को वहीं पर गिरा दें .
12.प्रतिदिन पीड़ित व्यक्ति को पाठ करना चाहिए हनुमान चालीसा का . इसके साथ ही साथ गायत्री मंत्र का ११ बार जप करना चाहिये .
13.कोयला सवा किलो को एक किलोग्राम साबुत उड़द के साथ मिलाकर काले रंग के सवा मीटर कपड़े में बांध लें . अब इसे पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से वार कर जल में प्रवाहित कर दें .
यह भी पढ़े :-
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
- जादू सीखे कैलकुलेटर और कंप्यूटर से भी तेज लगाये गणित – बनाये दिमाग को सुपर फ़ास्ट Fast Math Calculation technique
- बकेट लिस्ट क्या है कैसे बनाये bucket list ? जाने रोमांचक और सपनों से भरी जिंदगी कैसे जिये ! What is a bucket list and how to make it in hindi
किया कराया हटाने का उपाय /किया कराया जादू टोना उपाय . kiya karaya ke upay in hindi
1. एक चांदी की कटोरी में लौंग और कपूर एक साथ डालकर पूजा स्थान में जला दें प्रतिदिन रात को सोने से पहले .
2. पौधा धतूरे का जड़ सहित उखाड़ लें पुष्य नक्षत्र में . अब इसे जमीन में इस कुछ इस तरह दबा दें कि पूरा पौधा जमीन के अंदर चला जाए और उपर रह जाए केवल जड़ वाला भाग . इस टोटके को अपनाने से घर में सुख शांति का अनुभव होता है .
3. शनिवार या मंगलवार के दिन पाठ करें बजरंग बाण का .
4. सदा हनुमान जी का ध्यान करें व सुंदरकांड का पाठ करें शनि मंगल के दिन .
5. शनि तथा मंगलवार के दिन श्रंगार करें हनुमान जी का और उन्हें चोला चढ़ाएं .
6. तिदिन पवित्र होकर सुबह शाम दो-दो अगरबत्ती महाकाली के लिए जलाएं और उनसे अपने शरीर और घर की रक्षा के लिए प्रार्थना करें .
7. अपने घर के मंदिर में सात पत्ते रखे अशोक वृक्ष के . उनकी पूजा करें और सूख जाने पर इन पत्तों के स्थान पर नए पत्तों को स्थान दें तथा पुराने पत्तों को रख दें . (आप यह पोस्ट OSir.in पर पढ़ रहे है)
8. घर में हनुमान चालीसा की चमत्कारी चौपाइयो का सुबह और शाम पीड़ित के सामने पाठ करे ।
9. नियमित रूप से अपने घर में गौ मूत्र और गंगा जल छिड़कैं।
10. घर के बगीचे में आक तथा तुलसी का पौधा लगाएं।
11. नित्य गणेश जी को एक साबुत सुपारी अर्पित करें तथा गरीब को कटोरी भर अन्न दान करें।
12. रविवार के दिन काले धतूरे की जड़ ले और उसका ताबीज बनाकर पीड़ित व्यक्ति को पहनाये .
13. लहसून के रस में हींग मिलाकर पीड़ित को सुंघा दें।
- छू मंतर गली – जादुई सामान यंहा से खरीदे सबसे सही रेट पर ! Buy magical stuff from here at the most accurate rate in India
- P1 (फुल गाइड) कोई भी दुकान / शॉप कैसे खोले / स्टार्ट करे ? How to start a Shop in hindi ?
- एक्टिव और पैसिव इनकम (कमाई) क्या है ? अमीर होना है तो यह जरुर जाने ! What is Active and Passive Income ?
14. पीड़ित व्यक्ति को नारायण कवच का पाठ कराये .
वशीकरण तोड़ने का उपाय vashikaran ka tod
- इसके लिए शनिवार के दिन लौबान, गंधक, राई तथा काली मिर्च लेकर हनुमानजी के ऊपर से 7 बार उसारकर पीड़ित व्यक्ति की जेब में कुछ दिन रखें। बाद में घर से बाहर ले जाकर गाय के कंडे (उपले) पर जला दें।
- इसके लिए सबसे अच्छा उपाय है कि सफेद आंकडे का पौधा घर में लगाएं तथा इस पौधे की जड़ को गले में बांध लें। इस उपाय से तुंरत राहत मिलेगी।
- एक नींबू लेकर पीड़ित व्यक्ति पर से 21 बार उतार कर किसी चौराहे पर रख आएं। इस दौरान पीछे पलटकर न देखें।
जल्द ही हम इस वेबसाइट पर वशीकरण पर विस्त्रत जानकारी दूंगा .
नोट :-
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है किन्तु आप तक वह जानकारी पहुचाना है जो मैजिक या पेरानोर्मल (परालोकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !