दोस्तों ज्यादातर लोग अपना भविष्य Future देखना चाहते हैं की आखिर आने वाले समय कैसा होगा | भविष्य में होने वाली घटनाओ को जानने की रूचि भला किसमे नही होगी ? हर कोई अपना फ्यूचर देखना चाहता है | bhavisy kaise dekhe ?
भविष्य को जानना बहुत ही रोमांचक होता है ऐसे में कुछ ज्योतिषी और बाबा लोग भविष्य को देखने का दावा करते हैं | आज हम आप को बतायेंगे की आखिर दुनिया में वह कौन से तरीके हैं जिनके माध्यम से हम भविष्य देखा जा सकता हैं या फिर भविष्य देखना संभव है |
साथ में यह भी जानेंगे की यह मात्र कोई कोरी कल्पना तो नही है, आज इन्हीं सब प्रश्नों के जवाब को जानने के लिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं यदि आप इसे अंत तक पढ़ते हैं तो आपके सारे प्रश्नों का समाधान हो जाएगा |यदि फिर भी कोई प्रसन रह जाये तो आप हमे कमेन्ट करके पूछ सकते है .
- 1. क्या भविष्य देखा या जाना जा सकता है? Can be future predicted ?
- 2. 1) भूतकाल को देखकर भविष्य की सम्भावना लगाना Prediction from past
- 3. 2) ज्योतिष शास्त्र के द्वारा Astrology
- 4. 3) टैरो कार्ड रीडिंग Tarot card reading
- 5. 4) हस्त रेखा शास्त्र Palm reading
- 6. 5)स्वप्न के आधार पर On a dream basis
- 7. 6) किसी मायावी/असाधारण ताकत के द्वारा By some elusive /extraordinary power
- 8. मेरा क्या मानना है इस विषय में ? conclusion
क्या भविष्य देखा या जाना जा सकता है? Can be future predicted ?
तो शायद यह जान कर आप को आश्चर्य होगा की इसका जवाब है “हां“,
परन्तु 100% का दावा कोई भी नही कर सकता है, क्योकि हमारी यह दुनिया हरदम नई-नई सम्भावनाये उत्पन करती रहती है , किसी का भी भविष्य बहुत से हिस्सों factors पर निर्भर करता है , जिसमे से उसके द्वारा किये गए कार्य प्रमुख होते है , क्योंकि आपके द्वारा किए गए कार्य एक नए भविष्य का निर्माण करते हैं , हिंदू धर्म की एक धार्मिक पुस्तक गीता में भी यही कहा गया है,
कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलषु कदाचन।
मा कर्मफलहेतुर्भूर्मा ते सङ्गोऽस्त्वकमज़्णि॥
(द्वितीय अध्याय, श्लोक 47)
इस श्लोक का अर्थ है: कर्म पर ही तुम्हारा अधिकार है, लेकिन कर्म के फलों में कभी नहीं… इसलिए कर्म को फल के लिए मत करो और न ही काम करने में तुम्हारी आसक्ति हो। (यह श्रीमद्भवद्गीता के सर्वाधिक महत्वपूर्ण श्लोकों में से एक है, जो कर्मयोग दर्शन का मूल आधार है।)
भविष्य देखने के लिए प्रमुखता से छः तरीके प्रचलित है जिन के माध्यम से यह जाना जा सकता है की भविष्य में क्या होने वाला है, चलिए पहले इन तरीको के बारे में जान लेते है ,
1) भूतकाल को देखकर भविष्य की सम्भावना लगाना Prediction from past
