business aur startup entrepreneurs ke liye best hindi Bollywood movie list वैसे तो फिल्मे टाइम पास करने का अच्छा जरिया है पर कुछ फिल्मे हमे बहुत कुछ सिखा देती है , कहते है फिल्मे समाज का आइना होती है |
पर कभी कभी फिल्म खुद को भी आइना दिखा देती है , यदि आप कोई स्टार्टअप business करने जा रहे है या पहले से ही बिजनेस फील्ड में है और अभी तक आप ने ये फिल्मे नहीं देखी है तो आप जितना जल्दी हो सके इन फिल्मो को अवश्य देख लेना चाहिये इससे आप की क्रिएटिविटी को नयी उड़ान मिलेगी और मन में नया उत्साह भी जगेगा .
- 1. 1) Corporate (Madhur Bhandarkar, 2006)
- 2. 2) Guru (Mani Ratnam, 2007)
- 3. 3) Rocket Singh: Salesman Of The Year (Shimit Amin, 2009)
- 4. 4) Band Baaja Baraat (Maneesh Sharma, 2010)
- 5. 5) Badmaash Company (Parmeet Sethi, 2010)
- 6. 6) Bazaar ( 2018 )
- 7. 7) TVF Pitchers (2015)
- 8. 8) Sonali Cable (2014)
- 9. 9) 3 Idiots (2009)
1) Corporate (Madhur Bhandarkar, 2006)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेयह फिल्म कारपोरेट इंडस्ट्री को बहुत नजदीक से दर्शाती है एवं बड़े व्यापारी की कार्यशैली को प्रदर्शित करती है, कैसे बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग फाइट करती हैं साथ में इसमें कार्य कुशल एंप्लाइज की मुसीबतों से निपटने की क्षमता को प्रदर्शित करती है या पूरी फिल्म एक बड़ी कंपनी पर आधारित है .
2) Guru (Mani Ratnam, 2007)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेगुरु अभिषेक बच्चन की सबसे ज्यादा पसंद की गई फिल्मों में से एक है यह फिल्म भारतीय व्यापार जगत के रोल मॉडल एवं रिलायंस अंपायर के फाउंडर धीरूभाई अंबानी पर आधारित है किंतु इसको बनाने वालों ने या कहीं पर भी क्लेम नहीं किया है की यह कहानी धीरूभाई अंबानी पर आधारित है परंतु इसे देखने वाले तुरंत जान जाते हैं की इसे उन्हीं की बायोग्राफी पर बनाया गया है|
यह भी पढ़े :-
- क्यों और कैसे एक गरीब करोड़ों का बिजनेस खड़ा कर लेता है , लेकिन अमीर आदमी नहीं ? Why and how poor make billion dollar business but rich man not ?
- आसानी से असली सफलता कैसे पाये ? सफलता किसे कहते है ? How to Succeed in life ? What is True Success ?
- एक्टिव और पैसिव इनकम (कमाई) क्या है ? अमीर होना है तो यह जरुर जाने ! What is Active and Passive Income ?
- बुरी नजर को हटाने के लिए- नींबू मिर्च के अद्भुत टोटके Amazing Lemon Peppers Totke
वैसे नए entrepreneurs जो अभी बिजनेस के शुरुआती दौर में है या बिजनेस स्टार्ट करने वाले हैं उन्हें यह फिल्म अवस्य देखनी चाहिये , यह फिल्म सिखाती है कि यदि इरादा मजबूत हो तो मंजिल आसानी से मिल सकती है और बड़ी उपलब्धि के लिए बड़ी कुर्बानियां भी देनी पड़ती है.
3) Rocket Singh: Salesman Of The Year (Shimit Amin, 2009)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेकहते हैं जिसे बेचने की कला आ जाए वह बहुत ही आसानी से व्यापार जगत का बादशाह बन सकता है ,यह कहानी भी एक ऐसे ही सेल्समैन पर है जो नौकरी करते हुए अपने व्यापार को स्टार्ट करता है और उसे उस मुकाम तक ले जाता है जहां पर उनके खुद के बॉस को भी उसके सामने झुकना पड़ता है ,
पैसे की कमी, सपोर्ट की कमी इन सब के बावजूद भी रॉकेट सिंह अपनी खुद की कंपनी बनाता है और फिर क्या होता है आप लोग पूरी देख कर खुद ही जान जाएंगे .
4) Band Baaja Baraat (Maneesh Sharma, 2010)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेइंडियन ड्रामा, रोमांस,कॉमेडी और बिजनेस आइडिया के आस पास घूमने वाली या स्टोरी बहुत ही मजेदार है| साथ में बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है इस कहानी में, श्रुति जो कि कुछ बहुत बड़ा करना चाहती थी और बिट्टू जो की बस अपनी जिंदगी को मजे के साथ जीना चाहता था मिलकर एक वेडिंग प्लानर कंपनी डालते हैं,
इस फिल्म के माध्यम से कोई आइडिया को सोचने से लेकर उसे इंप्लीमेंट करने तक और साथ में बीच में आने वाली प्रॉब्लम स्कोर मैनेज करना सिखाया है , साथ में business पाट्नर के साथ आने वाली समस्याओ को भी बखूबी दर्शाया गया है .
5) Badmaash Company (Parmeet Sethi, 2010)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेशाहिद कपूर की यह फिल्म अनोखे बिजनेस आईडियाज को सोचने से लेकर इंप्लीमेंट करने तक के सफर को दर्शाती है , दर्शल किसी नियम के लूप होल से एक पूरा का पूरा नया बिजनेस बनाकर Tons of Money कैसे कमा सकते हैं, इसका तरीका दिखाया गया है हालांकि इसमें उन्हें illegal अवैध रूप से किया गया है, साथ में सफलता के नशे में चूर होने के बाद कैसे कोई असफलता के गड्ढे में कैसे गिरता है और पैसे के लिए रिश्तो को तोड़ना कितना भारी पड़ सकता है यह इस फिल्म में बखूबी दर्शाया गया है इसमें इंपोर्ट एक्सपोर्ट बिजनेस, बैंकिंग फ्राड और स्टॉक मार्केट मैनूप्लेट के बारे में दिखाया गया है .
