Namak se shatru ka nash kaise karen ? | नमक से दुश्मन को कैसे बर्बाद करें : दोस्तों जीवन में कहीं ना कहीं कोई ना कोई शत्रु जरूर बन जाता है और वह शत्रु बनकर हमें कहीं ना कहीं नुकसान भी करता है जब हमारे जीवन में कोई शत्रु बन जाता है तो हम उसे छुटकारा भी पाना चाहते हैं बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो हमारे जीवन भर परेशान करते रहते हैं।
हमारे जीवन में कुछ बड़े शत्रु हो जाते हैं तो कुछ छोटे-छोटे शत्रु होते हैं| हमारे जो आसपास के छोटे-छोटे शत्रु बन जाते हैं उनसे छुटकारा पाना जरूरी होता है क्योंकि बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो हमारी उन्नति से जलते हैं जिससे वजह से हमें नुकसान पहुंचाते हैं।
कुछ पैसे दुश्मन बन जाते हैं जो हमारे पीछे हमेशा पड़े रहते हैं वह कहीं ना कहीं हमारा नुकसान करने के बारे में सोचते रहते हैं जिसकी वजह से हमें बहुत परेशानी होती है यदि ऐसा है तो आप चिंता ना करें हम आपको शत्रु विनाशक कुछ उपाय बताएंगे जिनको अपना सकते हैं।
ऐसे शत्रु जिनसे हम छुटकारा पाना चाहते हैं परंतु कोई उपाय समझ में नहीं आता है तो हम उनसे बचने के लिए क्या करें कौन से ऐसे उपाय करें आपको हम अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे। शत्रु से छुटकारा प्राप्त करने के लिए बहुत सारी उपाय हैं जिन्हें अपनाकर आप शत्रुओं को भी अपना मित्र बनाने में सफल हो सकते हैं।
- 1. नमक से शत्रु नाश कैसे करें ? | नमक से दुश्मन को कैसे बर्बाद करें ?
- 1.1. नमक और पान के पत्ते से शत्रु का नाश करें
- 1.2. मंत्र इस प्रकार है :
- 2. शत्रु नाश के अन्य उपाय क्या हैं ?
- 2.1. 1. भोजपत्र और चंदन से शत्रु नाश करें
- 2.2. 2. उड़द की दाल से शत्रु का नाश करें
- 2.3. 3. हनुमान जी जी को सिंदूर चढ़ाकर शत्रु नाश करें
- 2.4. 4. लौंग पर फूंक मारकर शत्रु नाश करें
- 2.5. 5. नृसिंह जी के मंत्र से शत्रु नाश करें
- 2.6. 6. मां काली के मंत्र से शत्रु का नाश करें
- 2.7. 7. उल्टा जूता लटकाकर शत्रु का नाश करें
- 2.8. 8. भैरव मंत्र से शत्रु का नाश करें
- 3. नमक के अन्य टोटके और प्रयोग
- 3.1. 1. वास्तु शास्त्र दोष को मिटाएं
- 3.2. 2. रोगों से मुक्ति पाने के लिए नमक
- 3.3. 3. नमक से मन की बेचैनी मिटाएं
- 3.4. 4. शनि के प्रभाव से बचाए नमक
- 3.5. 5. गृह क्लेश से बचाता है नमक
- 3.6. 6. धन संबंधी samsya मिटाता है नमक
नमक से शत्रु नाश कैसे करें ? | नमक से दुश्मन को कैसे बर्बाद करें ?
दोस्तों जो लोग अपने जीवन में शत्रुओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो उनको बता दूं कि आपके घर में नमक जरूर होगा क्योंकि नमक हर प्राणी की आवश्यकता है इस नमक के माध्यम से हम बहुत से शत्रु को नाश कर सकते हैं आइए हम जानते हैं कि नमक से शत्रु का नाश कैसे करें
नमक और पान के पत्ते से शत्रु का नाश करें
यदि आपके दुश्मन आपको बहुत परेशान करते हैं और उनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप बाजार से नमक और एक पान का पत्ता और थोड़ा सिंदूर ले आइए ।
अब शत्रु से छुटकारा पाने के लिए नमक और 7 पेड़ों की सूखी लकड़ियां लेकर अन्य सामग्री के साथ किसी निर्जन और पवित्र स्थान पर रात्रि के 12:00 बजे जाकर यज्ञ करें।
याद रखें कि यज्ञ करने से पहले आप काला कपड़ा पहने और ऐसी जगह का चयन करें जो एकदम निर्जन और पवित्र हो उस जगह पर काले वस्त्र पहन कर गंगाजल से जगह को पवित्र करें उसके बाद सात लकड़ियों को हवन के रूप में तैयार करें।
इस हवन में पान के पत्ते पर सिंदूर से नाम लिखकर रख ले और नमक हाथ में लेकर शत्रु का नाम लेकर हवन में 108 बार मंत्र पढ़ते हुए अर्पण करें इसके बाद पान के पत्ते को उस हवन कुंड में जला दें।
मंत्र इस प्रकार है :
ॐ ब्रह्मा देवाय नमः
हवन करने के बाद हवन कुंड से पूरी राख को लेकर घर आए और अपने शत्रु के घर के चारों ओर छिड़क दें इस प्रकार से आपका सत्र आपसे दूर हो जाएगा।
शत्रु नाश के अन्य उपाय क्या हैं ?
यदि आपके शब्द को अधिक बेवजह परेशान करते हैं दुश्मन से छुटकारा पाने के लिए नमक के अलावा और कई उपाय जो इस प्रकार है।
1. भोजपत्र और चंदन से शत्रु नाश करें
अगर आपके दुश्मन आपको बेवजह परेशान करते हैं तो उनसे छुटकारा पाने के लिए भोजपत्र पर लाल चंदन से उनका नाम लिखकर शहद की डिब्बी में भिगोकर रख दे इससे शत्रु अपने आप में शांत हो जाएगा।
2. उड़द की दाल से शत्रु का नाश करें
अपने सपनों से छुटकारा पाने के लिए काले उड़द के दाल और चावल के 40 दाने मिलाकर किसी गड्ढे में दबा दें और उसके ऊपर नींबू का रस निचोड़ दें नींबू का रस निचोड़ ते समय सत्र का नाम लेते रहें जिससे शत्रु आपका दूर हो जाएगा।
3. हनुमान जी जी को सिंदूर चढ़ाकर शत्रु नाश करें
यदि आपके दुश्मन आपको बहुत अधिक परेशान कर रखे हैं तो आप उनसे छुटकारा पाने के लिए शनिवार के दिन हनुमान जी के मस्तक पर सिंदूर और मोर पंख रखकर अपने शत्रु का नाम लिखें|
उसके बाद मोर पंख को अपने घर पर ले आएं और सुबह उठकर बिना नहाए किसी बहते हुए जल में प्रवाहित कर दें इससे आपका शत्रु दूर हो जाएगा।
4. लौंग पर फूंक मारकर शत्रु नाश करें
शत्रु से छुटकारा पाने के लिए और उन्हें नाश करने के लिए किसी शनिवार की रात को 7:00 लॉन्ग लेकर उस पर 21बार अपने दुश्मन का नाम लेकर फूंक मार दो। इस टोटके को साथ शनिवार करना जरूरी है इस प्रकार से आपका शत्रु आपके वश में हो जाएगा।
5. नृसिंह जी के मंत्र से शत्रु नाश करें
अपने शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए सूर्योदय से पहले भगवान नृसिंह जी के मंत्र को 108 बार किसी निर्जन और एकांत स्थान पर जप करें। प्रतिदिन इस मंत्र का जाप करने से शत्रु निष्फल हो जाता है।
‘नृसिंहाय विद्यहे,वज्र नखाय धीमही तन्नो नृसिंह प्रचोदयात्’
- काली माता के व्रत कैसे रखे? kali mata ka vrat kis din hota hai ?
- आसानी से असली सफलता कैसे पाये ? सफलता किसे कहते है ? How to Succeed in life ? What is True Success ?
6. मां काली के मंत्र से शत्रु का नाश करें
यदि आपके शत्रु आपको बहुत परेशान करते हो और उन्हें तबाह करना चाहते हैं तो रविवार की रात को दक्षिण की ओर मुंह करके काले रंग के वस्त्र के ऊपर मां काली का चित्र लगाकर पूजा करें और नींबू के रस में सिंदूर मिलाकर दुश्मन का नाम लिखें|
इसके बाद रुद्राक्ष की माला से 11 बार मंत्र जाप करके सत्र का नाश करें
‘क्रीं क्रीं शत्रु नाशिनी क्रीं क्रीं फट’
मंत्र जाप पूरा होने के बाद नींबू के रस को उड़द की दाल पर चढ़ाकर काली मां से प्रार्थना करें और कार्य पूरा होने के बाद से किसी गड्ढे में दबा दें
7. उल्टा जूता लटकाकर शत्रु का नाश करें
अगर अपने दुश्मन को मत देना चाहते हैं तो उसके लिए आप अपने घर में किसी कोने पर उल्टा जूता लटका दें और उसके तलवे पर शत्रु का नाम लिख दे|
इसके बाद आपका सत्र हमेशा के लिए दूर हो जाएगा। इस टोटके को 3 दिन लगातार करें तीसरे दिन बाद जूता घर के बाहर कहीं फेंक दे
8. भैरव मंत्र से शत्रु का नाश करें
शत्रु के नाश के लिए भैरव मंत्र भी बहुत ही कारगर है इसके लिए भैरव अष्टमी के दिन एक कागज पर भैरव मंत्र लिखकर जाप करें और शत्रु का नाम लिख दें मंत्र जाप करने के बाद इस कागज को शहद की शीशी में डुबोकर ढक्कन बंद कर दें जिससे आपका शत्रु आपसे दूर हो जाएगा
‘ओम क्षौं क्षौं भैरवाय स्वाहा!’
- कांच के बर्तन का टूटना शुभ होता है या अशुभ जाने सच्चाई glass kanch ka tutna kaisa hota hai ?
- टोना टोटका काला-जादू और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय How to Successfully remove black magic in hindi
नमक के अन्य टोटके और प्रयोग
नमक से सत्र विनाश हम कर सकते हैं तथा इसके अलावा भी नमक के कई प्रकार के ऐसे टोटके हैं जिनके माध्यम से हम अपने जीवन में कई प्रकार के संकटों को दूर कर सकते हैं आइए जानते हैं कि नमक के अन्य टोटके क्या क्या है |
1. वास्तु शास्त्र दोष को मिटाएं
अक्सर लोग वास्तुशास्त्र के दोष को नहीं जानते हैं जबकि हमारे घर में बहुत से वास्तु शास्त्र के दोष उत्पन्न रहते हैं उन्हें मिटाने के लिए आप अपने घर में एक कांच की कटोरी में नमक लेकर बाथरूम और टॉयलेट में रख दें इस प्रकार से आपके घर में वास्तु शास्त्र दोष मिट जाता है|
वास्तु शास्त्र दोष मिटाने के लिए घर को बृहस्पतिवार को छोड़कर अन्य दिनों में नमक के पानी से पहुंचा लगाएं इससे भी घर में उपस्थित वास्तु दोष समाप्त हो जाता है।
2. रोगों से मुक्ति पाने के लिए नमक
अगर आपके घर में कोई भी व्यक्ति बहुत दिनों से बीमार बना रहता है स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है तो उसकी स्वास्थ्य की समस्या को समाप्त करने के लिए कांच के बर्तन में नमक रखकर रोगी के सिर के पास रख दें इससे धीरे-धीरे रोगी के स्वास्थ्य में सुधार हो जाएगा |
3. नमक से मन की बेचैनी मिटाएं
अक्सर लोग बहुत उदास अशांत और चिंतित रहते हैं कारण कोई भी हो यदि आप अपने जीवन में बेचैनी महसूस करते हैं तो इसके लिए नमक मिला हुआ जल से प्रतिदिन स्नान करें तथा थोड़ी देर साबुत नमक हाथ में लेकर बैठे इससे मन की बेचैनी शांत हो जाती है।
4. शनि के प्रभाव से बचाए नमक
घर में बनने वाले भोजन में यदि नमक की कमी लगे तो बाहर से काला नमक व काली मिर्च का प्रयोग करें बल्कि जो नमक भोजन में डाला गया है उसका प्रयोग ना करें इससे शनि का प्रभाव कम हो जाता है इसके साथ चंद्रमा और मंगल के दुष्प्रभाव भी समाप्त होती है।
5. गृह क्लेश से बचाता है नमक
यदि घर में आपके हमेशा किसी न किसी प्रकार का ग्रह कलेश बना रहता है तो इसके निवारण के लिए सेंधा या खड़ा नमक अपने शयनकक्ष में रख दें और हर महीने नमक के टुकड़ों को बदलते रहे इससे गृह क्लेश और पति पत्नी के बीच आपसी विवाद मिट जाते हैं।
6. धन संबंधी samsya मिटाता है नमक
यदि घर में धन संबंधी कोई समस्या है तो उसे दूर करने के लिए एक गिलास पानी में नमक मिलाकर घर के किसी कोने में रख दें और लाल रंग का एक बल्ब लगा दें जिससे घर में धन से जुड़ी समस्याएं समाप्त हो जाएंगे।