इसमें भविष्य को जानने के लिए भूतकाल यानि जो बीत चूका है के डेटा (जानकारी) के आधार पर भविष्य का आकलन करते है जो की 50% से 85% तक सच होता है , जितनी ज्यादा गहराई से जानकारी का अध्यन और विस्लेशण किया जायेगा उतना ही उस भविष्य के सच होने की सम्भावनाये बढ़ जाती है |
इसका प्रयोग प्रमुखता से टेक्निकल और प्रोफेसनल लोग करते है जैसे मौसम विभाग, शेअर मार्केट के टेक्निकल एनालिस्ट, वैज्ञानिक, गड़ितज्ञ आदि | इसे ही संभावना विज्ञान भी कहते है |
2) ज्योतिष शास्त्र के द्वारा Astrology
दोस्तों ज्योतिष शास्त्र भारत का बहुत ही पुरातन आदि काल से चला आ रहा गणित का एक प्रकार है,
जो केवल भविष्य जानने के लिए ही बनाया गया था , इस शास्त्र में भोगोलिक स्थिति,गृह-नछत्र की स्थिति, समय अवं अन्य बहुत सी चीजो का ध्यान रखते हुए भविष्य की कल्पना की जाती है |
इसके जानकारों का तो यह भी कहना है की, वह इसके माध्यम से 99% तक सच होने वाली भविष्य वाणी कर सकने में सछम है| किन्तु इस शास्त्र की सही से जानने वालो की संख्या बहुत कम ही है , ज्यादातर तो इसके नाम से ठगी और फ्राड ही होता है . इसके बारे में अधिक जाने के लिए हमारी यह पोस्ट पढ़े जिसमे हमने इनकी पोल खोली है ,
- मंत्र जाप के लिए माला का प्रयोग क्यों किया जाता है ? Why Garland uses for chanting mantras in hindi ?
- वशीकरण कैसे करे ? किसी को भी सम्मोहन करने के 3 बेहतरीन मंत्र और तरीके जाने !
- मारण क्रिया क्या है ? नींबू से मारण क्रिया कैसे की जाती है ? Death By lemon in Hindi
वैसे ज्योतिष शास्त्र सपने आप में सम्पूर्ण है , भारत के हिन्दू धर्म में तो आज भी शादी लड़के-लड़की की कुंडली मिला कर ही की जाती है जिससे उनका दाम्पत्य जीवन सुख मय रहे पर अब तो बदलते युग के साथ न तो ऐसे पंडित रहे जो सही से कुंडली देख या मिला सके और न ही लोग इसे प्रमुखता देते है , जब की इसके माध्यम से कई अनहोनी घटनाओ को टाला जा सकता है .
हालाकी हर चीज की तरह इसमें भी कई अपवाद है जो हमे इसको लेकर शंका में डाल देते है . इसलिये कुछ लोग इस पर यकीन भी नही करते है .
यदि आप को ज्योतिष शास्त्र में रूचि है और आप भी इसे सीखना चाहते है तो बने रहे हमरी इस osir.in वेबसाइट के साथ और हम आप को इस शास्त्र की हर बारीकी को बतायेंगे .
3) टैरो कार्ड रीडिंग Tarot card reading
टैरो कार्ड जो की ताश के पत्तों की तरह दिखते है, उसके ऊपर कुछ रहस्यमय और रंगीन चित्र बने होते है जो लोगों का भविष्य जानने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं| यह भविष्य में होने वाली घटनाओं का अंदाजा लगाने में सहायक होते है|
इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यह लेख पढ़े ,
पोस्ट लिंक
- तंत्र-मंत्र, असली जादू और काले जादू के बारे में जाने Learn about real magic and black magic in hindi
- बिजनेस और रुपये कमाने के बारे में सब कुछ जाने !
- मैजिक ट्रिक सीखे – Magic Trick जादुई चाल, आसानी से जादू सीखे !
