Barish ko kaise roke ? बरसात को रोकने : आज के इस आर्टिकल में हम आपको बारिश को कैसे रोकते हैं इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं,बारिश का होना बहुत ही आवश्यक होता है क्योंकि बारिश rain होने के कारण ही फसलों को सही ढंग से पानी मिलता है और उनकी अच्छी पैदावार होती है परंतु कई बार ऐसा होता है कि कभी-कभी ऐसी परिस्थिति के अंदर बारिश हो जाती है जिसमें हमारा ही नुकसान हो जाता है. barish ko rokane ka totka btaye
उदाहरण के तौर पर अगर आपके घर में किसी की शादी हो रही है और उसी समय अगर बारिश हो जाए तो शादी का पूरा मजा बिगड़ जाता है, साथ ही बराती और घराती दोनों लोग परेशान हो जाते हैं.इसी तरह अगर आप कोई फसल काट रहे हैं और अचानक से बारिश हो जाती है तो आपकी सारी फसल भीगने के कारण बर्बाद हो जाती है और आपको नुकसान हो जाता है.
इसके अलावा भी ऐसे बहुत से कारण हैं जब हम यह चाहते हैं कि काश कुछ देर के लिए बारिश रुक जाए या फिर बारिश कुछ देर के बाद हो.अगर आप भी इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि बारिश को रोकने का मंत्र क्या है या फिर बारिश को रोकने के लिए कौन से तंत्र मंत्र के उपाय हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं.
क्योंकि आज हम आपको बारिश को रोकने के मंत्र के बारे में बताने वाले हैं और सबसे खास बात यह है कि आपको इन उपायों को करने के लिए किसी भी तांत्रिक की आवश्यकता नहीं है, इन उपायों को कोई भी व्यक्ति कर सकता है यहां तक कि आप भी कर सकते हैं.
- 1. बारिश को रोकने का टोटका क्या है ? First Method to Stop Rain Using Totka
- 2. लाल कपडे की मदद से बरसात को रोकने टोटका क्या है ? second Method to Stop Rain Using Totka
- 3. कौवे के पंख से बारिश रोकने का टोटका : Third Method to Stop Rain Using Totka
- 4. तुलसी माता से बारिश रोकने की प्रार्थना : Fourth Method to Stop Rain Using Totka
- 5. गुड़िया की पिटाई से बरसात कैसे रोके ? Fifth Method to Stop Rain Using Totka
बारिश को रोकने का टोटका क्या है ? First Method to Stop Rain Using Totka
दोस्तों अगर किसी की शादी हो रही हो या फिर कोई महत्वपूर्ण काम चल रहा हो जिसके अंदर बारिश होने पर समस्या पैदा हो सकती है तो ऐसी परिस्थिति में आप इस तरीके का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरीके को प्रयोग में लाने के लिए सबसे पहले आपको एक अविवाहित महिला या फिर वह लड़की जिसकी शादी हो रही हो उसे कपड़े लेने हैं और आपको ध्यान रखना है कि उस कपड़े में कोई भी गांठ नहीं होनी चाहिए.! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
इसके बाद घर के आंगन या फिर छत पर जाकर कड़ाही को उल्टा रखना है, आपको कढ़ाई को ऐसी जगह पर रखना है जहां से आसमान खुला हुआ दिखता हो. ऐसा करने से बारिश थम जाती है, इसके अलावा कुछ लोग रोटी सेकने वाले तवे का इस्तेमाल भी करते हैं,तवे को भी आप ऊपर बताए गए तरीके से छत पर पर या आंगन पर जाकर उल्टा रख सकते हैं.
लाल कपडे की मदद से बरसात को रोकने टोटका क्या है ? second Method to Stop Rain Using Totka
अगर किसी की शादी हो रही हो और उसके अंदर बारिश होने की संभावना बन रही हो, तो बारिश रोकने के लिए यह भी एक आसान उपाए है. इस उपाय को करने के लिए आपको एक लाल कपड़े को लेना है और उसके अंदर नारियल को रखकर ऊपर से कपड़ा लपेट देना है और उसे जाकर शादी जिस घर में हो रही है उस घर की छत पर रख देना है और फिर भगवान से या फिर अपने इष्ट देव से बरसात को रोकने की अरदास लगानी है,ऐसा करने से बारिश रुक जाएगी, यह प्रयोग सामान्य तौर पर लोग अक्सर करते रहते हैं.
यह भी पढ़े :
- मोटापा कैसे बढ़ता है ? मोटापा से छुटकारा कैसे पाएं ? व्यायाम/खान-पान How does obesity increase and How to get rid of obesity?
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
कौवे के पंख से बारिश रोकने का टोटका : Third Method to Stop Rain Using Totka
अगर आपके खेत के अंदर आपने कोई फसल उगाई है और वह फसल पक गई है परंतु आपको यह डर सता रहा है कि कभी भी बरसात हो सकती है जिसके कारण आपकी फसल को नुकसान हो सकता है तो इसके लिए आप बारिश को रोकने का एक तंत्र बना सकते हैं.
जिसका इस्तेमाल आप कभी भी बरसात को रोकने के लिए कर सकते हैं, जब आपको लगे कि बरसात होने वाली है तब आप इस तंत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि आपको अपने स्वार्थ के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करना है, वरना बारिश रुकने की जगह पर आप को ही नुकसान हो सकता है.
- बरसात रोकने वाले तंत्र का निर्माण करने के लिए आपको गुरुवार के दिन जंगल में जाना है और वहां से किसी मरे हुए कौवे के चार पंख आपको लेकर आना है और उसे सुरक्षित रख लेना है.
- इसके बाद रविवार के दिन कृष्ण पक्ष की रात को आपको दो सकोरे लेने हैं जिसमें से एक सकोरे के अंदर आपको कीकड के अंगारे जलाने हैं और दूसरे सकोरे के अंदर आपको पंखों को रखना है.
- इसमें आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अंगारे वाले सकोरे का धुआं पंखों को लगना चाहिए, उसके बाद अंगारों पर गुलाल, हरबल और लोबान की धूनी डालकर पंखों को अच्छी तरह से धूनी लगाएं.
- उसके बाद आपको उन पंखों को सुरक्षित रख लेना है और फिर जब आपको कभी बारिश को रोकना हो तो चारों पंखों को चारों दिशाओं के अंदर एक-एक करके जमीन के अंदर गाड़ देना है.
- ऐसा करने से बारिश रुक जाएगी और जब आपका काम हो जाए तब आपको उन पंखों को फिर से निकाल लेना है और इन्हें फिर से सुरक्षित रख लेना है और फिर जब चाहे आप इसका इस्तेमाल दोबारा भी कर सकते हैं.
तुलसी माता से बारिश रोकने की प्रार्थना : Fourth Method to Stop Rain Using Totka
इस उपाय को करने के लिए आपको सबसे पहले सोमवार को सुबह नहा धोकर एक गिलास के अंदर पानी लेना है और उस जल को तुलसी माता के ऊपर चढ़ाते हुए आपको प्रार्थना करनी है कि है माता इस बरसात को रोकने का काम करो और आप मेरी प्रार्थना स्वीकार करो, ऐसा करने से आप यह देखेंगे कि कुछ ही समय में बरसात अपने आप रुक जाएगी.! यह पोस्ट आप OSir.in वेबसाइट पर पढ़ रहे है !
- गर्लफ्रेंड को कौन सा गिफ्ट देना चाहिए ? ये 5 gift जो आप की girlfriend को खुस कर देंगे ! girlfriend gift ideas hindi
- मंत्र के द्वारा पथरी का इलाज कैसे करें ? पथरी गलाने के 4 आयुर्वेदिक उपाय जाने ! How to cure stone by mantra?
गुड़िया की पिटाई से बरसात कैसे रोके ? Fifth Method to Stop Rain Using Totka
बहुत से किसान इस उपाय को करके बरसात को रोकने का प्रयास करते हैं, इसके लिए किसान सबसे पहले कपड़े की गुड़िया का निर्माण करते हैं और उसके बाद अपने खेत के पास जाते हैं और गुड़िया की पिटाई करते हैं, हालांकि बहुत से लोगों का ऐसा मानना है कि ऐसा करने से बरसात अपने आप रुक जाती है.
तो इस तरह से हमने आज आपको इस आर्टिकल में बरसात को रोकने के पांच प्रभावशाली उपाय बताए हैं, हमें यह तो नहीं पता कि यह उपाय सौ प्रतिशत काम ही करते हैं परंतु जब आपके पास कोई भी समाधान ना हो तो इन उपायों को इस्तेमाल करने में कोई भी बुराई नहीं है क्योंकि इसमें आपके एक भी रुपए खर्च नहीं होने वाले हैं.
वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बरसात को रोकने के टोटके अधिकतर इमरजेंसी के अंदर ही किए जाते हैं,अक्सर हमारे खेतों में जब गेहूं की फसल की कटाई होती है तो उस समय बरसात होने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं और जब बरसात होने वाली होती है तो किसानों को काफी डर लगने लगता है क्योंकि अगर बरसात हो जाएगी तो किसानों की फसल बर्बाद हो जाएगी.
और ऐसा कई बार हो भी जाता है, जब बरसात हो जाती है और किसानों की गेहूं की फसल खराब हो जाती है, इस वजह से हर किसान बारिश को रोकने के लिए कुछ ना कुछ टोना टोटका अवश्य करता है,कई किसानों से बातचीत करने पर यह पता चला है कि यह उपाय बहुत प्राचीन है और यह काम भी करते हैं, बस कुछ मामलों में ही यह बेअसर हो सकते हैं.
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे .
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !