त्रिपुर सुंदरी की साधना कैसे करे? Tripura sundari sadhana benefits and book in hindi

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Tripura sundari sadhana kaise kare ? वेद पुराण इत्यादि में बहुत सारी कथाएं एवं बहुत सारी घटनाएं अंकित की गई हैं उन सभी घटनाओं में बहुत सारी देवियों एवं बहुत सारी सुंदरियों के विषय में बताया गया है उन्हें बहुत सारे तंत्र-मंत्र के विषय में भी बताया गया है |

tripura sundari sadhana kya hai bala tripura sundari mantra sadhana त्रिपुर सुंदरी साधना के लाभ त्रिपुर सुंदरी साधना कैसे करें

परंतु उन्हीं में से एक माता त्रिपुर सुंदरी की उत्पत्ति के रहस्य के विषय में भी जानकारी दी गई है एक वेद के मुताबिक सती वियोग के बाद भगवान शिव सदैव अपने ध्यान में मग्न रहते थे उसी दौरान उन्होंने अपने समस्त कर्मों को छोड़कर अपने ध्यान को ही अपना सबकुछ मान लिया था |

उनकी इस स्थिति के कारण पूरा ब्रह्मांड समस्या से जोध रहा था क्योंकि तीनों लोगों का संचालन ठप हो गया था अब ऐसे में समस्या यह है कि अब क्या किया जाए तो उस समय माता त्रिपुर सुंदरी ने तीनों ब्रह्मांड को बचाने का कार्य किया था ।

त्रिपुर सुंदरी की साधना के लाभ क्या क्या हैं ? Benefits of worshiping Tripura Sundari

त्रिपुर सुंदरी की साधना यदि आप सच्चे दिल से करते हैं तो आपको बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं और लाखों में कुछ लाभ ऐसे होते हैं जो शायद हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं परंतु यह सब जाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि त्रिपुर सुंदरी की महाविद्या कौन-कौन से हैं | वह महाविद्या कुछ इस प्रकार है महा त्रिपुर सुंदरी ललिता , लीलावती , लीलामती , ललितंबिका, लीलेसी, लीलेश्वरी , ललितागौरी ,राजराजेश्वरी भी है ।

fairy wand परी pari jadu magic

यदि संभव त्रिपुर सुंदरी की साधना करते हैं तो उनके आशीर्वाद से हमें बहुत सारे लाभ प्राप्त होते हैं हमारे जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं आती है और जो भी समस्याएं हैं वह भी समाप्त हो जाती हैं इसलिए महत्वपूर्ण सुंदरी की साधना आवश्यक है ।

पौराणिक सुन्दरी का नाम क्या है ? Mythological beauty name

वेदों और पुराणों में बहुत सारी घटनाएं एवं बहुत सारी सुंदरियों आदि के नाम मिलते हैं परंतु उनमें से एक बेहद महत्वपूर्ण नाम जो मिलता है वह है पौराणिक सुंदरी का पौराणिक सुंदरी से तात्पर्य सुंदरी से है जिसमें तीनों लोगों का निर्वहन किया है |

जब तीनों लोग पूरी तरह से समस्या से जूझ रहे थे जब भगवान शिव ने सब कुछ छोड़ छाड़ कर सिर्फ योग में ही मन लगा दिया था तब इस पौराणिक सुंदरी ने इस समस्या का समाधान ढूंढा था |

इसलिए उसे आज तक वेदों पुराणों एवं पौराणिक कथाओं में याद किया जाता है इस सुंदरी को पौराणिक सुंदरी के नाम से जाना जाता है ।

pari angel ladki jadu danger

महाकाली जजीरा मंत्र एक ऐसा मंत्र है जिसके माध्यम से हम मां काली को प्रसन्न कर सकते हैं और किसी भी प्रकार का कोई भी वरदान प्राप्त कर सकते हैं इसलिए महाकाली को प्रसन्न करने के लिए आपको इस महाकाली जजीरा मंत्र का उच्चारण समय-समय पर करते रहना चाहिए |

यदि आप बहुत अधिक परेशान है तो आपको चाहिए की महाकाली जजीरा मंत्र को लगातार 21 दिनों तक दिन में दो से तीन बार उच्चारण करें आप जितना अधिक इस मंत्र का जप करेंगे उतना अधिक आप अपने जीवन में तरक्की करेंगे और आपके समस्त समस्याओं का समाधान होता ही जाएगा |

मां काली सभी को समान समझते हैं और सभी का ख्याल रखती हैं । इसलिए आपको किसी प्रकार की कोई चिंता करने की आवश्यकता नहीं है और आपको कुछ करना है तो बस मां काली को खुश करना है उसके लिए आपको महाकाली जजीरा मंत्र का उच्चारण समय-समय पर करते रहना है ।

-: चेतावनी disclaimer :-

सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |

हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू)  या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !  

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment