Naukri pane ke liye mantra | नौकरी पाने के लिए मंत्र : दोस्तों आज के समय में हर व्यक्ति नौकरी पाना चाहता है परंतु लाख कोशिशें करने के बावजूद भी नौकरी पाने में असफल हो जाता है। नौकरी पाना हर व्यक्ति का सपना होता है वह चाहता है कि जीवन में एक अच्छी नौकरी करके तरक्की करें और खुशहाल जीवन जी सके।
हर व्यक्ति नौकरी पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करता है नौकरी की उचित योग्यता रखता है उसके बावजूद भी वह नौकरी पाने में असफल हो जाता है। नौकरी पाने के लिए व्यक्ति कई प्रकार के उपायों के साथ-साथ टोने टोटके भी करता है फिर भी नौकरी नहीं मिल पा रही है।
- 1. नौकरी पाने के लिए मंत्र | Naukri pane ke liye mantra
- 1.1. 1. शनिदेव की पूजा करें
- 1.2. 2. शिव जी का नौकरी पाने के लिए मंत्र
- 1.3. 3. हनुमान जी के नौकरी पाने के मंत्र
- 1.4. 4. दुर्गा जी के नौकरी पाने के मंत्र
- 1.5. 5. मां सरस्वती का नौकरी पाने के मंत्र
- 1.6. 6. मां गायत्री का नौकरी पाने का मंत्र
- 1.7. 7. सूर्य के नौकरी पाने के मंत्र
- 1.8. 8. गणेश जी के नौकरी पाने के मंत्र
- 2. FAQ : नौकरी पाने के लिए मंत्र
- 2.1. मंत्रों का जाप कब करना चाहिए?
- 2.2. नौकरी पाने के लिए किस देवता का जाप करना चाहिए?
- 2.3. नौकरी पाने के लिए सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है?
- 3. निष्कर्ष
नौकरी पाने के लिए मंत्र | Naukri pane ke liye mantra
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार भरसक प्रयत्न और योग्यता रखने के बावजूद नौकरी न मिलने का कारण कुंडली में ग्रहों की अच्छी स्थिति न होने से भी हो सकती हैं। जिसकी वजह से बनते काम बिगड़ जाते हैं और दिन रात परेशान रहता है उसकी समझ में कुछ नहीं आता है कि वह क्या करें, क्या ना करें?
दोस्तों क्या आप भी एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं और नौकरी नहीं पा रहे हैं तमाम कोशिशें करने के बावजूद नौकरी पाने में असफल हैं, तो आपको हम आज नौकरी पाने के लिए मंत्र के बारे में बताएंगे. जिनको अपने जीवन में प्रयोग करके नौकरी पाने में सफल हो सकते हैं।
1. शनिदेव की पूजा करें
दोस्तों ज्योतिष के अनुसार नवग्रह बताए गए हैं जिसमें से शनि देव भी एक प्रमुख ग्रह और देवता माने गए हैं। कहा जाता है कि जब व्यक्ति के ऊपर शनि की ग्रह दशा विपरीत होती है तो जीवन में सुख शांति खो जाती है। नौकरी में भी शनिदेव की कृपा महत्वपूर्ण होती हैं। अगर आप नौकरी नहीं पा रहे हैं तो शनिदेव की पूजा प्रत्येक शनिवार करें और शनि देव के इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
“ॐ शं शनैश्चराय नमः”
धर्म शास्त्र कहते हैं कि शनिदेव की कृपा से अगर आप के ग्रह नक्षत्र कुंडली में सही जगह पर आ जाते हैं तो मनचाही नौकरी पाने के संयोग बढ़ जाते हैं। शनि देव के इस मंत्र को नियमित रूप से प्रत्येक शनिवार को जाप करें।
2. शिव जी का नौकरी पाने के लिए मंत्र
ॐ नमः शिवाय
श्री सांबसदाशिवाय नम:
श्री रुद्राय नम:
ॐ पार्वतीपतये नमः
श्री शिवाय नम:
श्री शंकराय नम:
श्री महेशवराय नम:
ॐ नमो नीलकण्ठाय
उपरोक्त मंत्रों में किसी एक मंत्र का प्रतिदिन जाप करने से भगवान भोलेनाथ की कृपा से सभी काम बहुत जल्द पूर्ण हो जाते हैं।
3. हनुमान जी के नौकरी पाने के मंत्र
संकट मोचन हनुमान जी की पूजा आराधना और प्रार्थना करने से नौकरी पाना आसान हो जाता है अगर आप अपनी इच्छा की नौकरी पाना चाहते हैं तो हनुमान जी का चालीसा पाठ 40 मंगलवार लगातार करें कार्य सिद्ध हो जाएगा। इसके अलावा हनुमान जी की कई मंत्र हैं जिनमें कोई एक मंत्र का लगातार 40 मंगलवार तक 108 बार जाप करें।
ओम ह्रां ह्रीं ह्रं ह्रैं ह्रौं ह्रः॥ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्। ओम हं हनुमंताय नम:.
ओम नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।
ॐ हं हनुमंते नम: ,
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट।
महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते। हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये।।
आदिदेव नमस्तुभ्यं सप्तसप्ते दिवाकर। त्वं रवे तारय स्वास्मानस्मात्संसार सागरात।
अतुलितबलधामं हेमशैलाभदेहं, दनुजवनकृशानुं ज्ञानिनामग्रगण्यम्।।
सकलगुणनिधानं वानराणामधीशं, रघुपतिप्रियभक्तं वातजातं नमामि
4. दुर्गा जी के नौकरी पाने के मंत्र
अगर आप अपनी इच्छा के अनुसार नौकरी पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो मां दुर्गा जी की इस मंत्र का जाप करके नौकरी आसानी प्राप्त कर सकते हैं। जब भी आप इंटरव्यू देने जाए तो मां भगवती दुर्गा जी के इस मंत्र का 108 बार जाप करें।
‘ॐ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी’।।
5. मां सरस्वती का नौकरी पाने के मंत्र
हम सब जानते हैं कि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं जब तक इनकी कृपा नहीं होती है व्यक्ति को ज्ञान नहीं प्राप्त होता है नौकरी ज्ञान का प्रतिरूप है ऐसे में मां सरस्वती के इस मंत्र को 108 बार जाप करें।
ॐ ऐं सरस्वत्यै नमः।
6. मां गायत्री का नौकरी पाने का मंत्र
जीवन में नौकरी और तरक्की पाने के लिए व्यक्ति को निरंतर प्रयास करना पड़ता है परंतु मां गायत्री के इस मंत्र का नियमित 108 बार जाप करने से हर प्रकार की बाधाएं दूर हो जाती है और उन्नति मिलती है।
ॐ भूर्भुवः स्वः तत्सवितुर्वरेण्यम् भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो नः प्रचोदयात्।।
7. सूर्य के नौकरी पाने के मंत्र
नौकरी पाने के लिए सूर्य मंत्र को प्रतिदिन सुबह स्नान करके जाप करें इस मंत्र को 41 दिनों तक लगातार 7 बार प्रतिदिन जाप करें। सूर्य भगवान को अर्घ्य दें।अर्घ्य देते समय तांबे के पात्र में चंदन का लेप लगाकर लाल फूल और चावल के अक्षत तो अवश्य डालें।
ॐ घृणि सूर्याय नमः।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पतेए अनुकंपयेमां भक्त्याए गृहाणार्घय दिवाकररू।।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
8. गणेश जी के नौकरी पाने के मंत्र
प्रथम पूजनीय भगवान गणेश की पूजा करने से सभी प्रकार के कार्य सफल हो जाते हैं भगवान गणेश को रिद्धि सिद्धि कहा जाता है इसीलिए इनकी पूजा करने से सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
जो व्यक्ति नौकरी पाना चाहते हैं शिक्षा के क्षेत्र में सफल होना चाहते हैं वे लोग भगवान गणेश के मंत्रों को नियमित जाप करते हैं तो सफलता उनके कदम मैं होती है तथा ग्रह दोष समाप्त हो जाते हैं। नौकरी पाने के लिए गणेश जी के इन मंत्रों को नियमित जाप कर सकते हैं।
॥ ॐ गं गणपतये सर्व कार्य सिद्धि कुरु कुरु स्वाहा ॥
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
श्री वक्रतुण्ड महाकाय सूर्य कोटी समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्व-कार्येशु सर्वदा॥
॥ ॐ एकदन्ताय विहे वक्रतुण्डाय धीमहि तन्नो दन्तिः प्रचोदयात् ॥
महाकर्णाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
गजाननाय विद्महे, वक्रतुण्डाय धीमहि, तन्नो दंती प्रचोदयात्।।
‘ॐ ऐं ह्वीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’
‘ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।’
ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरु गणेश।
ग्लौम गणपति, ऋद्धि पति, सिद्धि पति. करो दूर क्लेश ।।
‘इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः’
‘ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहा’
ॐ श्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं में वशमानय स्वाहा।
इस मंत्र के जाप से नौकरी-व्यवसाय से जुड़ी परेशानी दूर होती है.
ऊं ह्रीं ग्रीं ह्रीं
गणेश जी के सभी मंत्रों को प्रतिदिन 21 या 108 बार जाप करें।
FAQ : नौकरी पाने के लिए मंत्र
मंत्रों का जाप कब करना चाहिए?
नौकरी पाने के लिए किस देवता का जाप करना चाहिए?
नौकरी पाने के लिए सबसे शक्तिशाली मंत्र कौन सा है?
निष्कर्ष
दोस्तों हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से नौकरी पाने के मंत्र के बारे में जानकारी दिया है। अगर आपको ईश्वर पर भरोसा है और भाग्य प्रबल है तथा कर्म करते हैं तो सफलता निश्चित मिलती है। किसी भी कार्य में सफल होने के लिए कर्म के साथ-साथ ईश्वर भजन, मनन, प्रार्थना, आराधना, उपासना, पूजा-पाठ करना जरूरी होता है जिससे जीवन में सुख समृद्धि शांति मिलती है।