पत्नी अगर पति की बात ना माने तो क्या करें : 4 आसान उपाय | पत्नी कोई बात क्यों नही मानती है ?

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

पत्नी अगर पति की बात ना माने तो क्या करें Patni agar pati ki baat na mane to kya kare : आज का यह पोस्ट बहुत ही आवश्यक है,क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताने वाले हैं कि, अगर आपकी बीवी आपकी बात नहीं मानती है, तो ऐसी अवस्था में आपको क्या करना चाहिए.एक पति को तब बहुत ही दुख होता है, जब उसकी धर्मपत्नी उसकी बातों को नजरअंदाज करती है और उसकी बातों को नहीं मानती है. patni se baat kaise manaye ? patni baat kyu nhi manti hai ? patni wife kuch sunti nahi hai kya kare ? 

ऐसे में पति दिल ही दिल heart में काफी दुखी होने लगता है और उसे यह समझ में ही नहीं आता है कि, उसे क्या करना चाहिए और वह हमेशा always इसी बात को लेकर परेशान रहता है कि, आखिर मेरी पत्नी wife मेरी बात क्यों नहीं मानती है और मेरी बातों को नजरअंदाज क्यों करती है और मैं ऐसा क्या करूं कि वह मेरी बातों को मानने लगे.

पत्नी अगर पति की बात ना माने तो क्या करें पत्नी परेशान करे तो क्या करे, पति बात न माने तो क्या करे, अगर कोई बात ना माने तो क्या करना चाहिए, पत्नी उत्पीड़न की शिकायत, अगर पति पत्नी की बात ना माने तो क्या करना चाहिए, वह क्या है जो पति अपनी पत्नी को देता है लेकिन पत्नी अपने पति को नहीं देती है, पति बात नहीं सुनता है, पति-पत्नी के रिश्ते की समस्याओं, कैसे अहंकारी पत्नी से निपटने के लिए, पत्नी उत्पीड़न की शिकायत, पति मारपीट करे तो क्या करे, पत्नी का पति पर अत्याचार, पति के लिए कानून, पत्नी से छुटकारा कैसे पाये, पत्नी को कैसे कंट्रोल करें, चरित्रहीन पत्नी से तलाक, पत्नी से तलाक कैसे ले, पत्नी से तलाक लेने के उपाय, पत्नी परेशान करे तो क्या करे, चरित्रहीन पत्नी से छुटकारा, पत्नी से मारपीट की धारा, चरित्रहीन पत्नी को कैसे सुधारें, patni pareshan kareto kya kare , pati baat na mane to kya kare , agar patni aapse baat na kare to kya kare , patni baat nahi kar rahi to kya kare , wife aapse naraz hai to kya kare , wife se ladaiho gyi to kya karen ,

अगर देखा जाए,तो एक अच्छी पत्नी wife वही होती है, जो अपने पति की हर आज्ञा का पालन करती है, परंतु कई पत्नी ऐसी होती है, जो काफी गुस्से वाली होती है और जब उन्हें गुस्सा आ जाता है, तो वह अपने पति की बात भी नहीं मानती हैं.

हालांकि उन्हें यह नहीं पता होता है कि, ऐसा करके वह अपने पति husband को कितना दुख पहुंचा रही हैं, तो इस प्रकार अगर आपकी पत्नी भी आपकी बात नहीं मानती है, तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने वाले हैं, जिसे करके आपकी पत्नी आपकी बात मानने लगेगी, तो चलिए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि जब पत्नी बात ना माने तो क्या करें.

पत्नी अगर पति की बात ना माने तो क्या करें ? | Patni agar Pati ki baat na mane to kya kare?

कई बार कुछ ऐसी परिस्थिति हो जाती है कि, हम बिना कारण जाने ही किसी पर कोई भी इल्जाम लगा देते हैं और ऐसा जब होता है, तब आपकी पत्नी भी किसी ना किसी कारण के कारण आपकी बात नहीं मानती है. इसलिए आपको अपनी पत्नी से यह पूछना चाहिए कि, क्या तुम्हें मेरी कोई बात बुरी लगी है.

तुम मेरी बात क्यों नहीं मानती, ऐसे हमारा घर कैसे चलेगा, अगर तुमको कोई समस्या है तो तुम मुझसे बात कर सकती हो, हम दोनों मिलकर उसका समाधान निकालेंगे. जब आप इस तरीके की बातें अपनी पत्नी से प्यार से करेंगे तो उन्हें भी अच्छा लगेगा.

और अगर उन्हें कोई परेशानी होगी, तो वह आपको अवश्य बताएंगी, साथ ही अगर वह आपसे किसी बात पर नाराज होंगी, तो आपसे वह बात भी शेयर करेंगी.ऐसे में आप उनकी नाराजगी का कारण जान जाएंगे और फिर आपको उनकी नाराजगी को दूर करने के लिए जो भी उपाय करना हो, आप उसे कर पाएंगे.

पत्नी से अपनी बात मनवाने के लिए आप उसकी बात माने 

वह जमाना चला गया, जब महिलाएं सीधी-सादी होती थी. वर्तमान के जमाने की महिलाएं काफी आधुनिक है और वह दिमाग से भी काफी तेज होती है और अगर आप उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश करते हैं तो वह यह बड़ी ही आसानी से समझ जाती है कि आप उन्हें बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसके कारण उन्हें बहुत ज्यादा गुस्सा आने लगता है.

अधिकतर यह देखा गया है कि, पति अपनी धर्मपत्नी की कोई भी बात नहीं मानते हैं और जैसा कि, हमने आपको पहले ही बता दिया है कि, वर्तमान की महिलाएं काफी तेज होती है और वह जैसे को तैसा करने में काफी माहिर होती हैं और इसीलिए हो सकता है कि, आप भी उसकी कोई बात ना मानते हो.

इसीलिए वह आपके साथ भी ऐसा ही करती हो.अगर आप अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं तो आपको भी अपनी बीवी का कहना मानना चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो वह भी आपकी हर बात मानेगी और आपकी किसी बात को ना नहीं कहेंगी.

पत्नी से बात मनवाने के लिए अपनी गलती को स्वीकार करें : Admit your mistake

वर्तमान का जमाना आधुनिक जमाना है और इस जमाने में पति हमेशा यही बात सोचते हैं कि, उनकी कही हुई हर बात ही सही होती है,परंतु आपको बता दें कि, यह आवश्यक नहीं है कि, आप जो कहें वही हमेशा सही हो. कई बार ऐसा होता है कि, किसी बात में गलती हमारी ही होती है.

परंतु उसके बावजूद भी हम अपनी धर्म पत्नी को ही गलत ठहराते हैं, जिसकी वजह से हमारी पत्नी को गुस्सा आ जाता है और इस कारण वह भी आपका कहना नहीं मानती है. इसलिए अगर आपसे कोई गलती हो गई है और आपको यह पता है कि, आपकी ही गलती है.

तो आपको बिना शर्म के अपनी पत्नी से माफी मांग लेनी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं, तो वह तुरंत ही आपको माफ कर देंगी, क्योंकि कोई भी पत्नी अधिक दिन तक अपने पति से नाराज नहीं रह सकती. आपके माफी मांगने पर वह आपको माफ कर देंगी और वह फिर आपकी सभी बातों को मानना स्टार्ट कर देंगी.

पत्नी से कोई बात मनवाने के लिए पहले अपनी धर्मपत्नी को समझाएं : Explain to your wife

अगर आपकी वाइफ आपकी बातों को नहीं मानती है, तब आपको गुस्सा नहीं करना है,बल्कि प्यार से अपनी पत्नी को समझाना है.आपको कभी भी गुस्से में अपनी पत्नी से कोई भी बात नहीं करनी चाहिए,क्योंकि गुस्से में आदमी का बनता हुआ काम बिगड़ जाता है और गुस्से में किसी भी समस्या का समाधान नहीं निकलता है.

बल्कि समस्या और भी ज्यादा विकट हो जाती है.इसलिए आपको अपनी पत्नी को प्यार से समझाना चाहिए और उनसे कहना चाहिए कि, घर में लड़ाई झगड़ा ठीक नहीं है. अगर हम दोनों को अपनी जिंदगी अच्छे से चलानी है और हमें एक साथ अच्छे से रहना है, तो हमें एक दूसरे की बात माननी चाहिए.

यह बात आपको अपनी पत्नी से प्यार से कहनी है और उसे समझाने की कोशिश करनी है.अगर आप अपनी पत्नी से ऊपर बताई गई बात प्यार से कहेंगे, तो वह निश्चित ही समझेंगी और वह भी आपको सपोर्ट करेंगी तथा आपका कहना मानने लगेंगी.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment