पत्नी को इंप्रेस कैसे करें | Apni biwi/wife/patni ko impress kaise kare? शादी हर लड़का और लड़की के लिए काफी अहम माना जाता है और यह दोनों के लिए ही जिंदगी का सबसे हसीन और यादगार पल होता है, जो कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. इसीलिए लोग अपनी शादी को यादगार और रंगीन बनाने के लिए हर वो उपाय करते हैं जो उनके बजट और उनके वश में होता है. wife ko impress karne ke tips ? patni ko kaise manaye ? biwi ko impress kaise kare ?
शादी होने के बाद लड़का और लड़की दोनों को एक नया जीवनसाथी मिलता है और दोनों के ऊपर ही काफी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं और उन दोनों को अपनी कुछ इच्छाओं को मन में ही दबाना पड़ता है.इसके अलावा जब उनकी संतान हो जाती है, तो उनकी जिम्मेदारियां डबल हो जाती हैं.
जब लड़के और लड़की की नई-नई शादी होती है,तो उनके अंदर काफी खुशी होती है और वह रोजाना अपनी शादीशुदा जिंदगी को एंजॉय करने का प्रयास करते हैं. आपको बता दें कि, अगर आप अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं और आप अपने रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाना चाहते हैं तो आपको कभी-कभी अपनी पत्नी से किसी न किसी बात पर नाराज हो जाना चाहिए.
ऐसा करने से वह आपको मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे. इसके अलावा अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज हो गई है और आप अपनी पत्नी को इंप्रेस करना चाहते हैं .
तो हमारे इस आर्टिकल में आज हम आपको यही बताएंगे कि, आप शादी के बाद अपनी बीवी को कैसे इंप्रेस कर सकते हैं,जिससे आपकी शादीशुदा जिंदगी और भी अच्छी चलेगी और आप दोनों का प्यार हमेशा के लिए बना रहे.
- 1. पत्नी को impress करने के लिए अपनी पत्नी को कंपलीमेंट दे : Complement your wife to impress wife
- 2. पत्नी को impress करने के लिए उनकी मदद करने के लिए पूछे : Ask wife to help her to impress
- 3. यह भी पढ़े :
- 4. पत्नी को impress करने के लिए पत्नी को घुमाने ले जाएं : To impress the wife take the wife for a walk
- 5. पत्नी को impress करने के लिए अपनी पत्नी को माफ करें : Forgive your wife for impressing your wife
- 6. पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए पत्नी को बाहर घुमाने ले जाए : Take wife out
- 7. पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए अपनी पत्नी के काम में हाथ बटाए : Help your wife’s work
- 8. पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए अपनी पत्नी पर गुस्सा ना करें : Do not be angry with your wife
- 9. पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए अपनी वाइफ को महत्व दें : Give importance to your wife
पत्नी को impress करने के लिए अपनी पत्नी को कंपलीमेंट दे : Complement your wife to impress wife
लड़कियों को कंपलीमेंट सुनना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है. इसीलिए आप जब भी अपनी पत्नी से मिलते हो, तो उससे यह अवश्य कहें कि, वाह आज तो तुम बहुत सुंदर लग रही हो या फिर अगर आपकी पत्नी ने कोई अच्छी साड़ी पहनी है, तो उसे यह कहे कि, वाह इस साड़ी में तो तुम बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हो.
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी पत्नी को बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है, क्योंकि उन्हें लगता है कि आप उन्हें नोटिस करते हैं और आप उन्हें बहुत ही ज्यादा पसंद करते हैं.ऐसा करने से वह यह भी सोचेंगे कि मेरे पति जैसा दुनिया में और कोई पति नहीं है और यह आपके रिश्ते को मजबूत बनाने का काम करता है.
पत्नी को impress करने के लिए उनकी मदद करने के लिए पूछे : Ask wife to help her to impress
लड़की हो या फिर महिला हो, उन्हें इंप्रेस करना चाहते हैं तो आप उनसे बिल्कुल मिठास भरी आवाज में पूछे की, क्या आप उनकी कोई हेल्प कर सकते हैं या फिर आप अपनी पत्नी को यह भी कह सकते हैं कि मेरी वाइफ को कोई हेल्प की आवश्यकता तो नहीं है.ऐसा करने से उनके दिल में आपकी इज्जत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी
यह भी पढ़े :
- लड़के या बॉयफ्रेंड को शादी के लिए कैसे मनाएं ? How to convince boyfriend for marriage?
- शादीशुदा औरत को कैसे पटाये इम्प्रेस करे ? How to impress a married woman?
पत्नी को impress करने के लिए पत्नी को घुमाने ले जाएं : To impress the wife take the wife for a walk
लड़कियों को घूमना फिरना बहुत ही ज्यादा पसंद होता है और वर्तमान की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में जहां हर इंसान इतना बिजी हो गया है कि, उसके पास सही ढंग से खाने-पीने और सोने तक का समय नहीं है और ऐसी अवस्था में वह अपने घर परिवार को पूरा समय नहीं दे पाता है और ऐसा होने पर कई बार घर में आपसी मनमुटाव भी होने लगता है.
इसीलिए यह जरूरी है कि, आपको अपनी पत्नी को खुश रखने के लिए महीने में कम से कम 2 बार उसे कहीं बाहर ले जाकर कोई अच्छी फिल्म दिखाने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा करने से उनके दिमाग पर इसका काफी अच्छा असर पड़ता है और वह खुश भी होती है.
और ऐसा करने से वह आपसे और भी ज्यादा प्यार करने लगती हैं, जिसके कारण आपको भी अच्छा लगता है और आपको अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का मौका मिलता है.इसीलिए लड़कियों को महीने में कम से कम 2 बार बाहर घुमाने के लिए अवश्य ले जाएं.
पत्नी को impress करने के लिए अपनी पत्नी को माफ करें : Forgive your wife for impressing your wife
दुनिया में शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिससे कभी ना कभी कोई ना कोई गलती ना होती हो और अगर आपकी पत्नी से भी कोई गलती हो जाती है और वह आपसे अपनी गलती की माफी मांगती है, तो आपको बिना गुस्सा किए हुए उसे माफ कर देना चाहिए.
क्योंकि एक बात का ध्यान रखें कि माफ करने वाला हमेशा बड़ा माना जाता है.इसलिए जब भी आपकी पत्नी से कोई गलती हो जाए तो उसे माफ कर दें और उसे प्यार से समझाएं. ऐसा करने से भी आपकी पत्नी आपसे खुश हो जाएगी.
पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए पत्नी को बाहर घुमाने ले जाए : Take wife out
रोजाना एक ही प्रकार का काम करने से आदमी को बोरियत महसूस होने लगती है और बोरियत को दूर करने के लिए बाहर घूमने जाना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इसीलिए आपको अपनी पत्नी को कहीं पर बाहर घूमने के लिए ले जाना चाहिए.
यह जगह कोई पार्क हो सकती है, कोई रेस्टोरेंट हो सकता है या फिर कोई भी ऐसी जगह हो सकती है जहां पर आप दोनों को एक साथ क्वॉलिटी टाइम बिताने का मौका मिले. ऐसा करने से आप दोनों को ही काफी अच्छा महसूस होगा.
पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए अपनी पत्नी के काम में हाथ बटाए : Help your wife’s work
हर पत्नी यही चाहती है कि, कोई ऐसा आदमी हो जो उसके काम में उसका हाथ बटाए और ऐसी अवस्था में एक पति होने के नाते आपको अपनी पत्नी की परेशानी को समझते हुए उसके काम में उसका हाथ बटना चाहिए.
नौकरी से घर आने के बाद आपको थोड़ी देर आराम करने के बाद अपनी पत्नी के छोटे-छोटे काम करने की कोशिश करनी चाहिए. अगर आप अपनी पत्नी के काम में उसका साथ देते हैं, तो उसे बहुत ही ज्यादा अच्छा लगता है.
पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए अपनी पत्नी पर गुस्सा ना करें : Do not be angry with your wife
अगर आपकी वाइफ से कोई गलती हो जाती है, तो आपको उनके ऊपर गुस्सा नहीं करना है ना ही उनके ऊपर चिल्लाना है. ऐसा करने से आपकी पत्नी अगली बार कोई भी बात आपसे बताने में या फिर कहने में घबराएगी.इसके अलावा उसका दिल भी आप से काफी नाराज हो जाएगा. इसीलिए आपको अपनी पत्नी के ऊपर गुस्सा नहीं करना है बल्कि उसे प्यार से समझाना है और अगली बार गलती ना करने के बारे में उसे बताना है.
पत्नी को इम्प्रेस करने के लिए अपनी वाइफ को महत्व दें : Give importance to your wife
आपको अपनी पत्नी की बातों को ध्यान से सुनने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्यार में बढ़ोतरी होती है.इसके अलावा घर के कुछ अहम निर्णय लेने में आपको अपनी पत्नी की सलाह भी माननी चाहिए. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी पत्नी को लगेगा कि आप उसे काफी इंपोर्टेंट देते हैं और वह भी अपनी सूझबूझ के द्वारा आपको सही रास्ता बताने का प्रयास करेगी.