राशि नाम से कुंडली मिलान | Rashi naam se kundali milan : हेलो नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप सब दोस्तों आज आपका इस नए लेख में बहुत-बहुत स्वागत है दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको राशि नाम से कुंडली मिलान के बारे में जानकारी देंगे दोस्तों जब किन्ही दो लोगों की शादी होती है तो शादी में सबसे पहले उन दो लोगों की कुंडली मिलाई जाती है यदि कुंडली सही मिलती है तो ही दो लोगों की शादी की बात आगे बढ़ाई जाती है.
कुंडली मिलाना एक बहुत ही प्राचीन प्रथा है जो सदियों से चली आ रही है हालांकि कुंडली मिलान विश्वास पर आधारित होता है अर्थात कुछ लोग कुंडली पर विश्वास करते हैं तो वह शादी के वक्त कुंडली मिलान करवाते हैं और जो लोग कुंडली पर विश्वास नहीं करते हैं वह शादी के वक्त कुंडली मिलान नहीं करवाते हैं दोस्तों शादी के वक्त कुंडली मिलाना बहुत ही आवश्यक होता है.
क्योंकि ग्रह और सितारे हमारे जीवन में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं और यह हमारे जीवन को तथा हमारे रिश्ते को प्रभावित करते हैं दोस्तों आपको शायद ही मालूम होगा कि कुंडली मिलान की बहुत सारी विधियां होती हैं लेकिन उन सभी विधियों में से सबसे अधिक प्रचलित विधि है राशि नाम से कुंडली मिलान यह एक नई विधि है जो नाम के अक्षरों पर निर्भर करती है.
अर्थात हमारे नाम के अक्षर के अनुसार ही हमारी कुंडली मिलाई जाती है दोस्तों जिस तरह प्रत्येक व्यक्ति का नाम अलग-अलग अक्षर से शुरू होता है उसी तरह प्रत्येक व्यक्ति की राशि भी अलग-अलग होती है राशि व्यक्ति के नाम के अक्षर के अनुसार तय की जाती है और इन ग्रहों एवं राशियों का संतुलन हमारे जीवन के उतार-चढ़ाव के अनुसार होता है.
दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से देने वाले हैं तो दोस्तों यदि आप राशि नाम से कुंडली मिलान के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ने की आवश्यकता होगी तो चलिए बिना देर किए आज के इस लेख को शुरू करते हैं।
- 1. राशि नाम से कुंडली मिलान | Rashi naam se kundali milan
- 2. नाम से राशि कैसे जाने ? | Naam se Rashi kaise jane ?
- 2.1. 1. मेष राशि
- 2.2. 2. वृषभ राशि
- 2.3. 3. मिथुन राशि
- 2.4. 4. कर्क राशि
- 2.5. 5. सिंह राशि
- 2.6. 6. कन्या राशि
- 2.7. 7. तुला राशि
- 2.8. 8. वृश्चिक राशि
- 2.9. 9. धनु राशि
- 2.10. 10. मकर राशि
- 2.11. 11. कुंभ राशि
- 2.12. 12. मीन राशि
- 3. राशि से कुंडली कैसे मिलाए | Rashi se kundali kaise milaye
- 3.1. 1. मेष राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.2. 2. वृषभ राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.3. 3. मिथुन राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.4. 4. कर्क राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.5. 5. सिंह राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.6. 6. कन्या राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.7. 7. तुला राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.8. 8. वृश्चिक राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.9. 9. धनु राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.10. 10. मकर राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.11. 11. कुम्भ राशि के जातक की कुंडली मेल
- 3.12. 12. मीन राशि के जातक की कुंडली मेल
- 4. FAQ: राशि नाम से कुंडली मिलान
- 4.1. मीन राशि का जीवनसाथी कौन होता है?
- 4.2. कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन होता है?
- 4.3. मकर राशि का जीवनसाथी कौन है?
- 4.4. धनु राशि की कुंडली में क्या है?
- 4.5. वृश्चिक राशि वालों का भाग्य कब चमकेगा?
- 4.6. तुला राशि वालों का दुश्मन कौन है?
- 5. निष्कर्ष
राशि नाम से कुंडली मिलान | Rashi naam se kundali milan
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र के अनुसार एक कुंडली का निर्माण करने के लिए जातक की जन्म तिथि, जन्म स्थान और जन्म के समय आदि का विवरण होना अत्यंत आवश्यक है तभी ज्योतिषी लोग व्यक्ति के जीवन से जुड़ी सभी घटनाओं के बारे में जानकारी दे सकते हैं लेकिन हम लोगो में से ऐसे बहुत से लोग हैं.
जिनके पास उनके जन्म से जुड़ी किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं होती है अर्थात उन्हें यह ज्ञात नहीं होता है कि उनका जन्म कब कहां और किस समय पर हुआ ऐसे में यह सवाल सामने आता है कि जिन जातकों के पास उनके जन्म से जुड़ा किसी भी प्रकार का कोई विवरण नहीं है.
उन्हें यह कैसे पता चलेगा कि उनकी राशि क्या है? और वह किस प्रकार से अपनी राशि से कुंडली मिलान कर पाएंगे और जीवन में आ रही कठिनाइयों को समाप्त करने के लिए समाधान कैसे ढूंढ पाएंगे ऐसे बहुत से सवाल हैं जो बहुत से लोगों के मन में होते हैं क्योंकि आज कल की दौड़ भाग भरी और नई दुनिया में लोग कुंडली बनवाना तो जैसे भूल ही गए हैं?
दोस्तों यदि आपके पास भी इस प्रकार की समस्या है तो आपको चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि नीचे इस आर्टिकल में हमने आपको नाम से राशि ढूंढना और राशि नाम से कुंडली मिलान दोनों के बारे में जानकारी दी है तो चलिए दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि अपने नाम के माध्यम से अपनी राशि कैसे जाने?
नाम से राशि कैसे जाने ? | Naam se Rashi kaise jane ?
दोस्तों बहुत से लोगों को अपनी राशि मालूम नहीं होती है तो हम आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में राशि का बहुत ही अधिक महत्व होता है क्योंकि हिंदू धर्म में जब कोई भी शुभ काम होता है तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त का निर्धारण किया जाता है क्योकि बिना शुभ मुहूर्त के हिंदू धर्म में कोई भी कार्य नहीं किया जाता है और जो मुहूर्त निकालता है.
वह शुभ कार्य उसी मुहूर्त में किया जाता है ऐसा कहा जाता है कि शुभ मुहूर्त में जब हम कोई कार्य करते हैं तो वह अधिक फलदाई होता है और सकारात्मक होता है दोस्तों हम आपको बता दें कि यह शुभ मुहूर्त प्रत्येक व्यक्ति की राशि के अनुसार अलग-अलग होता है इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी राशि की जानकारी रखना बहुत जरूरी होता है.
जब किसी लड़का या लड़की की शादी होती है तो लड़का और लड़की की राशि सबसे पहले मिलाई जाती है और उनकी कुंडली का मिलान किया जाता है यदि राशि और कुंडली के अनुसार दोनों के गुण मिलते हैं तभी उन दोनों का विवाह तय किया जाता है.
अन्यथा विवाह नहीं तय किया जाता है और यदि विवाह तय कर दिया गया तो उस विवाह के टूटने के चांस बहुत अधिक होते हैं और रिश्ते का भाग्य सही नहीं होता है दोस्तों हिंदू धर्म में राशि को लेकर बहुत सी मान्यताएं हैं क्योंकि राशि के बिना कोई भी शुभ कार्य संपन्न नहीं हो सकता है.
इसीलिए आज हम आपको राशि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देंगे दोस्तों जैसा कि आपको मालूम ही होगा कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुल 12 राशियां होती हैं जो इस प्रकार हैं.
- मेष
- वृषभ
- मिथुन
- कर्क
- सिंह
- कन्या
- तुला
- वृश्चिक
- धनु
- मकर
- कुंभ
- मीन
अपने नाम से राशि का पता करने के लिए आप इस प्रकार से अपनी राशि चेक कर सकते हैं.
1. मेष राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से शुरू होता है उन सभी लोगों की राशि में से होती है इनका चिन्ह भेड़ होता है.
2. वृषभ राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ई, उ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो होता है उन सभी लोगों की राशि वृष होती है इसका चिन्ह बैल होता है.
3. मिथुन राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह होता है उन सभी लोगों की राशि मिथुन होती है इसका चिन्ह युग्म होता है.
4. कर्क राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो होता है उन सभी लोगों की राशि कर्क होती है इसका चिन्ह केकड़े के समान होता है.
5. सिंह राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे होता है उन सभी लोगों की राशि सिंह होती है इसका चिन्ह सिंह होता है.
6. कन्या राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो होता है उन सभी लोगों की राशि कन्या होती है इसका चिन्ह एक लड़की नौका में बैठी हुई है.
7. तुला राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते होता है उन सभी लोगों की राशि तुला होती है इसका चिन्ह एक पुरुष हाथ में तराजू लिए है.
8. वृश्चिक राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू होता है उन सभी लोगों की राशि वृश्चिक होती है इसका चिन्ह बिच्छू है.
9. धनु राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे है उन सभी लोगों की राशि धनु होती है इसका चिन्ह धनुष लिए एक पुरुष और साथ में घोड़ा है.
10. मकर राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी है उन सभी लोगों की राशि मकर होती है इसका चिन्ह मृग या हिरण है.
11. कुंभ राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द होता है उन सभी लोगों की राशि कुंभ होती है इसका चिन्ह कलश लिए एक पुरुष है.
12. मीन राशि
जिन लोगों के नाम का पहला अक्षर दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची होता है उन सभी लोगों की राशि मीन होती है इसका चिन्ह दो मछलियां है.
राशि से कुंडली कैसे मिलाए | Rashi se kundali kaise milaye
आज हम आप लोगों को राशि से कुंडली कैसे मिलाए के बारे में बताने वाले है दोस्तों राशि से कुंडली मिलान करना एक बहुत ही कठिन कार्य है जिसे करने के लिए कई ज्योतिषी सहयोग और नियमों को परखा जाता है तब जाकर राशि से कुंडली मिलाई जाती है उसके लिए आपकी कुंडली में जो जन्म तारीख और स्थिति लिखी हुई होगी.
उस स्थिति के आधार पर आपकी राशि पहचानी जाती है और राशि पहचानने के बाद आपकी कुंडली मिलाई जाती है और यदि आप पहले से ही अपनी राशि जानते हैं तो कुंडली मिलान थोड़ा आसान हो जाता है नीचे इसलिए हमने आपको बताया है कि लोग अपनी राशि के नाम के अनुसार अपनी कुंडली कैसे मिला सकते हैं इस बारे में जानने के लिए नीचे के लेख को पढ़ें.दोस्तों वैसे तो विवाह के लिए कुंडली मिलान किया जाता है जिसे गुण मिलाना, अष्टकूट मिलान, मेलापक मिलान कहते हैं लेकिन कई ज्योतिष विज्ञान ऐसी भी हैं जो इसे सही नहीं मानते हैं क्योंकि कई बार लड़का और लड़की के 36 में से 36 गुण मिलते हैं उसके बाद भी उनके बीच के रिश्ते अच्छे नहीं होते हैं और यही पर कुछ ज्योतिष शास्त्र ऐसे हैं जो सिर्फ नाड़ी दोष या बटुक मिलान ही करते हैं और उनका रिश्ता बहुत अच्छी तरह से चलता है.
1. मेष राशि के जातक की कुंडली मेल
आइए जानते हैं कि मेष राशि मिलान क्या है राशियों के भी प्रकार होते हैं जैसे अग्नि तत्व, जल तत्व, पृथ्वी तत्व, वायु तत्व और आकाश तत्व. मान्यता है कि अग्नि तत्व वालों की अग्नि तत्व वालों से बहुत बनती है इसी तरह के मिलान के आधार पर आप यह जान सकते हैं कि मेष राशि के जातक के मित्र राशियां और शत्रु राशियां कौन है.
दोस्तों मेष राशि के जातकों को सिंह और धनु राशि के जातकों से अच्छी बनती है क्योंकि यह तीनों रशिया अग्नि तत्व की प्रधान होती हैं अग्नि तत्व प्रधान अर्थात तीनों ही गर्म मिजाज वाले होते हैं अर्थात इन तीनों राशियों का तालमेल अन्य सभी राशियों की अपेक्षा बेहतर होता है इसीलिए मेष राशि के जातकों को सिंह और धनु राशि के जातकों से विवाह करना शुभ होता है और इनका रिश्ता भी सकारात्मक होता है.
2. वृषभ राशि के जातक की कुंडली मेल
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक वृषभ राशि वाले जातकों को कन्या राशि की तरफ ज्यादा आकर्षित देखा गया है इसके साथ साथ हैं कन्या राशि के जातकों के साथ वृषभ राशि के जातकों की ज्यादा बनती है इसके आलावा कुछ मामलो में कर्क राशि के साथ भी इनकी समानता होती हैं ऐसे में वृषभ राशि के जातकों को वृश्चिक राशि के लोग अच्छे जीवनसाथी साबित होते हैं और इन लोगों का वैवाहिक जीवन में भी बेहतरीन व्यतीत होता है.
3. मिथुन राशि के जातक की कुंडली मेल
दोस्तों अगर बात करे कि मिथुन राशि के जातकों को किस राशि के जातकों के साथ विवाह करना चाहिए तो हम आपको बता दें कि मिथुन राशि के जातकों को मिथुन, कुंभ और तुला राशि वालों के लिए यह उत्तम पार्टनर साबित होते हैं क्योकि कुंभ राशि वालों के साथ मिथुन राशि वालों का रिश्ता, प्यार और दोस्ती दोनों का समान रूप से होता है इसीलिए मिथुन राशि के जातकों को इन राशियों के जातकों के साथ अपनी कुंडली मिलानी चाहिए.
4. कर्क राशि के जातक की कुंडली मेल
कर्क राशि के जातकों को वृषभ, कन्या, वृश्चिक, मीन राशि के जातकों के साथ अपनी कुंडली मिलाननी चाहिए क्योंकि कर्क राशि के लोग वृषभ, कन्या, वृश्चिक, मीन राशि के लोगों के लिए अधिक अनुकूल होते हैं और इन राशि के लोगों की आपस में बहुत अधिक बनती हैं.
5. सिंह राशि के जातक की कुंडली मेल
सिंह राशि के जातकों के लिए तुला राशि के जीवनसाथी बिल्कुल परफेक्ट होते हैं हालांकि सभी राशियों में सिंह राशि के लिए तुला राशि अधिक उत्तम होती है क्योंकि इन दोनों राशियों के जातक बहुत रोमांटिक होते हैं और साथ में एक दूसरे को खुश रखना, गिफ्ट देना जैसी खुशियों को बांटने के लिए उत्तेजित होते हैं इन दोनों राशियों के जातको साथ में मिलकर एक सफल शादीशुदा जीवन व्यतीत कर सकते हैं.
6. कन्या राशि के जातक की कुंडली मेल
कन्या राशि के जातकों के लिए वृश्चिक राशि बहुत अच्छी मानी जाती है क्योकि कन्या राशि के जातक विश्वास कि तरफ बहुत गंभीर होते हैं स्वास्थ्य से संबंधित मामले में कन्या राशि के जातकों को सलाह देने की आवश्यकता नहीं है और वृश्चिक राशि के जातक भी कुछ इसी तरह के होते हैं इसीलिए इन दोनों राशि के जातकों का विवाह बहुत शुभ होता है.
7. तुला राशि के जातक की कुंडली मेल
दोस्तों अगर बात करें कि तुला राशि के जातकों के मित्र राशि कौन कौन सी होती है तो हम आपको बता दें कि तुला राशि के जातकों की शादी अक्सर कम उम्र में ही हो जाती है और अगर तुला राशि के जातक मिथुन राशि के जातकों के साथ विवाह करते हैं तो यह बहुत शुभ संयोग माना जाता है क्योंकि तुला राशि वाले जातक दयालु स्वभाव के होते हैं और कुंभ और मिथुन राशि के जातक भी कुछ इसी प्रकार के होते हैं.
8. वृश्चिक राशि के जातक की कुंडली मेल
वृश्चिक राशि के जातकों को अपना जीवनसाथी वृषभ, धनु और मीन राशि के जातकों में खोजना चाहिए क्योंकि यदि वृश्चिक राशि के जातकों का विवाह वृषभ, धनु और मीन राशि के जातकों के साथ हो जाता है तो यह एक बेहतर सहयोग साबित होता है और यह अपना जीवन प्रेम और खुशहाली के साथ व्यतीत करते हैं.