यह भी पढ़े :-
- Yog कब,कहाँ और कैसे करे ? प्रतेक योगी के लिए आवश्यक जानकारी एवं सावधानियां ! When, where and how to do Yog?
- आईएफएससी कोड किसे कहते है ? I.F.S.C. का Full Form क्या है ? किसी भी Bank का IFSC कोड कैसे जाने ? What is IFSC code? full form of I.F.S.C. code? How to know IFSC code of any bank ?
- घर और दुकान के बहार निम्बू मिर्च लटकाने का रहस्य और वैज्ञानिक कारण Secret of nimbu mirch totka
6) Bazaar ( 2018 )
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेयह पूरी की पूरी फिल्म शेयर मार्केट के आसपास घूमती नजर आती है की शेयर मार्केट में कैसे फ्रॉड और स्कैम होते हैं और कैसे कोई शेयर को मैनूप्लेट करके उसकी कीमत को घटाया और बढ़ाया जाता है |
यह कहानी एक शेयर मार्केट ब्रोकर जोकि बहुत अमीर होना चाहता था पर आधारित है जो लोग शेयर मार्केट में अभी नये है या फिर स्टॉक ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं उन्हें या फिल्म बहुत ही ज्यादा पसंद आएगी इसमें एक शेयर मार्केट का सुपर मंत्रा बताया गया है की “शेयर मार्केट से रुपए कमाने से ज्यादा अपने रुपए को बचाकर रखने में होशियारी है”
7) TVF Pitchers (2015)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेयह TVF चैनल के द्वारा बनाई गई एक यूट्यूब वेब सीरीज है जोकि आज के टाइम के स्टार्टअप लाइफ को दिखाती है कि कैसे आईडिया आने के बाद इन्वेस्टर को जाकर समझाना पड़ता है और एक नई कंपनी बनाने के लिए कौन सी समस्याओं के साथ जूझना पड़ता है |
यदि अभी आप सोच रहे हैं कि आप अपने बिजनेस आइडिया को इन्वेस्टर को दिखाएंगे और आपको बहुत ही आसानी से फंडिंग मिल जाएगी आसानी से और आप job छोड़ कर एक व्यापारी बन तो आपको यह वेब सीरीज देखने की जरूरत है कि इन्वेस्टर आइडिया को किस तरीके से वल्युवेट करते है .
8) Sonali Cable (2014)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेइस फिल्म की कहानी सोनाली नाम की लड़की के आसपास घूमती है जिसमें वह अपने केबल बिजनेस को बचाने के लिए किन किन-किन चीजों से कंप्रोमाइज करना पड़ता है और वह अपने केबल बिजनेस को बचाने के लिए क्या क्या करती है फिल्म बिजनेस और रोमांस का एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन है जो देखने वालों का दिल जीत लेती है .
यह भी पढ़े :-
- क्या असली जादू या काला जादू सच में होता है ? क्या है सच? और क्या है झूठ? Does Real magic or black magic really happen or real? Truth and lies about magic!
- (P2) रुपये नहीं है ? बिजनेस करना है ? ये 10 बिजनेस आइडिया ट्राई करे ! 10 Offline Business Idea Start with NO Money .
- आसानी से घर बैठे बच्चो और बड़ो को बिल्कुल मुफ्त अंग्रेजी सिखाने वाली वेबसाइट और एप्लीकेशन , Easy to learn free English teaching Websites and Applications
9) 3 Idiots (2009)
ट्रेलर IMDB फिल्म देखेयह फिल्म तीन इंजीनियरिंग कॉलेज स्टूडेंट्स पर है, जोकि आज की एजुकेशन पद्धति की समस्याओं को प्रदर्शित करती है यह फिल्म कॉमेडी, इंस्पिरेशन, इमोशन और लव का एक बेहतरीन कॉन्बिनेशन है साथ में इसमें यह दिखाया गया है की शिक्षा डिग्री से ज्यादा महत्वपूर्ण है आमिर खान के अभिनय ने इस फिल्म की कहानी में जान डाल दी है |
इस फिल्म ने अपने रिलीज होते होने के समय बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे हालांकि इस फिल्म में बिजनेस की तो कोई बात नहीं की गई है किंतु हमें यह सिखाया है कि यदि कोई चीज जो हमारे मन की हो तब उसमें बेहतर से बेहतर कर सकते हैं जबकि यदि बिना मन के कोई कार्य करना पड़े तो वह कितना कठिन हो जाता है जो कि हर एक entrepreneurs जानना अत्यंत आवश्यक है .
यह भी पढ़े :-
- प्रोग्रामर किसे कहते है ? सोफ्टवेयर इंजीनियर / प्रोग्रामर क्यों बने ? Why to Become a Software Engineer or Programmer ?
- एक्टिव और पैसिव इनकम (कमाई) क्या है ? अमीर होना है तो यह जरुर जाने ! What is Active and Passive Income ?
- विचार क्या है और विचारो की ताकत को जानने के लिए जरुर पढ़े ! Power of Thought in Hindi !
दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई या जानकारी कैसी लगी हमें नीचे कमेंट करके अवश्य बताएं और इसे अपने उन दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो कोई बिजनेस कर रहे हैं या करने का सोच रहे हैं क्योंकि यह फिल्में उसे करने के लिए बहुत ही मददगार साबित होंगी पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !