मालामाल होने के टोटके Malamal hone ke Totke : दोस्तों यदि आपके पास किसी भी आवश्यकता की पूर्ति के लिए पैसा नहीं है सुनिश्चित है कि आप एक बार मालामाल होने के विषय में सोचते होंगे ऐसा कोई इंसान नहीं है जो अधिक से अधिक धन प्राप्त करना नहीं चाहता है.
यदि आप अधिक से अधिक धन प्राप्त करके मालामाल होना चाहते हैं तो आपको कर्म और भाग्य को साथ लेते हुए कुछ कार्य करने होंगे जो एक ना एक दिन आपको मालामाल बना देंगे व्यक्ति दिन भर मेहनत करता है पैसा कमाता है परंतु गरीबी उसका साथ नहीं छोड़ती हो ऐसे में हर व्यक्ति यह चाहता है कि किसी न किसी तरीके से अधिक धन कमाए और दूसरों की तरह जिंदगी शौक से जिया जा सके.
कहा जाता है कि जब आदमी का भाग्य बदलता है तो रातो रात मालामाल होकर अमीर बन जाता है और मालामाल व्यक्ति देखते देखते गरीब बन सकता है यहां सब किस्मत का खेल होता है
वहीं कुछ लोग अपने कर्मों को करते हैं मालामाल हो जाते हैं तो कुछ लोग भाग्य का दोस्त लेकर कर्म करना छोड़ देते हैं और अपनी गरीबी में जीवन यापन करते हैं जबकि सच्चाई यह है कि यदि व्यक्ति कर्म करते हुए कुछ मालामाल होने के टोटके भी कर ले तो उसे मालामाल होने में कोई नहीं रोक सकता है।
आपको क्या पता है कि मालामाल होने के टोटके बहुत से हैं जिनको करने मात्र से व्यक्ति रातो रात अमीर हो जाता है हालांकि बहुत से लोग टोटकों पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन यही टोटके कहीं ना कहीं हमें कामयाब बनाते हैं
- 1. मालामाल होने के टोटके | Malamal hone ke Totke
- 1.1. 1. दालचीनी का टोटका
- 1.2. 2. मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें
- 1.3. 3. धनिया और सिक्के का टोटका
- 1.4. 4. वास्तुशास्त्र पर ध्यान दें
- 1.5. 5. पक्षियों को नहीं पाले
- 1.6. 6. बेवजह धन खर्च ना करें
- 1.7. 7. एकादशी व्रत करें
- 1.8. 8. कपड़ों पर विशेष ध्यान दें
- 1.9. 9. काली मिर्च के टोटके
- 1.10. 10. नोटों सिक्कों को मिलकर रखें
- 1.11. 11. हमेशा बंद ताला ही खरीदें
- 1.12. 12. सूर्यास्त के बाद उधार न ले
- 2. निष्कर्ष
मालामाल होने के टोटके | Malamal hone ke Totke
व्यक्ति के भाग्य और कर्म साथ साथ चलते हैं ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मालामाल होने के कुछ टोटके भी बताए गए हैं जिनसे विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा सकता है और रातों रात मालामाल बना जा सकता है
हालांकि जीवन में समस्याओं को झेलते हुए कुछ लोग तो उसको पर विश्वास नहीं करते हैं लेकिन कहीं ना कहीं यह टोटके हमारी समस्याओं को समाप्त करने में अहम भूमिका निभाते हैं ऐसे में आइए हम कुछ बहुत ही असरदार मालामाल होने के टोटके के विषय में बताते हैं
1. दालचीनी का टोटका
मालामाल टोटके के अंतर्गत माना जाता है कि दालचीनी के पाउडर को लेकर उस पर 7 बार अगरबत्ती को एंटी क्लॉक वाइज में उतारते हैं धन वृद्धि की कामना करें। इसके बाद इस दालचीनी के पाउडर को अपनी तिजोरी या पर्स में रख लें तथा जो शेष दालचीनी का पाउडर है उसको मंदिर में रख दें और इस पाउडर को 2 दिन 3 दिन बाद फिर से दोहराएं निश्चित है आपकी मनोकामनाएं बहुत जल्द पूर्ण हो जाएंगी और आप एक माला माला आदमी बन जाएंगे
2. मां लक्ष्मी के मंदिर में झाड़ू दान करें
मालामाल होने के बहुत से टोटके हैं ऐसे में आप यदि मालामाल होना चाहते हैं तो किसी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी के मंदिर में जाकर कनकधारा पाठ करें और मां से आशीर्वाद लेते ही मंदिर में एक झाड़ू दान करते हैं।
हो सके तो गंगाजल को अशोक की जड़ से मंदिर में छिड़काव कर दें। ऐसा करने से आपके घर में लक्ष्मी का निवास होने लगेगा और आप एक दिन मालामाल हो जाएंगे
3. धनिया और सिक्के का टोटका
मालामाल बनने के लिए थोड़ी सी साबुत धनिया और ₹21 के सिक्के लेकर किसी मिट्टी के बर्तन में मिट्टी में मिला कर शुक्ल पक्ष के मंगलवार या गुरुवार के दिन रख दें।
इसके बाद प्रतिदिन उसने थोड़ा पानी देते रहें जिससे धनिया उग जाए और जब यह धनिया उड़ जाए तो धनिया को निकाल कर खाने में प्रयोग कर ले और सिक्कों को निकालकर कपड़े में बांधकर अपने घर के दरवाजे पर लटका दो ऐसा करने से धन वृद्धि होगी।
4. वास्तुशास्त्र पर ध्यान दें
अक्सर लोग घर में कुछ चीजों को वास्तु शास्त्र के अनुसार नहीं रखते हैं जिससे शारीरिक दोस्त वास्तु दोष और कर्म दोष उत्पन्न होता है और दुर्भाग्य साथ साथ चलने लगता है जिस से धन हानि होती है
धन हानि से बचने के लिए वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के कार्य करें जैसे रसोईघर शौचालय स्नानागार आदि वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए इसी प्रकार से बांस से बनी अगरबत्ती ना जलाएं या बांस से खाना ना बनाएं वास्तु के अनुसार यह धन हानि करते हैं।
5. पक्षियों को नहीं पाले
बहुत सारे लोग पक्षियों को पालने का शौक रखते हैं जबकि पक्षियों का पालना हमारे लिए हितकर नहीं है यदि पक्षियों को पालना ही है तो उनको पिंजरे में कैद ना करें
पक्षियों को पालने से आपके ऊपर कर्ज हो सकता है ऐसी परेशानियों से बचने के लिए पक्षियों को पिंजरे में कैद ना करें यदि आपने पाल रखा है तो उन्हें तुरंत आजाद कर दें ऐसा करने से आप कर्ज के बोझ से मुक्ति पा जाएंगे और धीरे-धीरे आप मालामाल भी हो जाएंगे
6. बेवजह धन खर्च ना करें
यदि आप चाहते हैं कि मैं एक मालामाल आदमी बनकर दुनिया में नाम कमाऊ तो आप कभी भी बेवजह धन खर्च ना करें अक्सर लोग मांस मदिरा दारू या अन्य नशीले पदार्थों पर पैसा खर्च कर डालते हैं जिससे आर्थिक तंगी उत्पन्न होती है.
ऐसे नहीं आपको फर्जी धन खर्च करने से बचना चाहिए तथा अन्य धन नुकसान करने वाले कार्यों से बचें क्योंकि बहुत से कार्य ऐसे भी हो जाते हैं जिनसे केवल धन हानि होती है।
7. एकादशी व्रत करें
हिंदू धर्म के अनुसार महीने में कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष की एकादशी को व्रत रखने से आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाता है तथा चंद्रमा और शनि ग्रह की दुर्दशा समाप्त हो जाती है जिससे सब तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति मालामाल होने की ओर बढ़ जाता है।
8. कपड़ों पर विशेष ध्यान दें
अधिकांश लोग जो भी कपड़े पहनते हैं उन कपड़ों के रंग आदि का ध्यान नहीं देते हैं जबकि कपड़ों का रंग हमारे वास्तु शास्त्र के अनुसार धन और भाग्य से संबंधित ग्रहों के अनुसार होते हैं।
जबकि महिलाओं को जो भी वस्त्र पहने उसमें पीले रंग का मिश्रण होना चाहिए तथा पुरुष के लिए सफेद गुलाबी या आसमानी जैसे रंगों संयुक्त कपड़े पहनने चाहिए इसके अलावा घर के पर्दे आदि काला, भूरा, कत्थई, मटमेला, सूर्ख लाल, जामूनी जैसे रंगों के होने चाहिए
मालामाल होने के लिए कपड़ों के रंग हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं
9. काली मिर्च के टोटके
यदि आप वास्तव में मालामाल होना चाहते हैं तो मालामाल होने के टोटके के अंतर्गत काली मिर्च के 5 दाने लेकर अपने सिर पर सात बार उतार कर किसी सुनसान जगह पर या चौराहे पर चारों दिशाओं में फेंक दें और पांच में दाने को आसमान की ओर फेंक दें
मालामाल होने का यह टोटका करने से आपके घर में धन वृद्धि होना प्रारंभ हो जाता है तथा किसी भी प्रकार की समस्या दूर हो जाती है।
10. नोटों सिक्कों को मिलकर रखें
आपके पास जो भी नोट है या सिक्के हैं उनको शाम के समय गिन कर ही अपनी पर्स या तिजोरी में रखें और सभी सिक्कों और नोटों को अलग-अलग गड्डी बनाकर रखें। इससे भी हमें धनवृद्धि होती हैं
11. हमेशा बंद ताला ही खरीदें
घर में धन वृद्धि और मालामाल होने के लिए यदि आप मालामाल होने के टोटके अपना रहे हैं तो यह ध्यान रखना हमेशा ताला जिस स्थिति में बंद है उसी बंद स्थिति में ले आए अच्छा या बुरा ताले की पहचान बाद में घर आकर करें।
अक्सर लोग ताला खरीदने जाते हैं तो वहीं पर खोलकर देखने लगते हैं या फिर दुकानदार खोल कर या बंद करके दिखाने लगता है जबकि आप एक खरीददार केवल पसंद करने के बाद ताला घर ले आए इससे भी मालामाल होने के अवसर बढ़ जाते हैं
12. सूर्यास्त के बाद उधार न ले
बहुत सारे लोग सूर्यास्त के बाद कुछ आवश्यक चीजों को पैसा ना होने की स्थिति में उधार लेते हैं जबकि पहचान ना होने की स्थिति में शाम के समय अर्थात सूर्यास्त के बाद कभी भी कोई भी वस्तु उधार ना लें इससे धन की हानि होती है जबकि मालामाल होने के लिए आपको ऐसा नहीं करना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों मालामाल होने के टोटके तो बहुत सारे हैं मुझ में कोई एक टोटका यदि आप करते हैं तो आपके पास धन की कमी नहीं होगी एक बुड्ढा अमीर व्यक्ति बनने के लिए हमें तो उसको पर विश्वास करना चाहते हैं और उन्हें कहीं ना पालन करना चाहिए