9. धनु राशि के जातक की कुंडली मेल
दोस्तों ऐसी चार राशियां है जो धनु राशि के जातकों के साथ अच्छा मेल खाती है जिनमें से मेष, सिंह, मिथुन और धनु राशि के जातक होते हैं इन राशियों के जातक धनु राशि के जातकों के लिए बहुत शुभ होते हैं क्योंकि धनु राशि के जातकों का इन राशि के जातकों के साथ तालमेल अच्छा बनता है जिससे अन्य राशियों के अपेक्षा इन राशियों के साथ धनु राशि का जीवन अधिक सुखहाल व्यतीत होता है.
10. मकर राशि के जातक की कुंडली मेल
मकर राशि के जातकों के लिए सर्वोत्तम जीवनसाथी पृथ्वी राशि के जातक होते हैं जिसके स्वामी शनि होते हैं मकर राशि के जातकों को मकर राशि, वृश्चिक राशि, वृषभ राशि तथा कन्या राशि के जातकों के साथ अच्छा तालमेल बनता है इसीलिए इन राशि के जातकों को मकर वृश्चिक, वृषभ तथा कन्या राशि के जातकों के साथ ही विवाह करना चाहिए.
11. कुम्भ राशि के जातक की कुंडली मेल
कुंभ राशि के जातकों का तालमेल मिथुन, तुला, वृश्चिक तथा कुंभ राशि के जातकों के साथ अच्छा बनता है इन राशि के जातकों के साथ कुंभ राशि के जातकों का प्रेम संबंध एवं मित्रता का संबंध स्थाई रहता है और यदि कुंभ राशि के जातक इन राशियों के साथ विवाह करे तो इनका दांपत्य जीवन बहुत खुशहाल और बेहतर रहता है.
12. मीन राशि के जातक की कुंडली मेल
दोस्तों मीन राशि के जातक रिश्तो को बनाए रखने के लिए बहुत अनुकूल होते हैं मीन राशि के जातक बड़ी ही सरलता से अपने वैवाहिक जीवन को व्यतीत करते हैं तथा कठिनाइयों को दूर करते हैं हालांकि मीन राशि के जातकों को वृश्चिक, कर्क और मीन राशियों के साथ अच्छे संबंध बनते हैं.
FAQ: राशि नाम से कुंडली मिलान
मीन राशि का जीवनसाथी कौन होता है?
कुंभ राशि का जीवनसाथी कौन होता है?
मकर राशि का जीवनसाथी कौन है?
धनु राशि की कुंडली में क्या है?
वृश्चिक राशि वालों का भाग्य कब चमकेगा?
तुला राशि वालों का दुश्मन कौन है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज के इस लेख में हमने राशि नाम से कुंडली मिलान के बारे में जानकारी हासिल की है दोस्तों जैसा कि आज के इस लेख में हमने नाम से राशि कैसे जाने? और राशि से कुंडली कैसे मिलाए? इसके बारे में जानकारी प्राप्त की है दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको प्रत्येक राशि के जातकों को किन राशि के जातकों के साथ विवाह करना चाहिए और किन राशि के जातकों उनके लिए परफेक्ट जीवन साथी होते हैं.
इसके बारे में जानकारी दी है हालांकि सिर्फ राशि मिलान ही एक अच्छे वैवाहिक जीवन को व्यतीत करने के उपयुक्त नहीं होता है दांपत्य जीवन को खुशहाल व्यतीत करने के लिए दो लोगों के बीच में प्रेम का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि यदि सिर्फ राशि मिलती है और दोनों के बीच में प्रेम नहीं है तो उनका दांपत्य जीवन कभी भी खुशहाल नहीं हो सकता है.
यदि आपने हमारे इस लेख को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढ़ा होगा तो आपको इस विषय के बारे में संपूर्ण जानकारी विस्तार से प्राप्त हो गई होगी उम्मीद करते हैं हमारे द्वारा लिखा गया लेख आपके लिए उपयोगी साबित हुआ होगा राशि नाम से कुंडली मिलान कैसे करे ? को शुरुआत से लेकर अंत तक ध्यान पूर्वक पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.