हनुमान जी के टोटके ! हेलो सो नमस्कार आज हम आप लोगों को हनुमान जी के टोटके बताएंगे दोस्तों अगर आप इन हनुमान जी के टोटकों को अपनाते हैं तो आपको काफी फायदे मिलेंगे हनुमान जी को प्रत्यक्ष जीवित एवं अमर रहने का वरदान प्राप्त है.
इसीलिए वे भक्तों की प्रार्थना सुनकर स्वयं उनकी समस्या को दूर करके उनकी रक्षा करते हैं मंगलवार हनुमान जी का सबसे अच्छा दिन है वैसे तो शनिवार को भी हनुमान जी की पूजा की जाती है और हनुमान मंदिर का यही एक ऐसा कारण है कि मंगलवार और शनिवार को हनुमान मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है.
उस दिन हनुमान मंदिर में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ दिखाई देती है। इसीलिए आज हम आप लोगों को हनुमान जी के टोटके बताएंगे वह टोटकों को अपनाकर आप अपने जीवन की हर समस्या को दूर कर सकते हैं तो आइए हम आपको बताते हैं.
हनुमान जी के विशेष टोटके जिनसे आप हनुमान जी को प्रसन्न करके उनकी कृपा प्राप्त कर सकते हैं और यह उपाय करने से निश्चित रूप से आपकी हर समस्या का समाधान मिल सकता है तो आप इन टोटकों को एक बारी अवश्य आजमाएं जिससे आपको भी इनका फायदा मिल सके।
चलिए आपको हम हनुमान जी के टोटके की संपूर्ण जानकारी देते हैं और साथ-साथ यह भी बताते हैं कि इनके उपाय कौन-कौन से हो सकते हैं और हनुमान जी को बुलाने का मंत्र कौन सा होता है इन सभी विषयों की चर्चा करते हैं और आपको इस जानकारी को विस्तार में बताते हैं।
हनुमान जी को बुलाने का मंत्र क्या है ?
ॐ हनु हनु हनु हनुमते नमः है। हनुमान जी को प्रकट करने का मंत्र है.
ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नम: ।
सब सुख लहैं तुम्हारी सरना,
तुम रक्षक काहू को डरना…’
हनुमान जी के टोटके | Hanuman ji ke totke
- अगर आपको मानसिक समस्या है तो उसे दूर करने के लिए आप एक किसी मानसिक रूप से अस्वास्थ्य व्यक्ति की सेवा करते हैं और किसी एक मंगलवार को करने से आपका मानसिक तनाव हमेशा के लिए दूर हो जाता है।
- * ‘ॐ क्रां क्रीं क्रों स: भौमाय नम:’ मंत्र का एक माला जाप मंगलवार को करना शुभ होता है।
- अगर आपकी किसी से दुश्मनी है और आप उसे दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 5 देसी घी के रोटी का भोग अगर आप मंगलवार के दिन लगाते हैं तो आपको उस दुश्मनी से मुक्ति मिल जाएगी और आप के शत्रुओं का नाश होगा .
- अगर आप चाहते हैं कि हमारे व्यापार में वृद्धि हो और हमें किसी अच्छे मुकाम पर पहुंचे तो इसके लिए आपको मंगलवार के दिन सिंदूरी रंग का लंगोटा हनुमान जी को पहनाना होगा तभी जाकर आपको व्यापार में वृद्धि होगी।
- अगर आप हर एक संकट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मंगलवार के दिन अपनी छत पर एक लाल कलर का झंडा लगाएं तो आपको आकस्मिक संकटों से मुक्ति मिल जाएगी।
- अगर आप चाहते हैं कि आपकी बुद्धि तेज हो जाए और आपके शरीर की क्षमता बढ़ जाए तो आप इसके लिए मंगलवार के दिन सुंदरकांड , हनुमान चालीसा बजरंग , बाण रामायण , राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करते हैं तो आपके शरीर की तेज और शक्ति बढ़ जाती है।
- अगर आप हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् मंत्र का रुद्राक्ष की माला से जाप करते हैं तो आपको बहुत से फायदे मिलेंगे
- अगर आप राम राम नाम मंत्र का जाप दिन में 108 बार करते हैं तो आपको अन्य संकटों से मुक्ति मिल जाएगी।
- शनिवार और मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए यह आपके लिए शुभ होता है।
- हनुमान जी के उन टोटको से मुक्ति पाने के लिए आपको हनुमान अष्टक , हनुमान आरती , संकट मोचन , बजरंग बाण , राम रक्षा स्त्रोत , राम वंदना , हनुमत स्तवन, और राम स्तुति पाठ करना चाहिए।
- अगर आप उन संकटों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आप हनुमान जी के लिए नारियल , धूप , दीप चमेली का तेल , सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
- हनुमान जी के लिए प्रसाद में गुड़ – चना और आटे से निर्मित प्रसाद बनाना चाहिए।
- अगर आपके मन में शंका है कि आपने कभी कोई बुरा काम या कोई पाप किया है और आप पुट्टी क्षमा मांगना चाहते हैं तो आप मंगलवार एवं शनिवार को हनुमान मंदिर में जाकर राम भक्त हनुमान का गुणगान करना चाहिए और उनसे अपने पापों की क्षमा मांगनी चाहिए।
- अगर आप भी सभी संकटों से दूर होना चाहते हैं और धन की प्राप्ति करना चाहते हैं तो इसके लिए आप मंगलवार के दिन कच्ची धानी के तेल का दीपक जलाएं और दीपक जलाने के बाद हनुमान जी की आरती करें तो आप सभी संकटों से दूर हो सकते हैं और आपको धन लाभ भी हो सकता है। अगर आप पीपल के पेड़ के नीचे एक तेल का दीपक जला दें और उसे पीछे मुड़कर ना देखें तो आपके घर में धन की प्राप्ति होती है।
* ॐ हं हनुमंतये नम: मंत्र का जप करें।
* संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा।
FAQ : हनुमान जी के टोटके
हनुमान जी से क्षमा कैसे मांगे?
हनुमान जी का मंत्र कैसे सिद्ध करें?
हनुमान जी को सबसे प्रिय क्या है?
निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हनुमान जी के टोटके बताने का प्रयास किया है तो हम उम्मीद करते हैं कि आज का हमारा यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी साबित होगा। और हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह हनुमान जी के टोटके आर्टिकल अच्छा लगा होगा धन्यवाद.