बहू को कैसे सुधारें Bahu ko kaise sudhare : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को इस लेख के माध्यम से बताएंगे बहू को कैसे सुधारें क्योंकि हर एक बुजुर्ग माता-पिता का सपना होता है कि उनके घर में एक सुशील सुंदर बहू आ जाए जो उनके घर की जिम्मेदारियों को अच्छे से संभाल सके और घर के हर एक सदस्य के साथ मिलकर दुख सुख बांटे.
लेकिन आज के समय में बदलती लाइफस्टाइल के कारण कई लड़कियां ऐसी होती है जो ससुराल में अपने अनुसार हक जताकर जीना चाहती हैं जिसके लिए वह सास ससुर को यहां तक कि कई बार अपने पति के साथ भी दुर्व्यवहार करने लगती हैं जिसके चलते ससुराल के बुजुर्ग मां बाप के दिल को बहुत चोट पहुंचती है. लेकिन फिर भी वह उन्हें अपने दिल का दुख नहीं बता सकते हैं.
ऐसे में अगर आप लोग भी अपनी बहु से परेशान हैं और उसे सुधारना चाहते हैं तो आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं जी हां क्योंकि आज मैं आप लोगों को इस लेख में बहू को सुधारने के लिए बहुत ही सरल टिप्स बताएऊगी जिन्हें अपनाने पर आप अपनी बहू को एक संस्कारी सुशील और बहू बना सकती हैं ऐसे में अगर आप उन टिप्स के विषय में जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें
- 1. बहू को कैसे सुधारें ? | Bahu ko kaise sudhare ?
- 1.1. 1. बेटे से कभी भी बहू की बुराई ना करें
- 1.2. 2. बहू को नादान समझकर उसकी बातों पर ध्यान ना दे
- 1.3. 3. बहू को अपनेपन का एहसास कराएं
- 1.4. 4. बहू पर बच्चे पैदा करने का दबाव न डालें
- 1.5. 5. कभी भी मायके जाने के लिए मना ना करें
- 1.6. 6. उसके सारे जेवर उसे सौंप देना
- 1.7. 7. बहू की सीमाओं का चयन करें
- 1.8. 8. अपनी बहू की तुलना किसी दूसरे की बहू से ना करें
- 1.9. 9. बहू के मायके वालों से अच्छे से व्यवहार करना
- 2. बहू को सुधारने के टोटके | Bahu k sudharne ke totke
- 2.1. 1. पहला टोटका
- 2.2. 2. दूसरा टोटका
- 2.3. 3. तीसरा टोटका
- 2.4. 4. चौथा टोटका
- 3. FAQ : बहू को कैसे सुधारें
- 3.1. सास बहू में झगड़ा क्यों होता है ?
- 3.2. नई बहू को ससुराल में कैसे रहना चाहिए ?
- 3.3. एक अच्छी बहू में कौन-कौन से गुण होने चाहिए ?
- 4. निष्कर्ष
बहू को कैसे सुधारें ? | Bahu ko kaise sudhare ?
अगर आप चाहती हैं आपकी बहू घर परिवार में सुख शांति बनाए रखें और घर के हर सदस्य से प्रेम पूर्वक बातें करें तो इसके लिए आपको बहू को सुधारने के बजाय सास को अपनी कुछ आदतों में सुधार करना चाहिए तो आपकी बहू खुद ब खुद सुधर जाएगी. क्योंकि ताली एक हाथ से नहीं बजती है दोनों हाथों के माध्यम से ताली को बजाया जाता है.
इसी तरह से अगर सास और बहू में झगड़े चल रहे हैं तो इसके लिए दोनों लोग जिम्मेदार हैं देखिए मा जी मैं जानती हूं आपको यह शब्द बुरे लगे होंगे लेकिन यह सच है कि एक बहू सास के लिए बुरी होती है और एक सास बहू के लिए बुरी होती है ऐसे में अगर आप अपनी बहू को सुधारना चाहती है तो आपको अपने आप में कुछ परिवर्तन करें तो हंड्रेड परसेंट आपकी बहू आपके मुताबिक घर में हर एक सदस्य से से प्रेम पूर्वक बातें करेगी.
ऐसे में अगर आप जानना चाहती हैं कि अपने आप में आपको क्या सुधार करना चाहिए जिससे आपकी बहू सुधर जाए तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक अवश्य पढ़ें. बहू को सुधारने के लिए सास को इन बातों पर अवश्य ध्यान रखना चाहिए जैसे :
1. बेटे से कभी भी बहू की बुराई ना करें
अगर आप चाहती हैं कि आपकी बहू आपसे झगड़ा ना करें घर में किसी से झगड़ा ना करें सब से प्रेम पूर्वक बातें करें और घर की सारी जिम्मेदारियों को अच्छे से निभाए तो इसके लिए आपको चाहिए कि आप बहू की कोई भी बातें अपने बेटे से ना बताएं क्योंकि अक्सर होता है. जब सास बहू में या बहू ससुराल में किसी को भी कुछ कह देती है तो जैसे ही बेटा घर आता है तो सबसे पहले सास ही बेटे से बताती है कि तेरी पत्नी ने आज ऐसा कार्य किया है.
जिसकी वजह से पति को बहुत ज्यादा गुस्सा आ जाता है और फिर वह अपनी पत्नी को डांटता है जिससे पत्नी को बहुत ज्यादा गुस्सा आता है और फिर वह घर के हर एक सदस्य को मान सम्मान देना बंद कर देती है ऐसे में अगर आपकी बहू आप लोगों से रोज लड़ाई करती है.
फिर भी हो सके तो आप 10, 15 दिन तक कुछ ना बोलें और ना तो अपने बेटे से बताएं फिर देखना इसका असर आपकी बहू पर पड़ेगा उसे एहसास होगा कि आप लोग उसे कितना प्यार करते हैं और फिर वह अपने आप धीरे-धीरे सुधर जाएगी
2. बहू को नादान समझकर उसकी बातों पर ध्यान ना दे
अगर आपकी बहू बहुत ज्यादा लड़ाई करती है झगड़े करती है घर के छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों उल्टा सीधा बोलती है तो इसके लिए आपको उसकी बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि हो सकता है आपके बहू पागल हो आपकी बहू नासमझ हो लेकिन आप तो समझदार है ना अगर समझदार व्यक्ति ही ना समझदारी का कार्य करेगा तो फिर एक समझदार और नादान व्यक्ति में फर्क ही क्या रह जाएगा इसीलिए जब भी बहू बहुत गुस्से में हो तो उसकी तरफ ध्यान है ना दें और आप किसी दूसरे कार्य में लग जाएं.
क्योंकि मैं अक्सर देखती हूं कुछ सास ऐसी होती हैं जो जरा जरा सी बातों पर बतंगड़ बना देती हैं और फिर तमाम लोगों को बुलाकर बहू की चुगलियां करती हैं. ऐसा करने से आपकी बहू सुधारने की जगह और ज्यादा बिगड़ जाएगी और फिर आपके बेटे को लेकर अलग घर बसा लेगी. इसीलिए अगर आप चाहती हैं कि आपकी बहू संयुक्त परिवार में अच्छे से रहे तो कुछ समय तक आप उसकी बातों को इग्नोर करना सीखें तो उसे अपने आप एहसास हो जाएगा कि मैं गलत हूँ और वह अपने आपमें सुधार करने की कोशिश करेगी
3. बहू को अपनेपन का एहसास कराएं
अक्सर करके बेटी जब दूसरे के घर में जाती है तो उसे वहां पर अपनों की कमी का एहसास होता है चाहे उस परिवार में कितना भी प्यार क्यों ना मिलता हो क्योंकि अपने घर की बात अलग होती है और ससुराल की बात अलग होती है ऐसे में कुछ बेटियां ऐसी होती है जो दूसरों के घर में जाते हैं सास ससुर के साथ परायेपन जैसा व्यवहार करने लगती हैं.
क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि यह तो मेरा ससुराल है यहां सिर्फ मेरा पति ही मेरा अपना है और कोई नहीं है जिसकी वजह से वह हर किसी के साथ तालमेल नहीं बैठा पाती है ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपनी बहू को यह एहसास कराएं कि आप उसकी सास नहीं बल्कि मां है.
अगर बहू थोड़ा सा भी बीमार पड़ जाए तो खाना आप बना लिया कीजिए तब उसे एहसास होगा कि आप बिल्कुल उसकी मां के जैसी हो और वह आपको अपनी मां समझकर आपके घर में सुख शांति से रहेगी ना कि जब वह बीमार हो तो आप उसे घर का कार्य करने के लिए कोसती रहें ऐसा करने से आपकी बहू कभी भी नहीं सुधरेगी और उसके दिल में आपके लिए नफरत बढ़ती जाएगी
4. बहू पर बच्चे पैदा करने का दबाव न डालें
मैं अक्सर करके देखती हूं अगर कोई लड़की अपने ससुराल जाती है 1, 2 साल बीत जाते हैं. अगर उसे कोई बच्चा नहीं होता है तो सास-ससुर यहां तक कि गांव वाले लोग भी उसे ताने देने लगते हैं जिसकी वजह से वह मानसिक तनाव से ग्रसित हो जाती है और फिर हर एक सदस्य से नफरत करने लगती है. ऐसे में सास को विशेष करके इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी अपनी बहू के ऊपर मां बनने का दबाव नहीं डालना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि उसमें कोई कमी ना होकर आपके बेटे में कोई कमी हो.
इसलिए अगर आपकी बहू को बच्चे नहीं हो रहे हैं तो आप दोनों बच्चों के जांच करवाएं ना कि एक के ऊपर मा ना बन पाने का इल्जाम लगाए. यहां तक कि मैं तो इस स्थिति में एक सास को यह सलाह देती हूं कि बहू को समझाएं कि भगवान की जब कृपा होगी तब हमारे आंगन में नन्हा मुन्ना राही आएगा आप चिंता मत करो बेटी जब आप ऐसे स्वर में अपनी बहू से बात करेंगी.
वह भी इस स्थिति में जब आपकी बहू को मां बनने के लिए फोर्स किया जा रहा है तो वह आपके प्रति बहुत ही ज्यादा सहानुभूति रखने लगेगी और आपसे अच्छी तरीके से बातें करेगी और आपसे अपने हर एक दुख सुख शेयर करेगी.
5. कभी भी मायके जाने के लिए मना ना करें
वैसे तो हर एक बहू नए-नए में अच्छा बर्ताव करती हैं लेकिन जैसे ही कुछ समय बीतता है वैसे ही अपना रूप दिखाने लगती हैं इसी तरह से कुछ सास ऐसी होती है जो नए-नए में अपनी बहू को कोई भी कमी महसूस नहीं होने देती हैं और ना तो कभी मायके जाने से रोकती हैं. लेकिन जैसे ही उन्हें 1 दिन घर का ज्यादा काम पड़ जाता है तो वह बहू के ऊपर गुस्सा दिखाने लगती हैं और मायके जाने से मना कर देती हैं.
जिसकी वजह से बहू को बहुत ज्यादा तकलीफ होती है और फिर उसके दिल में सास के प्रति नफरत पैदा हो जाती है. जिसकी वजह से सास और बहू के रिश्ते में दरार पड़ जाती है ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी बहू पहले की तरह आप से व्यवहार करें तो इसके लिए आप उसे मायके जाने से कभी मना ना करें बल्कि मायके जाते समय आप उसे यह बोल सकती हैं बहू जल्दी वापस आना तो उसे बुरा नहीं लगेगा और वह आपके अनुसार जल्दी वापस आ जाएगी.
6. उसके सारे जेवर उसे सौंप देना
सास बहू में अगर किसी बात को लेकर झगड़ा होता है तो वह होता है बहू के जेवर क्योंकि सास को ऐसा लगता है कि वह जेवर मैंने बनवाए हैं और वह मेरे पास रहने चाहिए जब बहू को पहनने होंगे तो मुझसे मांग सकती है और जब कोई सास ऐसा करती है तो बहू को बहुत गुस्सा आता है. क्योंकि बहू को ऐसा लगता है कि वह जेवर उसके हैं और उसके पास ही रहने चाहिए हमें किसी से मांगने की जरूरत नहीं है.
इसीलिए बहू के दिल में अपनी सास के लिए प्यार की जगह नफरत आ जाती है और फिर वह आसपास की औरतों से अपने सास की बुराई करने लगती है ऐसे में बहू को सुधारने का यह सबसे बेहतर विकल्प है अगर आप चाहती हैं आपकी बहू आप से प्रेम पूर्वक बातें करें और आपकी बुराई इधर-उधर ना करें तो इसके लिए आप उसके जितने भी जेवर हैं उसे सौंप दें और उससे यह कहे कि बेटी यह तुम्हारे स्त्रीधन है जिन पर तुम्हारा पूरा अधिकार है इन्हें तुम कहीं भी पहन कर आ जा सकती हो फिर देखना वह आपसे किस प्रकार से प्रेम पूर्वक से बातें करेगी.
7. बहू की सीमाओं का चयन करें
बहू को सुधारने का सबसे मेन रास्ता यह है कि आप बहू की सीमाओं का चयन करें और उसे इन सीमाओं से परिचित कराएं. जिसमें आप उसे बताएं कि घर में किस प्रकार के रीति रिवाज हैं और उनका पालन करना कितना अनिवार्य है साथ में यह भी बताएं कि घर के मुखिया का महत्व कितना होता है और उसे रसोईघर घर के बाकी कार्यों से पूर्ण रूप से परिचित कराएं और खुलकर सभी बातें बता दें ताकि उसे अपने और पराए घर में किसी प्रकार का एहसास ना हो और वह अच्छे से आप सभी लोगों के साथ में रह सके.
8. अपनी बहू की तुलना किसी दूसरे की बहू से ना करें
अक्सर करके देखा जाता है अगर बहू से छोटी सी भी गलती हो जाती है तो सास पड़ोसन वाली बहू से अपनी बहू की तुलना करने लगती है और उसे ताने देती है कि देख उसकी बहू कितनी अच्छी है हर जिम्मेदारी को अच्छे से संभाल लेती है और एक तुम हो छोटे से काम को नहीं संभाल पाती हो और इसी ताने की वजह से बहू को बहुत ज्यादा चोट पहुंचती है.
जिसकी वजह से बहू के दिल में सास के प्रति कोई भी प्यार नहीं रह जाता है और फिर वह अपनी सास से मनमुटाव की स्थिति में आ जाती है ऐसे में सास को चाहिए अगर बहू से कोई भी काम अच्छे से ना हो तो उसे बताओ कि यह कार्य इस प्रकार से करना चाहिए.
अगर उससे कोई गलती हो भी जाती है तो बेटी समझकर एक दो बार माफ कर दीजिए ऐसा करने से उसके दिल में आप के प्रति प्रेम सहानुभूति जागृत होगी और वह आपकी तन मन से सेवा करेगी और घर के अन्य सदस्यों से भी प्रेम पूर्वक बातें करेगी
9. बहू के मायके वालों से अच्छे से व्यवहार करना
मैं अक्सर करके देखती हूं जब हमारे आसपास किसी भी बहू के माता-पिता आते हैं तो बहू के सास ससुर उन लोगों का स्वागत तो बड़े अच्छे से करते हैं लेकिन जब 10-5 मिनट तक उन्हें अपने घर में बैठते हैं नाश्ता पानी करवाते हैं, तो उसके बाद अपनी बहू की बुराइयां उनके मां-बाप से बताते हैं. जिसकी वजह से उनके मां-बाप को तो शर्मिंदा होना ही पड़ता है, साथ में बहू को भी बहुत ज्यादा शर्मिंदगी और अफसोस महसूस होता है और फिर ऐसे में बहू को सास के ऊपर बहुत गुस्सा आता है और वह सास से झगड़ा कर देती है.
इसीलिए एक सास को चाहिए कि वह अपनी बहू की कोई भी हरकत मायके वालों से ना बताएं और उन्हें अच्छे से मान सम्मान दें और उनके घर जाए तो मान सम्मान के साथ जाए तभी एक बहू सास के साथ अच्छी तरह से पेश आएगी क्योंकि एक बहू सब कुछ बर्दाश्त कर सकती हैं लेकिन मायके वालों के सामने अपनी बुराइयां और मायके वालों की बेजती कभी नहीं बर्दाश्त कर सकती हैं
अगर सास इन टिप्स को अपनाती है तो हंड्रेड परसेंट वह अपनी बहू में सुधार कर सकती हैं अब हम आप लोगों को बहू को सुधारने के टोटके बताएंगे
बहू को सुधारने के टोटके | Bahu k sudharne ke totke
अगर हमारे द्वारा ऊपर के बताये गए टिप्स के द्वारा बहू में कोई भी सुधार नहीं आता है तो आप बहू को सुधारने के लिए इन टोटकों का सहारा ले सकते हैं जैसे,
1. पहला टोटका
सबसे पहले आप पूर्णिमा वाली रात का इंतजार करें. जब पूर्णिमा वाली रात आ जाए तो आप खीर बनाकर चंद्रमा की रोशनी में पांच से 10 मिनट के लिए रखें और फिर इस खीर को अपनी बहू को खिला दें ऐसा करने से आपकी बहू सुधर जाएगी
2. दूसरा टोटका
रोज सुबह पूजा पाठ करने के बाद बहू के माथे पर केसर की बिंदी लगाएं तो बहू में सुधार आ जाएगा
3. तीसरा टोटका
अगर सास चाहती है उसकी बहू घर में कायदे कानून और रीति रिवाज का पालन करते हुए खुशी से रहें तो उसे सुधारने के लिए आप मां दुर्गा का व्रत करें और उसके बाद मां दुर्गा को लाल साड़ी अर्पण करें और फिर वही साड़ी अगले दिन आप अपनी बहू को दे दे ऐसा करने से आपकी बहू के अंदर आपके प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न होगी जिसकी वजह से आप दोनों के बीच झगड़े कम हो जाएंगे
4. चौथा टोटका
- इस उपाय को शुक्रवार के दिन करें और किसी को भी इस उपाय के विषय में ना बताएं और सुबह उठकर स्नान करके अच्छे कपड़े पहन ले
- फिर भगवान कृष्ण की पूजा करके उन्हें ध्यान करें और पूजा करते समय भगवान कृष्ण के मंदिर में दो इलायची रखें.
- पूजा करने के बाद इलायची को आप उठा ले और फिर उन्हें अपने बदन से स्पर्श करके घरवालों से छुपा कर रखें और फिर अगले दिन शनिवार को आप इलायची को पीसकर पाउडर बना लें और इसे अपनी बहू को किसी भी व्यंजन के साथ मिलाकर खिला दे तो आपकी बहू परिवार की हर एक सदस्य के साथ प्रेम पूर्वक रहने लगेगी
FAQ : बहू को कैसे सुधारें
सास बहू में झगड़ा क्यों होता है ?
नई बहू को ससुराल में कैसे रहना चाहिए ?
एक अच्छी बहू में कौन-कौन से गुण होने चाहिए ?
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से बहू को कैसे सुधारें इसके विषय में बहुत ही अच्छे टिप्स बताए हैं अगर एक सास इन टिप्स को अपनाती है तो बहू को सुधारने में कामयाब हो सकती है अगर आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा तो आपको बहू को सुधारने के सारे टिप्स की जानकारी अच्छे से प्राप्त हो गई होगी तो दोस्तों हम उम्मीद करते हैं आप लोगों को हमारे द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और हमारा यह लेख आप लोगों के लिए उपयोगी साबित हुआ होगा