Putra prapti ke liye surya mantra हिंदू सनातन धर्म के अनुसार सूर्य ही एक ऐसे देवता हैं जिनकी पूजा और आराधना करने से मनवांछित फल प्राप्त होते हैं सूर्य इस दुनिया को प्रकाश देता है तो मनुष्य की कुंडली में सकारात्मक प्रभाव डालता है।
कोई भी स्त्री या पुरुष जब सूर्य देवता की पूजा करता है उनको जल चढ़ाती है तो निश्चित है कि उसकी विभिन्न प्रकार की कामनाएं पूर्ण हो जाती हैं ऐसे में यदि कोई स्त्री पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र की साधना करती है तो निश्चित है कि उसे पुत्र प्राप्त होता है।
भगवान सूर्य से मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए कई प्रकार के अलग-अलग मंत्र दिए गए हैं जिनका विधि विधान से पूजा और जाप करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
यदि साधक के अंदर आस्था और विश्वास है और सच्चे मन से सूर्य देवता की पूजा आराधना करता है तो पुत्र प्राप्ति की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
यदि किसी भी व्यक्ति को पुत्र की प्राप्ति विभिन्न प्रकार के उपायों से नहीं हो पाई है तो निश्चित है कि सूर्य देवता के मंत्र जाप विधि विधान से करने पर पुत्र प्राप्त हो जाता है.
पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र | Putra prapti surya mantra
वैसे तो भगवान सूर्य को कई नामों से जाना जाता है ऐसे में सूर्य मंत्र भी उनके नाम के अनुसार हो जाते हैं जिसको जाप करने से आपकी कामनाएं पूर्ण होती हैं।
पुत्र प्राप्ति के लिए दूसरा सूर्य मंत्र भी काफी लाभदायक और सत्य सिद्ध होता है इस मंत्र को भी आप विधि विधान से जाप करके पुत्र रत्न प्राप्त कर सकते हैं।
चलो हम आज भगवान सूर्य से पुत्र प्राप्ति के मंत्र के विषय में जानते हैं जिससे हमें मनचाही संतान प्राप्त होती है।
1. पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य यंत्र का मंत्र
अगर आप एक अच्छा पुत्र प्राप्त करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने घर में सूर्य यंत्र की स्थापना करें ध्यान रहे कि सूर्य मंत्र सोना चांदी से बना हो।
इस मंत्र को अपने घर में स्थापित करने के बाद प्रतिदिन उगते हुए सूर्य की ओर रखकर बैठ जाएं और एक दीपक जला कर सूर्य देवता को प्रणाम करें तथा नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें।
“ओम सूर्याय नम:”
पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र का जाप करने के लिए जो दीपक जलाते हैं उसमें 4 बत्तियां चारों दिशाओं में जलनी चाहिए और जब तक साधना करें तब तक दीपक को जलना चाहिए।
इस मंत्र का जाप नियमित रूप से 40 दिन तक करना जरूरी होता है जिससे आपको मनचाही संतान प्राप्त होगी।
3. पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र
“ओम भास्कराय पुत्रं देहि महातेजसे धीमहि तन्न: सूर्य प्रचोदयात“
पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र का जाप करने के लिए आपको प्रातः काल नित्य कार्यों से निवृत्त होकर स्नान करके सूर्य देवता को जल अर्पण करें तथा प्रार्थना करें कि पुत्र ही प्राप्त हो जिससे आपको लाभ मिलेगा।
4. पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय
यदि कोई भी स्त्री पुत्र प्राप्त करना चाहती है तो उसके लिए किसी रविवार के दिन प्रातः काल अपने बालों को धो कर सूर्य भगवान को जल का अर्घ्य दें और भगवान सूर्य से प्रार्थना करें कि हे प्रभु मुझे पुत्र ही प्राप्त हो।
ध्यान रहे कि आपको यह उपाय रविवार के दिन प्रारंभ करना है और अगले 16 रविवार तक लगातार करते रहना है निश्चित है कि आपकी इच्छा पूर्ण हो जाएगी।
सूर्य मंत्र जाप करने की विधि
पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र का जाप सूर्योदय से पूर्व करना है अर्थात सूर्योदय से पहले स्नान आदि करके साफ कपड़े पहन लें और तांबे के पात्र में जल ले ले तथा रोली चंदन लाल फूल अक्षत आदि उसी में मिला लें।
इसके बाद कहीं एकांत में पूरब दिशा की ओर मुंह करके सूर्य देव को जल को अर्पण करें तथा दोनों हाथ ऊपर उठाएं.
इसके बाद आपको एक आसन बिछाकर बैठ जाना है तथा रुद्राक्ष की माला लेकर सूर्य मंत्र को शांति और संयमित होकर 108 बार जाप करें।
निष्कर्ष
दोस्तों अंत में यह कहा जा सकता है की यदि पुत्र प्राप्ति के लिए सूर्य मंत्र की साधना और जाप करते है तो आपको एक सूर्य के सामान तेजस्वी बलिष्ठ बुद्धिमान और सुन्दर पुत्र प्राप्त होगा क्योकि मन्त्रों का प्रभाव कभी खाली नहीं जाता है . जैसा कि आप जानते है कि कुंती ने सूर्य मंत्र के द्वारा कर्ण जैसे पुत्र को जन्म दिया था जो एक सर्वश्रेष्ठ धनुर्धर और बलवान था .