4) हस्त रेखा शास्त्र Palm reading
हस्तरेखा की सहायता से किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है. हस्तरेखा ज्योतिष में जानकार द्वारा किसी व्यक्ति के हाथ के आकार, हथेली की लकीर आदि का अध्ययन करके उस व्यक्ति के भविष्य की जानकारी का अनुमान लगाया जाता है |
5)स्वप्न के आधार पर On a dream basis
दोस्तों कुछ लोग सपनों के द्वारा भी भविष्य का आकलन करने में अपने आप को सक्षम बताते हैं किंतु यह कितना सच और कितना झूठ है इसके बारे में तो हम भी आपको नहीं बता सकते क्योंकि यहां पर भविष्य देखने के सारे तरीकों की बारे में बात हो रही है|
इसलिए हमने इसे शामिल किया है इसमें रात में देखे गए सपने के आधार पर भविष्य में क्या होने वाला है उसकी परिकल्पना की जाती है आगे चलकर इस वेबसाइट पर हम इस सपनों के इस विज्ञान और इससे जुड़े रहस्य के बारे में बताएंगे इसलिए आप हमारी वेबसाइट osir.in के साथ बने रहे |
6) किसी मायावी/असाधारण ताकत के द्वारा By some elusive /extraordinary power
इसके माध्यम से भविष्य देखने की दावा अधिकतर तांत्रिक तांत्रिक, प्रीस्ट, बाबा आदि लोग करते हैं |
जिसमें इनका कहना है कि यह किसी आध्यात्मिक असाधारण शक्ति जैसे भूत-प्रेत,जिन्न,देवी-देवता आदि से संपर्क करके भविष्य को जान लेते हैं . हालांकि इसके लिए कई साधन आए हैं किंतु कर्ण पिशाचिनी साधना इसके लिए सर्वोत्तम मानी जाती है |
अगर इन तांत्रिकों या बाबाओं की मानें तो यह 99% तक अपने भविष्य वाणी के सच होने की गारंटी ले लेते हैं किंतु यदि बात हमसे किया जाए तो अभी तक मुझे ऐसा कोई अनुभव तो नहीं मिला है जिसमें ऐसी किसी माध्यम से भविष्य की बारे में जाना गया हो खैर भविष्य में अभी हम इस पर अन्य कई लेख लिखेंगे जिसके माध्यम से आप इन सब विद्याओं के बारे में भी जान सकेंगे |
यह भी पढ़े :
- मंत्र क्या है ? मंत्र साधना के लिए सही समय, आसन और माला कौन सी है ? मंत्र जाप और साधना कैसे करे ? What is the mantra sadhna and how to do it in hindi ?
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
- अकेलापन कैसे दूर करे ? आसान तरीके जाने ! प्यार में धोखा, नौकरी या पढाई के लिए घर से बाहर ! How to overcome loneliness in hindi?
मेरा क्या मानना है इस विषय में ? conclusion
दोस्तों जैसा कि आप लोग जानते हैं कि मेरा इन सब विषयों में बचपन से ही रूचि रही है इस वजह से मैंने ज्यादा से ज्यादा इन सब चीजों को जानने का प्रयास किया है किंतु मुझे केवल ऊपर के 2 तरीके संभावना विज्ञान और ज्योतिष पर ही भरोसा है क्योंकि अभी तक मैंने नीचे के 2 तरीकों को अनुभव नहीं किया है तो मैं उनके बारे में कुछ भी कह सकने में अछम हूँ |
ज्योतिष के माध्यम से ही बचपन में मेरी कुंडली बना दी गई थी जो कि एकदम वर्ड टू वर्ड अब सच होती जा रही है इसलिए मुझे ज्योतिष पर कुछ ज्यादा ही भरोसा हो गया है आने वाले समय में हम इस पर भी आप लोगों को कई जानकारी देंगे किन्तु अभी के लिए प्रणाम !
यह भी पढ़े :
- तंत्र-मंत्र, असली जादू और काले जादू के बारे में जाने Learn about real magic and black magic in hindi
- बिजनेस और रुपये कमाने के बारे में सब कुछ जाने !
- मैजिक ट्रिक सीखे – Magic Trick जादुई चाल, आसानी से जादू सीखे !
- टोना टोटका काला-जादू और वशीकरण दूर करने के सफल उपाय How to Successfully remove black magic in hindi
Mere ghr ble love marriage k lie man nhi rhe ho jisko m love krti hu uske ghr ble bhi nhi maan rhe kya app koi idea de sakte h kuch help kijiye
Husband.ka bars main Jana hai who Kya karta hai