Nazar utarne ka sahi samay नमस्कार दोस्तों जैसा कि हम जानते हैं कभी-कभी हम इतने सुंदर और संस्कारी बन जाते हैं कि कोई न कोई उस पर कमेंट बाजी या फिर कुछ ना कुछ दिल से बोल देता है और हम बीमार या चिड़चिडे हो जाते हैं.
तब हम इसे कहते हैं कि हमें किसी की नजर लग गई है और हम नजर उतारने के लिए कई तरीके आजमाते हैं और कभी कभी तो नजर उतरती भी नहीं है लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि आपको नजर ही लगी है हो सकता है की आपको कोई बीमारी हो तब आप इस समस्या के लिए डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
यदि आपको नजर उतारने के तरीके से फायदा हो रहा है तो यह बहुत अच्छी बात है हालांकि विज्ञान ने इसे कोई प्रमाण नहीं दिया है उनके अनुसार नजर का मतलब कुछ नहीं होता है विज्ञान में नजर लगना या नजर के बारे में कहीं भी जिक्र नहीं किया गया है.
इस बारे में उनका कोई अनुमान नहीं है लोगों का मानना है की नजर उतारने से हमारी इन हरकतों में सुधार आता है जो हमारी प्रतिदिन की प्रतिक्रियाएं और गतिविधियां होती हैं.
तो आइए जानते हैं की नजर उतारने का समय क्या है और नजर कैसे उतारे इसके बारे में जानकारी हम आपको देने वाले हैं.
बुरी नजर क्या होती है ?
कभी-कभी जब कोई हमें देख कर दिल से हमारी तारीफ कर देता है तब हमें कई सारी परेशानियां होने लगती हैं तब हम इसे कहते हैं कि हमें नजर लग गई है जब हमें कोई अधिक सुंदर या सुशील या संस्कारी बताने लगता है.
लेकिन लोगों का यही मानना है कि यदि हम नजर उतार देते हैं तो वह कष्ट दूर हो जाते हैं नजर अधिकतर बच्चों को लगती है नजर उतारने के कई उपाय नीचे आर्टिकल में बताए गए हैं उन्हें जरूर पढ़ें.
किस समय नजर उतारनी चाहिए | नजर उतारने का सही समय
वैसे तो आजकल कोई खास समस्या ना होने पर हमें ऐसा ही लगता है कि हमें किसी की नजर लग गई है इसलिए हम नजर उतारने पर तुले हुए होते हैं अगर हम नजर हटाने पर सही समय की बात करें तो हमें नजर रात के समय उतारनी चाहिए.
या फिर कोई समस्या है तो आप डॉक्टर को दिखा लो और उनसे सलाह अवश्य लें आप इस सब के चक्कर में बिल्कुल ना पड़े क्योंकि इससे आपको काफी गंभीर नुकसान हो सकता है यहां पर डॉक्टर की सलाह लेना उचित तरीका है.
लाल मिर्च से नजर कैसे उतारे ?
जब किसी को नजर लग गई है तो वह यह तरीका अपना सकता है जैसा कि हम जानते हैं लगभग सभी के घरों पर लाल मिर्च उपलब्ध रहती है यह एक आसान और घरेलू उपाय माना गया है लाल मिर्च से अक्सर नजरउतारी जाती है और यह प्रचलित तरीका है.
लाल मिर्च जलने के साथ-साथ उस व्यक्ति की लगी हुई नजर उतर जाएगी और वह नजर मुक्त हो जाएगा यह तरीका बहुत आसान और घरेलू उपाय होता है या कोई भी आसानी से कर सकता है
नमक से नजर कैसे उतारे ?
नमक से नजर उतारने का यह एक आसान और घरेलू उपाय माना जाता है जैसा कि नमक हर घर में उपलब्ध होता है आप सादे नमक का प्रयोग भी कर सकते हैं.
उसे घर में खड़ा करके नमक से सिर से लेकर पैर तक 7 बार घुमाकर किसी बहती पानी की धारा में प्रवाहित कर दें और फिर उस बच्चे का मुंह पानी से धो दे इस प्रकार आप आसानी से बच्चे की नजर उतार सकते हैं.
अंडे से नजर कैसे उतारे ?
आज हम आपको बताने वाले हैं कि अंडे से नजर किस प्रकार उतारी जाती है यह एक अच्छा और बहुत ही आसान तरीका का होता है यदि किसी को नजर लग गई है तो आपको एक अंडा ले आना है और उसे अपने उल्टे हाथों से पकड़ कर जिस व्यक्ति के नजर लगी हुई है.
वह नजर उतर जाएगी और वह पुनः स्वस्थ हो जाएगा एक बेहतरीन और आसान तरीका है नजर उतारने का इस प्रकार आप बड़े आराम से किसी की भी नजर उतार सकते हैं यहां तक कि आप अगर आपको नजर लगी हुई है तो आप खुद भी या तरीका आजमा सकते हैं.
कपूर से नजर उतारे
दोस्तों आपको पता होगा की अगर किसी को नजर लगती है तो कपूर से नजर उतारी जाती है अगर आपको भी कपूर से नजर उतारनी है तो इसके लिए आपको थोडा सा कपूर लेना है और जिस इंसान को नजर लगी है उसके ऊपर उतारना है और उसे जला देना है.
इससे उस व्यक्ति को बहुत जल्द लाभ मिलेगा. और उसको बुरी नजर से छुटकारा भी मिल जाएगा.जिससे वह पहले की तरह स्वस्थ हो जाएगा.
निष्कर्ष | Conclusion
हम आशा करते हैं कि आपने यह जान लिया होगा की नजर उतारने का सही समय क्या है और नजर उतारने के कौन-कौन से तरीके हैं यदि आपको हमारी जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों और जानने वाले लोगों में जरूर शेयर करें.
यदि आपका इससे जुड़ा कोई और सवाल या कोई अन्य सवाल हो तो हमारे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.