Tantra vidya kya hai ? दोस्तों वेदों और पुराणों Puranas में तंत्र विद्या Tantrism के विषय में बहुत सारी बातें बताई गई हैं उनमें से कुछ बातें आज हम आपको बताने वाले हैं जिन्हें जानने के उपरांत आप किसी भी तंत्र मंत्र का उपयोग कर पाएँगे |
बहुत से लोगों के मन में यह विचार होता है कि तंत्र मंत्र का उपयोग use of tantra mantra आम आदमी कर सकता है या नहीं उसके लिए किसी सिद्ध पुरुष perfect man का होना या फिर तांत्रिक का होना आवश्यक है , परंतु यह पूर्ण रूप से निर्यातक बात है यदि आप चाहे तो तंत्र मंत्र का उपयोग आप भी कर सकते हैं परंतु उसके लिए कुछ सावधानियां Precautions होनी चाहिए |
हां यदि इन सावधानियों को बरतते हैं और कुछ नियम कानून rule-law भी होते हैं उन सभी को मानकर तंत्र विद्या का उपयोग करते हैं तो आप तंत्र मंत्र कर सकते हैं परंतु तंत्र मंत्र का उपयोग करने के लिए आपको स्वयं को बहुत अधिक मजबूत बनाना होगा |
क्योंकि तंत्र मंत्र का उपयोग करते समय आप को कठोर तपस्या severe penance करने पड़ सकते हैं एवं कई दिनों तक भूखे प्यासे भी रहना पड़ सकता है क्योंकि तंत्र मंत्र सीखना कोई बच्चों का खेल नहीं है तंत्र मंत्र सीखने के लिए लोग सालों साल मेहनत करते हैं |
इसलिए आपको अपने आप को बेहतर बनाना होगा यदि आप स्वयं को बेहतर बना लेते हैं तो आप तंत्र मंत्र सीखने के लिए उपयुक्त हो जाते हैं यदि आपके मन में नहीं है सवाल है कि तंत्र-मंत्र किस प्रकार से खा जा सकता है तो उसके लिए हमने हमारी वेबसाइट osir.in पर बहुत सारे लेख दिए हैं |
इन के माध्यम से कोई भी आम आदमी तंत्र मंत्र का उपयोग कर सकता है और सकता है तंत्र मंत्र नहीं ही नहीं बल्कि काला जादू आज वह भी आपसे सकते हैं परंतु उसके लिए आपको बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी ।
- 1. प्राचीन तंत्र विद्या क्या है ? Tantra vidya
- 2. प्राचीन तंत्र विद्या से होने वाले लाभ क्या है ? Benefits of tantra
- 2.1. 1. शरीर को होता है फायदा : Body benefits
- 2.2. 2. ग्रंथों की जानकारी : Information about books
- 3. तंत्र विद्या से होने वाली हानियां क्या है ? Disadvantages of mechanics
- 4. तंत्र विद्या कैसे की जाती है ? How is Tantra Vidya done ?
- 5. तंत्र विद्या कैसे सीखें ? How to learn tantra
- 6. अघोरी विद्या सीखने का तरीका क्या है ? Learning aghori vidya
- 7. तंत्र विद्या की किताब कौन सी है ? Tantra book
- 8. जैन तंत्र विद्या क्या है ? Jain Tantra Vidya
- 9. गुप्त तंत्र विद्या क्या है ? Occult science
प्राचीन तंत्र विद्या क्या है ? Tantra vidya
तंत्र विद्या के विषय में बहुत सारी बातें बताई जाते हैं बहुत से लोगों के मन में यह सवाल होता है कि तंत्र विद्या के है क्या तो आज उन सभी सवालों के जवाब हम इस लेख के माध्यम से देने वाले हैं तंत्र विद्या ऐसी विद्या है जिसके माध्यम से किसी भी कार्य को बिना हाथ लगाए किया जा सकता है |
यानी कि अगर आप किसी को किसी भी प्रकार की सहायता करना चाहते हैं और चाहते हैं कि उसे पता भी ना चले तो आप तंत्र विद्या के माध्यम से कर सकते हैं और यही नहीं अगर आप किसी के साथ कोई छेड़खानी नहीं करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं |
बिना उसे जाहिर है परंतु आपसे निवेदन है कि आप इस प्रकार का कोई कार्य न करें जिसकी वजह से आप किसी प्रकार की कोई समस्या में पड़ जाए क्योंकि किसी को परेशान करना किसी भी प्रकार से एक गलत बात है इसलिए आप तंत्र विद्या सीखने अवश्य सीखे |
परंतु उसका उपयोग सही दिशा में करें लोगों की भलाई में करें जिससे आपकी वह विद्या और अधिक निखार लाएगी तंत्र विद्या एक ऐसी विद्या है जिसके सीखने मात्र से आप एक सिद्ध पुरुष के रूप में माने जाएंगे तंत्र विद्या को कुछ इस प्रकार से समझा जा सकता है ।
प्राचीन तंत्र विद्या से होने वाले लाभ क्या है ? Benefits of tantra
ऐसे लोगों के मन में यह विचार आता है कि तंत्र विद्या यदि हम सीखते हैं तो उससे हमें किस प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते हैं तो आज हम सभी सवालों के जवाब देंगे और बहुत सारे लोगों के बारे में बताएंगे जो हमें तंत्र विद्या के माध्यम से प्राप्त होते हैं |
तंत्र विद्या विद्या जिसे हासिल कर पाना हर किसी के बस में तो नहीं है परंतु यदि आप चाहें तो आप इस विद्या के मालिक बन सकते हैं इस विद्या को जानने के लिए आपको कुछ मेहनत तो करनी ही होगी |
परंतु आज हम आपको बताएंगे कि इस विद्या को जानने के उपरांत आपको कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं । तंत्र विद्या से होने वाले लाभ कुछ इस प्रकार है –
- काला जादू क्या है? पूर्ण जानकारी जादू-टोना तंत्र के लक्षण अचूक उपाय जाने kya hai kala jadu ?
- जादू कैसे सीखे ? प्रोफेशनल जादूगर कैसे बने ? Jadu kaise sikhe in hindi?
1. शरीर को होता है फायदा : Body benefits
यदि या तंत्र विद्या को सीख लेते हैं या सीखने की कोशिश करते हैं तो उससे आपको आपके शरीर में बहुत सारे परिवर्तन नजर आते हैं क्योंकि तंत्र विद्या को करने से आप बहुत अधिक मेहनत करते हैं एवं चलना करना पड़ता है |
जिसकी वजह से हमारा शरीर बहुत अच्छा हो जाता है और उस में बहुत अधिक मजबूती महसूस होती है ।
2. ग्रंथों की जानकारी : Information about books
तंत्र विद्या को सीखने से हमें बहुत सारे ग्रंथों के विषय में जानकारी प्राप्त होती है जो शायद हम ऐसा नहीं कर सकते थे तंत्र मंत्र बिना किसी ग्रंथ के नहीं देखा जा सकता है और जंतुओं की जानकारी हमारे जीवन में बहुत अधिक आवश्यक है ।
3. बहुत सारी रहस्यमई कलाओं एवं विधियों की जानकारी होती है ।
4. हमें बहुत सारे तंत्र मंत्र के गुरुओं से मिलने का एक अवसर मिलता है ।
5. तंत्र मंत्र हमारे लिए एक हथियार बन जाता है इसका उपयोग हम प्रेम के रक्षा के लिए कर सकते हैं
तंत्र विद्या से होने वाली हानियां क्या है ? Disadvantages of mechanics
हमने आपको तंत्र मंत्र से होने वाले चुनावों के विषय में बताया परंतु तंत्र मंत्र से ना केवल लाभ होते हैं बल्कि तंत्र मंत्र के कुछ नुकसान नहीं होते हैं और वह नुकसान कुछ इस प्रकार से हैं –
1. तंत्र विद्या का घमंड आने से उसका हम गलत उपयोग करने लग जाते हैं ।
2. तंत्र मंत्र सीखने वाले व्यक्ति की जान सदैव खतरे में रहती है ।
3. तंत्र मंत्र के माध्यम से मनुष्य अपने भविष्य को बदलने का प्रयास करने लग जाता है जिसके परिणाम स्वरुप वह अपना फर्ज और बिगाड़ बैठता है ।
4. मुख्यता जिन लोगों के कुंडली कमजोर होती है या उनकी कुंडली में रहोगे तो आज बहुत अधिक शुद्र होते हैं उन्हें भी तंत्र मंत्र से बहुत से हानियां हो सकती हैं ।
5. तंत्र मंत्र जानने वाले लोग समाज से और दूर हो जाते हैं और वह समाज के लिए हानिकारक भी होते हैं ।
तंत्र विद्या कैसे की जाती है ? How is Tantra Vidya done ?
अगर बात किया तंत्र विद्या की विधि के बारे में बता सकते हैं कि तंत्र विद्या की विधि के विषय में जानकारी पूर्ण रूप से हर किसी को भी उपलब्ध नहीं है तंत्र विद्या एक ऐसी विद्या है जो मनुष्य के जीवन से लेकर मरण तक प्रभावी होती है |
मन से अगर चाहे कोई तंत्र मंत्र की विद्या से अपने जीवन का कोई भी कार्य कर सकता है परंतु उसके लिए तंत्र मंत्र की पूरी जानकारी होना आवश्यक है यदि वह आधी अधूरी जानकारी के साथ इस्तेमाल करता है तो वह अपने जीवन में समस्याओं का सामना करता है |
इसके लिए आवश्यक है कि वह पहले पूरी जानकारी हासिल करें उसके उपरांत ही उसका प्रयोग करें तंत्र विद्या की विधि में सर्वप्रथम तो यही होता है कि इस विद्या का उपयोग नवरात्र में किया जाता है एवं खास तौर पर इसका उपयोग अमावस्या की रात में किया जाता है |
इसलिए आपको इन बातों का अवश्य ख्याल करना है कि आप इनका उपयोग किस समय कर रहे हैं क्योंकि रात के 12:00 बजे के बाद तंत्र विद्या का उपयोग उचित माना गया है ।
तंत्र विद्या कैसे सीखें ? How to learn tantra
बहुत लोगों के मन में सवाल उठता है कि वह तंत्र विद्या को किस प्रकार कर सकते हैं मंत्र तंत्र विद्या से करना इतना आसान नहीं है तो देखने के लिए हमें कठोरता की आवश्यकता होती है । तंत्र विद्या को सीखने के लिए आपको एक महान तांत्रिक की आवश्यकता होती है |
जिसे तंत्र मंत्र का संपूर्ण ज्ञान हो क्योंकि यदि आपके पास कोई गुरु नहीं है तो आप किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं सीख सकते हैं किसी भी कार्य को सीखने के लिए आपको एक गुरु की आवश्यकता होते हैं जिसके पास उस चीज का संपूर्ण ज्ञान हो जो आप देखना चाहते हैं |
तंत्र विद्या सीखने के लिए आपको बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स भी मिल जाएंगे परंतु उनमें से कुछ ऐसे हैं जो आपको सही जानकारी देते हैं यदि आप सचमुच तंत्र मंत्र देखना चाहते हैं |
उसके लिए हमारी ऑफिसियल वेबसाइट osir.in पर जाकर देख सकते हैं यहां आपको बिल्कुल सही जानकारी दी जाएगी इसके माध्यम से आप तंत्र मंत्र एवं काला जादू बहुत याद आने के साथ सीख सकते हैं ।
- देवी देवता खोलने के मंत्र क्या है? देवता को बुलाने का मंत्र Devi devta ko bulane ka mantra
- 10 असली प्रैक्टिकल टोटके जाने Totka kaise karte hain
अघोरी विद्या सीखने का तरीका क्या है ? Learning aghori vidya
बहुत सारे तांत्रिक ऐसे हैं जो अघोरी विद्या का ज्ञान से कहना चाहते हैं परंतु अघोरी विद्या सीखने के लिए बहुत अधिक तब करने की आवश्यकता होती हैं जो हर किसी के बस की बात नहीं होती है |
यदि आप भी अघोरी विद्या सीखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक महान अघोरी तांत्रिक से मिलना होगा जिसके पास अघोरी विद्या से संबंधित संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो तभी वह आपको दिखा पाएगा इसके लिए आपको इस बात का खास ख्याल करना है कि कहीं वह कोई ढोंगी तांत्रिक तो नहीं है |
यदि आप किसी ढोंगी तांत्रिक के चक्कर में पड़ जाते हैं तो आप कोई भी विद्या नहीं सीख पाएंगे इसलिए आपको तंत्र विद्या की की जानकारी करने के लिए आपको वेदों पुराणों एवं ऋषि-मुनियों आदित्य भी संपर्क में रहना होगा |
अर्जित कर सकते हैं क्योंकि अघोरी विद्या समस्त पुराणों एवं वेदों में सबसे महान विद्या मानी गई है या विद्या हमारे जीवन के अंतिम क्षणों तक हमारे काम आती है क्योंकि यह मृत्यु से कहीं आगे है क्योंकि इस विद्या के माध्यम से मोक्ष प्राप्ति आसान हो जाती है |
इसलिए आपसे निवेदन है कि आप यदि यह विद्या अर्जित करना चाहते हैं तो किसी एक महान अघोरी तांत्रिक के माध्यम से ही अर्जित करें ।
तंत्र विद्या की किताब कौन सी है ? Tantra book
तंत्र विद्या को सीखने का एक साधन किताब भी होता है किताब के माध्यम से कोई भी किसी भी तरह की तंत्र विद्या को सीख सकता है करता है परंतु ऐसे में सवाल ये उठता है कि तंत्र विद्या सीखने के लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी होते हैं या सबसे बेस्ट बुक कौन सी है |
आज हम आपको कुछ ऐसे ही किताबों के बारे में अवगत कराने वाले हैं जिनको पढ़ने के उपरांत आप किसी भी तरह की कोई भी तंत्र विद्या सीख सकते हैं यदि आप भी किताबों के माध्यम से तंत्र विद्या सीखना चाहते हैं |
उसके लिए इसलिए को अंत तक पढ़ें तो आइए जानते हैं कि वह कौन सी किताब है जिसके माध्यम से हम तंत्र मंत्र देख सकते हैं तो वह किताबे कुछ इस प्रकार है –
- अद्भुत मंत्र सागर
- गुरु गोरखनाथ विरचित साबर मंत्र
- मां कामाख्या की तांत्रिक साधना
- तंत्र मंत्र यंत्र विज्ञान
- मनचाही सिद्धियां
जैन तंत्र विद्या क्या है ? Jain Tantra Vidya
जैसा कि आप लोगों को पता है हमारे देश में बहुत सारे धर्मों का वास होता है उन्हीं में से एक धर्म है जैन धर्म धर्म के अनुयाई गौतम बुद्ध को मानते हैं लंदन में तंत्र विद्या को सीखने का एकमात्र उद्देश्य होता है कि वह चित्र स्वार्थों अथवा ऐसे देश की पूर्ति के लिए जो लोग कार्य कर रहे हैं |
उन्हें समाज से बहिष्कृत करें एवं उन्हें निंदनीय घोषित कर दिया जाए इसी एकमात्र उद्देश्य को लेकर जैन धर्म में तंत्र मंत्र को सीखने की परंपरा है जैन शास्त्रों में अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी तंत्र विद्या योग पर बल दिया गया है |
परंतु उस तंत्र विद्या से तात्पर्य अच्छे साधनों के लिए है यानी के तंत्र योग मनुष्य की भलाई के लिए किया जाता है वह जैन धर्म में सीखना अनिवार्य है ।
गुप्त तंत्र विद्या क्या है ? Occult science
गुप्त तंत्र विद्या से तात्पर्य उस विद्या से हैं जो रात्रि में श्मशान वगैरह में बैठकर की जाती है क्योंकि दुनिया में चार श्मशान घाट ही ऐसे हैं जहां तंत्र मंत्र विद्या थाने के साथ किया जा सकता है और उसका परिणाम भी शीघ्रता के साथ मिलता है और वे शमशान इस प्रकार है –
तारापीठ का श्मशान जो कि पश्चिम बंगाल में स्थित है , कामाख्या पीठ का श्मशान जोकि आसाम में स्थित है , त्रियंबकेश्वर जो कि नासिक में स्थित है , और चक्रतीर्थ शमशान जो कि इस वक्त उज्जैन में स्थित है |
इन सभी स्थानों पर गुप्त तंत्र विद्या का प्रयोग किया जाता है एवं इन्हीं स्थानों पर गुप्त तंत्र विद्या सिखाई जाती है ।
तंत्र विद्या एक ऐसी विद्या है जिसका उपयोग मनुष्य कई प्रकार से करता है बहुत से लोग तंत्र विद्या का उपयोग गुप्त नवरात्र के रूप में भी करते हैं कुत्र नवरात्र से तात्पर्य नवरात्र से ही है परंतु नवरात्र की रात में जब हर कोई सो रहा होता है तब इस विद्या का प्रयोग किया जाता है |
उसे गुप्त नवरात्र तंत्र विद्या कहते हैं तंत्र विद्या कई प्रकार की होती हैं उसमें से एक होती है गुप्त तंत्र विद्या जोकि हमारे देश में बहुत अधिक प्रचलित है जैसा कि हमने आपको पहले ही अवगत कराया है कि तंत्र विद्या को सीखना इतना आसान नहीं है |
परंतु यदि आप तंत्र विद्या सीखना चाहते हैं तो उसके लिए आप स्वयं को पूर्ण रूप से सक्षम बनाइए तंत्र मंत्र के माध्यम से मनुष्य बहुत सारे फायदा उठा सकता है बहुत से लोगों की सहायता कर सकता है |
परंतु वहीं कुछ लोग इस तंत्र मंत्र की विद्या का उपयोग करके लोगों को परेशान करने का कार्य भी करते हैं इसलिए आपसे निवेदन है कि आप लोग किसी को परेशान करने के अलावा यदि आप स्वयं के लिए इस तंत्र विद्या को देखना चाहते हैं तो अवश्य देखें और स्वयं के साथ-साथ समाज कल्याण में भी इसका उपयोग करें ।
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !