एक तरफा प्यार को दो तरफा में कैसे बदले 5 टिप्स जाने | एकतरफा प्यार पाने के उपाय

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

एक तरफा प्यार को दो तरफा प्यार में कैसे बदलें | Ek tarfa pyar ko do tarfa pyar me kaise badle : आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ इस मुद्दे पर बात करने वाले हैं कि एक तरफा प्यार को कैसे पाया जाए या फिर एक तरफा प्यार को दो तरफा प्यार कैसे करें ? हम यह आर्टिकल इसलिए लिख रहे हैं, क्योंकि यह एक बहुत बड़ी समस्या होती है, जो कि बहुत से लड़के फेश करते हैं. ऐसे कई लड़के होते हैं, जो किसी लड़की से एकतरफा प्यार करते हैं और वह यह चाहते हैं कि उनका प्यार दो तरफा हो जाए और वह जिस लड़की को पसंद करते हैं.

एक तरफा प्यार को दो तरफा प्यार में कैसे बदलें | Ek tarfa pyar ko do tarfa pyar me kaise badle

वह लड़की भी उन्हें पसंद करने लगे या उनसे प्यार करने लगे, हमेशा प्यार दो तरफा होता है और जहां पर दो तरफा प्यार होता है वहां पर लड़के और लड़की दोनों को ही काफी अच्छा महसूस होता है और वह दोनों हमेशा खुश रहते हैं, परंतु समस्या तब आती है, जब प्यार एक तरफा होता है. फिर चाहे एक तरफा प्यार लड़के को हो या फिर लड़की को हो.

एक तरफा प्यार तब तक खुशी देता है, जब तक सामने वालों को यह पता नहीं चलता है कि, आप उन्हें प्यार करते हैं और अगर उन्हें यह पता चल जाता है कि, आप उन्हें प्यार करते हैं और वह आपको पसंद नहीं करती हैं, तो आपको बहुत ही ज्यादा दुख होता है और फिर आपकी तड़प और भी ज्यादा बढ़ जाती हैं.

एक तरफा प्यार एक ऐसी समस्या है, जिसके कारण अधिकतर लड़के परेशान रहते हैं और फिर वह इंटरनेट पर इसके बारे में सर्च करते रहते हैं कि, एक तरफा प्यार को दो तरफा कैसे किया जाए, तो चलिए ज्यादा देरी ना करते हुए चलते हैं मुख्य मुद्दे पर और जानते हैं कि एक तरफ का प्यार को दो तरफा प्यार कैसे किया जाए.

एक तरफा प्यार को दो तरफा प्यार में कैसे बदलें ? | Ek tarfa pyar ko do tarfa pyar me kaise badle ?

सबसे पहले तो हम आपकी भावना और आपकी समस्या की पूरी तरह से इज्जत करते हैं. क्योंकि हमें यह अच्छी तरह से पता होता है कि एक तरफा प्यार का होता है और एक तरफा प्यार में कितनी ज्यादा तकलीफ और तड़प होती है, एक तरफा प्यार के अंदर लड़का हर समय उस लड़की को पाने की कोशिश अपने मन में करता रहता है और वह उस लड़की को किसी भी प्रकार से पाने की इच्छा रखता है.

love

क्योंकि लड़का उस लड़की से बहुत ही ज्यादा प्यार करता है, जिसे वह पसंद करता है. परंतु एकतरफा प्यार में लड़की को यह पता ही नहीं होता है कि कोई लड़का उन्हें पसंद करता है या फिर उनसे प्यार करने लगा है और ऐसी अवस्था में लड़के और ज्यादा तड़पने लगते हैं. उनके पास ऐसा कोई भी उपाय नहीं होता है. जिसका इस्तेमाल करके वह अपने प्यार का एहसास लड़की को दिला पाए.

परंतु आपको बता दें कि  आपको हार नहीं माननी है, क्योंकि एक तरफा प्यार को दो तरफा प्यार में बदलना संभव है, चलिए आगे जानते हैं कि इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा ?

1. लड़की से फ्रेंडशिप करें

एक तरफा प्यार को दो तरफा प्यार में बदलने के लिए स्टेप यह है कि आपको उस लड़की से बातचीत करने की कोशिश करनी चाहिए या फिर बातचीत करना चालू कर देना चाहिए. जिससे आप एक तरफा प्यार करते हैं और आपको उसके साथ दोस्ती कर लेनी चाहिए. हम यह इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर आप उस लड़की को पटाना चाहते हैं, तो आपको उसके साथ बातचीत अवश्य करनी चाहिए. ऐसा करने से वह भी आपके साथ बात करना चालू कर देंगी.

samarpan tyag

कई बार एक तरफा प्यार में यह देखा गया है कि लड़के जिस लड़की से प्यार करते हैं उससे वह बात तक नहीं करते हैं, तो फिर आप यह खुद ही सोचिए कि आखिर उस लड़की को आपके प्यार का एहसास आप कैसे दिला पाएंगे, क्योंकि बिना बात किए आपकी बात नहीं बनेगी, ना ही आपके पास कोई ऐसी शक्ति है कि जिसके द्वारा आप लड़की के मन में यह बात पहुंचा दे कि आप उसे पसंद करते हैं.

इसीलिए आप उसे पसंद करते हैं, यह बताने के लिए आपको लड़की से दोस्ती कर लेनी चाहिए. ऐसा करने से आप दोनों की हल्की फुल्की बातचीत शुरुआत में चालू हो जाएगी और यही बातचीत एक दिन आपके काफी काम आएगी.

2. लड़की को इंप्रेस करें

जब आपकी बातचीत लड़की से चालू हो जाए, तो आपको लड़की को अधिक से अधिक इंप्रेस करने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसा करने से उस लड़की को भी आप अच्छे लगने लगेंगे और धीरे-धीरे उसके दिल में भी आपके लिए फीलिंग पैदा होने लगेगी. लड़की को इंप्रेस करने के लिए आपको हमेशा उससे अच्छी-अच्छी बातें करनी है, साथ ही हमेशा उनकी इज्जत करनी है. क्योंकि लड़कियों को उनकी इज्जत करने वाले लड़के बहुत ही ज्यादा पसंद होते हैं.

laugh love हँसाने की कोशिश

कई बार ऐसा होता है कि लड़कियों के बहुत सारे दोस्त होते हैं. ऐसे में अगर आप उस लड़की की ज्यादा सहायता करेंगे, तो वह आपको काफी रिस्पेक्ट देगी और उसे भी कहीं ना कहीं यह महसूस हो जाएगा कि यार यह लड़का मेरे सभी दोस्तों से ज्यादा मेरी सहायता करता है. यह बहुत ही अच्छा तरीका है, इसीलिए अगर आपको किसी लड़की को इंप्रेस करना है और उसका प्यार पाना है, तो आपको उसे ज्यादा से ज्यादा इंप्रेस करने की कोशिश करनी चाहिए. ऐसे में इस बात के ज्यादा चांस है कि वह लड़की भी आपसे कुछ समय बीतने के बाद प्यार करने लगे.

3. हमेशा खुश रहे

हम यह मानते हैं कि यह करना थोड़ा मुश्किल है. क्योंकि जब आप एक तरफा प्यार में होते हैं, तो आपको हमेशा उस लड़की की याद सताती है और आप दिन में जागती हुई आंखों से भी उस लड़की के सपने देखते हैं. परंतु अगर आप लड़की को पाना चाहते हैं, तो आपको झक मारकर यह काम करना ही होगा.

आप जब कभी भी उस लड़की के सामने जाएं या फिर वह लड़की आपके सामने आए तो आपको अपने चेहरे पर हल्की सी मुस्कान रखनी है और आपको खुश रहने की कोशिश करनी है. क्योंकि लड़कियों को ऐसे लड़के बहुत ही ज्यादा अच्छे लगते हैं, जो हमेशा खुश रहते हैं या फिर जिनके चेहरे पर हल्की सी स्माइल होती है, इसलिए आपको खुश रहना है.

4. लड़की को समय दें

time watch money

इतना करने के बाद आपको लगातार दो महीने तक लड़की से लगातार बातें करनी है. ऐसा करने से आपका संबंध अच्छा हो जाएगा और आपकी दोस्ती और भी ज्यादा मजबूत हो जाएगी. ऐसा करने से वह लड़की लगातार आपसे Impress रहेगी और वह भी आपको अच्छी तरह से समझ पाएगी.

5. दिल की बात कहे

इतना सब करने के बाद आपको यह एहसास अवश्य हो जाएगा कि वह लड़की आपको पसंद करती है या नहीं और अगर वह लड़की आपको पसंद करती है, तो फिर आपको सही समय और सही मौका देखकर अपने दिल की बात लड़की से कह देनी चाहिए. इसके लिए आप गुलाब का इस्तेमाल करके लड़की को प्रपोज कर सकते हैं और जहां तक 99% संभावना है कि वह आपके प्रपोजल को एक्सेप्ट कर लेगी.

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment