Apar dhan prapti ke upay जीवन में व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए जद्दोजहद करता है और निरंतर कठिन परिश्रम के बावजूद भी पैसा कमाने में सक्षम नहीं हो पाता है हर वक्त उसे पैसे का अभाव रहता है जिसकी वजह से कोई परेशान भी रहता है।
धन के अभाव में व्यक्ति आर्थिक परेशानियों से सामना करता है और तनावपूर्ण जिंदगी जीता है ऐसे में यदि आपके पास धन नहीं है तो धन प्राप्ति के बहुत से उपाय किए जा सकते हैं।
सबसे पहली बात तो व्यक्ति अपनी धन प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयत्न करना जरूरी है और ऐसे साधनों पर फोकस करना चाहिए जिससे धन प्राप्त हो सके धन कमाने के बावजूद भी यदि धन नहीं बचता है तो उसे धन प्राप्ति के कई सारे उपाय शास्त्रों में वर्णित है उनको करना चाहिए।
- 1. अपार धन प्राप्ति के उपाय
- 1.1. 1. भगवान शिव लिंग पर जल चढ़ाएं और पूजा करें
- 1.2. 2. माता लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करें
- 1.3. 3. किसी मंदिर में दीप जलाएं
- 1.4. 4. पूर्णिमा के दिन चांद की पूजा करें
- 1.5. 5. कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें
- 1.6. 6. बुराई आलोचना न करें
- 1.7. 7. धार्मिक आचरण अपनाएं
- 1.8. 6. घर में साफ सफाई रखें
- 1.9. 9. वास्तु शास्त्र के अनुसार चीजे रखें
- 1.10. 10. साप्ताहिक व्रत रखें
- 1.11. 11. अनामिका उंगली में सोने चांदी की अंगूठी पहने
- 1.12. 12. कुबेर मंत्र स्थापित करें
- 1.13. 13. भगवान विष्णु का शंख से जलाभिषेक करें
- 1.14. 14. उत्तर पूर्व में घी का दीप जलाएं
- 1.15. 15. सफेद रंग की वस्तु दान करें
- 1.16. 16. कन्याओं को खीर खिलाएं
- 1.17. 18. श्री यंत्र को दूध से नहलाएं
- 1.18. 19. लक्ष्मी मंत्र का जाप करें
अपार धन प्राप्ति के उपाय
Apar dhan prapti ke upay अगर कोई भी व्यक्ति धन प्राप्ति के लिए प्रयास कर रहा है तो निश्चित रूप से धन प्राप्त हो जाएगा आइए हम कुछ ऐसे उपाय जानते हैं जिनको करने के बाद धन प्राप्ति की जा सकती है।
इन उपायों को यदि आप अपने जीवन में नियमित रूप से पालन करते हुए कार्य करते हैं तो धन प्राप्ति की समस्या में आ रही बाधाएं दूर हो जाएंगे और धन के नए रास्ते खुल जाएंगे.
1. भगवान शिव लिंग पर जल चढ़ाएं और पूजा करें
Apar dhan prapti ke upay अक्सर लोग धन प्राप्त करने के लिए भगवान शिव की पूजा जरूर करते हैं ऐसे में यदि आप नहीं भगवान शिवलिंग की पूजा करते हैं और प्रतिदिन जल बेलपत्र अक्षत चढ़ाएं निश्चित रूप से आपके पास धन के नए रास्ते खुल जाएंगे.
2. माता लक्ष्मी और विष्णु की पूजा करें
शास्त्रों में माता लक्ष्मी के कई रूप बताए गए हैं ऐसे में किसी भी रूप की पूजा भगवान विष्णु के साथ करने से घर में धन की प्राप्ति होगी और सुख संपत्ति भी बनी रहेगी।
3. किसी मंदिर में दीप जलाएं
भगवान या देवी देवता कि यदि पूजा की जाती है तो वह हर प्रकार के संभव मदद करते रहते हैं ऐसे में धन प्राप्ति के लिए किसी भी मंदिर में जाकर सुबह शाम श्रद्धा भावना से एक दीप जलाएं जिससे धन प्राप्ति होगी।
4. पूर्णिमा के दिन चांद की पूजा करें
Apar dhan prapti ke upay चंद्रमा भी धन का प्रतीक होता है ऐसे में महीने की प्रत्येक पूर्णिमा को चंद्रमा की पूजा करें जिससे आपको धन प्राप्ति होगी और धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे.
5. कनकधारा स्त्रोत का पाठ करें
Apar dhan prapti ke upay धन प्राप्ति के लिए व्यक्ति को प्रतिदिन कनकधारा स्त्रोत पाठ करने से धन के नए रास्ते खुल जाते हैं और अपार धन प्राप्त होता है.
- लाटरी या सट्टे का नंबर जानने का मन्त्र क्या होता है ? Lottery Satta mantra sadhna kaise kare
- लक्ष्मी प्राप्ति के सरल टोटके करें और अमीर बने | Dhan prapti ke aasan upay
6. बुराई आलोचना न करें
धन की प्राप्ति के लिए व्यक्ति को कभी भी किसी अन्य व्यक्ति की आलोचना नहीं करनी चाहिए अथवा बुराई ना करें क्योंकि समय आने पर धन के लिए लोग सहायता करते हैं.
अगर आप किसी भी व्यक्ति की बुराई करते हैं और मौका पड़ने पर उससे धन मांगते हैं तो वह धन नहीं देगा इसलिए कभी भी किसी भी व्यक्ति की आलोचना और बुराई करने से बचें.
7. धार्मिक आचरण अपनाएं
Apar dhan prapti ke upay व्यक्ति को अपने जीवन में धन प्राप्ति के लिए कभी भी गलत रास्तों का चयन नहीं करना चाहिए बल्कि पूरी श्रद्धा भावना से धार्मिक आचरण अपनाएं.
धार्मिक भावनाओं के साथ रहने से व्यक्ति के अंदर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होती है खास तौर पर धन संबंधी समस्या हमेशा दूर रहती हैं.
6. घर में साफ सफाई रखें
गंदगी धन के लिए नुकसानदायक होती हैं ऐसे में अपने घर की साफ सफाई बहुत अच्छे से करनी चाहिए घर में रखी हुई सभी वस्तुएं उचित स्थान पर रखें क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की साफ-सफाई ना करने से धन हानि होती है।
9. वास्तु शास्त्र के अनुसार चीजे रखें
घर में कोई भी वस्तु वास्तु शास्त्र के अनुसार होनी चाहिए जैसे रसोई ऐसी जगह पर होनी चाहिए जहां पर सूर्य की रोशनी पहुंचे और कभी भी रसोई घर में जूते चप्पल आदि पहनकर ना जाए.
इसके अलावा घर में लगी हुई दीवार घड़ी जैसी चीजों को उत्तर की तरफ ना लगाकर पूर्व या पश्चिम की दिशा में लगाएं इस तरह के कई वास्तुशास्त्र के दोष धन हानि करते हैं।
10. साप्ताहिक व्रत रखें
Apar dhan prapti ke upay धन प्राप्ति के लिए व्यक्ति को सप्ताह में कम से कम 1 दिन व्रत रहना जरूरी है जद सोमवार को व्रत रखते हैं तो चंद्रमा प्रसन्न होकर धन वर्षा करता है.
मंगल को बजरंगबली तो बुध को श्री गणेश और बृहस्पतिवार के दिन विष्णु जी शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी तथा शनिवार के दिन शनि देव की पूजा करना चाहिए जिससे धन प्राप्ति होती हैं।
रविवार के दिन सूर्य भगवान प्रसन्न होकर धन,सुख और सौभाग्य प्रदान करते हैं ऐसे में आप किसी भी दिन व्रत रह सकते हैं.
11. अनामिका उंगली में सोने चांदी की अंगूठी पहने
हम से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या को समाधान के लिए अनामिका उंगली में सोने चांदी अथवा तांबे की अंगूठी पहनना चाहिए
अंगूठी पहनने से धन संबंधी समस्या समाप्त हो जाती है और विभिन्न प्रकार की समस्याएं भी कम हो जाती हैं.
12. कुबेर मंत्र स्थापित करें
धन प्राप्ति के लिए कुबेर जी के मंत्र को अपने घर में स्थापित करें और नियमित पूजा करें क्योंकि कुबेर को धन का देवता माना जाता है इसलिए कुबेर जी की पूजा करके मंत्र स्थापित करवाएं और प्रतिदिन कुबेर जी की पूजा करें।
- धन प्राप्ति के लिए लक्ष्मी जी का मंत्र और पूजा कैसे करें ? laxmi prapti mantra
- धन और वैभव की वृद्धि के लिए माँ लक्ष्मी जी की पूजा कब,क्यों और कैसे करे ? मंत्र और विधि Lakshmi mantra & worship prowess for wealth
13. भगवान विष्णु का शंख से जलाभिषेक करें
Apar dhan prapti ke upay धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन भगवान विष्णु को दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर जलाभिषेक करें जिससे धन संबंधित सभी प्रकार के संकट दूर हो जाते हैं.
14. उत्तर पूर्व में घी का दीप जलाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के उत्तर पूर्व में गाय के घी का दीप जलाने से धन संबंधी समस्या समाप्त हो जाती है ध्यान रहे कि जो दीपक जला रहे हैं उसने लाल रंग का धागा जरूर बांध दे.
15. सफेद रंग की वस्तु दान करें
जब व्यक्ति के पास कुछ नहीं है तो दान कैसे कर सकता है परंतु यदि व्यक्ति धन प्राप्त करना चाहता है तो सफेद रंग की कोई भी वस्तु किसी भी गरीब या भिखारी को दान कर देने से समस्या समाप्त हो जाती है.
16. कन्याओं को खीर खिलाएं
Apar dhan prapti ke upay शुक्रवार के दिन 3 कुंवारी कन्याओं को खीर खिलाया जाता है और उन्हें पीले वस्त्र तथा दक्षिणा देकर विदा किया जाए तो धन प्राप्ति के नए रास्ते खुल जाते हैं और आर्थिक समस्याएं समाप्त होती है.
18. श्री यंत्र को दूध से नहलाएं
धन प्राप्ति के लिए शुक्रवार के दिन घर में श्री यंत्र को स्थापित करके प्रत्येक शुक्रवार को दूध से अभिषेक करें जिससे धन वृद्धि होगी.
19. लक्ष्मी मंत्र का जाप करें
लक्ष्मी जी धन की देवी हैं ऐसे में शुक्रवार के दिन रात को गाय के घी का दीपक जलाकर माता लक्ष्मी के नीचे दिए गए मंत्र का जाप करें जिससे अपार धन प्राप्ति होगी।
मंत्र-
।। ऊं ह्रीं ह्रीं श्रीं श्रीं लक्ष्मी वासुदेवाय नम: