Gulmohar ka ped shubh hai ya ashubh : हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ बताएंगे दोस्तों पेड़ लगाना तो सबको पसंद होता है उसी तरह आप अपने बगीचे में अपने घर के बाहर और आंगन में कई सारे पेड़ लगाते हैं जो आपको फल या फूल देते हैं और आपको बहुत ही अच्छे लगते हैं उन्हीं पेड़ों में से एक ऐसा पेड़ है जिसकी सुंदरता बहुत ही अच्छी है इस सुंदरता की एक लब्ज में तारीख भी नहीं की जा सकती हैं.
इस पेड़ का नाम है गुलमोहर का पेड़ गुलमोहर का पेड़ बहुत ही सुंदर और आकर्षक दिखता है अगर आप इसे अपने आंगन में या घर के बाहर या अपने बगीचे में लगाते हैं तो आपका आंगन और घर या बगीचा बहुत ही सुंदर दिखेगा जिससे आप के अगल-बगल और घर आंगन की सुंदरता बढ़ जाएगी तो अगर आप जानना चाहते हैं कि गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ तो आज हम आप लोगों को इस लेख में बताएंगे कि गुलमोहर का पेड़ शुभ है या अशुभ है.
अगर आपको जानना है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ें जिससे आप लोगों को पता चल सके कि गुलमोहर का पेड़ शुभ होता है या अशुभ और आप भी अपने घर के बाहर या आंगन में गुलमोहर का पेड़ जरूर लगाएं क्योंकि यह बहुत ही सुंदर दिखता है।
- 1. गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ | Gulmohar ka ped shubh hai ya ashubh
- 2. गुलमोहर के पेड़ का वैज्ञानिक नाम
- 3. गुलमोहर का पेड़ कैसे लगाएं
- 4. गुलमोहर का पेड़ किस दिशा में लगाना चाहिए
- 5. गुलमोहर का पेड़ घर में लगाना चाहिए या नहीं ? |गुलमोहर का पेड़ घर में कंहा लगाना चाहिये ?
- 6. गुलमोहर के फायदे
- 7. गुलमोहर के उपयोग
- 8. FAQ : गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ
- 8.1. गुलमोहर कितने प्रकार के होते हैं?
- 8.2. गुलमोहर किसका प्रतीक है?
- 8.3. गुलमोहर को संस्कृत में क्या कहते हैं?
- 9. निष्कर्ष
गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ | Gulmohar ka ped shubh hai ya ashubh
क्या आप जानते हैं कि गुलमोहर का पेड़ घर में लगाना शुभ होता है या अशुभ गुलमोहर के पेड़ की सुंदरता उसके फूलों से होती है और गर्मियों में गुलमोहर का पेड़ पत्तियों से नहीं बल्कि फूलों से लगा हुआ होता है भारत में एक यही ऐसा पेड़ है जहां पर ज्यादा गर्मी होती है.
वहां पर ही गुलमोहर का पेड़ बहुत सारे फूल देता है आयुर्वेद में गुलमोहर के बहुत सारे औषधि वाले गुण बनाए गए हैं जो इसको आकर्षक बनाता है गुलमोहर के फूल व फलियां खाने से आपके शरीर की बहुत सारी ऐसी बीमारियां हैं जो खत्म हो जाती हैं।
गुलमोहर के पेड़ का वैज्ञानिक नाम
गुलमोहर का वैज्ञानिक नाम Delonix Regia है.
गुलमोहर का पेड़ कैसे लगाएं
अगर आपके घर के आस पास जगह है तो आप गुलमोहर का पेड़ डायरेक्ट मिट्टी में लगा सकते हैं इसके बड़े पेड़ यानी छांव देते हैं साथ बहुत आकर्षित फूल भी इसमें आते हैं इसके फूल नेचुरल क्लॉथ बनने में इस्तेमाल किया जाता है इन्हें सड़कों के किनारे भी खूब लगाया जाता है.
अगर इन्हें महीने महीने भर भी पानी ना मिले तब भी यह नहीं मरते हैं आप इसे देश के किसी भी हिस्से में लगा सकते हैं साथ ही खारा पानी भी इसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है। यह देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है इसमें लाल कलर के फूल निकलते हैं.
जो खाने में खट्टे व मीठे लगते हैं जब इस पेड़ में फूल निकलते हैं तो यह दूर से देखने में बहुत ही ज्यादा सुंदर नजर आता है कई लोग तो इसे अपने घर के बाहर ग्राउंड में भी लगाते हैं क्योंकि यह बहुत ही ज्यादा छांव देता है और देखने में भी बहुत सुंदर लगता है।
गुलमोहर का पेड़ किस दिशा में लगाना चाहिए
क्या आप जानते हैं कि गुलमोहर का जो पेड़ होता है वह विदेशी मूल का है उसकी उत्पत्ति अस्थल है जो Madagascar गुलमोहर का पौधा हमारे बीच में ऐसे घुल मिल गया है यह है तो विदेशी पौधा लेकिन यह हमारे में ऐसा घुल मिल गया है या हमारे विश्व में ही नहीं और भी कई अन्य देशों में यह पौधा पाया जाता है गुलमोहर के पेड़ को आमतौर पर उस में आने वाले सुंदर फूलों की वजह से और उसकी छांव की वजह से इस्तेमाल में लाया जाता है.
इसकी जो बनावट होती है वह एक समान से छतरी जैसी होती है इस पौधे को पानी की कमी नहीं होती है पेड़ की जो ऊंचाई होती है वह लगभग 30 से 40 फिट होती है अब हम बात करते हैं कि गुलमोहर को किस दिशा में लगाना चाहिए तू आशु शास्त्र के अनुसार गुलमोहर का पेड़ दक्षिण दिशा की ओर लगाना चाहिए अगर आप कभी भी गुलमोहर का पेड़ दक्षिण दिशा की ओर लगाते हैं.
तो आपके लिए यह बहुत ही शुभ और लाभकारी होगा आप इसे अपने घर के बाहर या ईशान में ही लगा सकते हैं क्योंकि यह बहुत बड़ा मोटा होता है तो आप इस पेड़ को घर के अंदर नहीं लगा सकते हैं अगर आपके आंगन में बहुत अधिक जगह है तो आप इसे अपने घर के आंगन में भी लगा सकते हैं जो कि इसे स्वर्ग का फूल कहा जाता है तो इसको घर के आंगन में लगाना शुभ माना गया है।
गुलमोहर का पेड़ घर में लगाना चाहिए या नहीं ? |गुलमोहर का पेड़ घर में कंहा लगाना चाहिये ?
भगवान ने दुनिया में ना जाने कितने खूबसूरत पौधे को बनाया है उन सभी खूबसूरत पौधों में से एक पेड़ गुलमोहर का पेड़ भी आता है जो देखने में बहुत खूबसूरत और सुंदर दिखता है जिस घर में या पेड़ लगा होता है तो उस घर में चार चांद लग जाते हैं और जिस रोड या रास्ते पर यह पेड़ लगा रहता है वह रास्ता बेहद खूबसूरत हो जाता है अब बात करते हैं कि इसे घर में लगाना चाहिए.
क्योंकि इसे स्वर्ग का फूल कहा जाता है और इसमें भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा के मुकुट का श्रृंगार भी होता है तो इस पेड़ को हमें घर के आंगन में या घर के बाहर लगाना चाहिए वास्तु शास्त्र के अनुसार भी या अशुभ माना जाता है साथ ही आप इस पेड़ को हां भी लगाते हैं उस गली , रास्ते या आंगन में चार चांद लग जाते हैं इस पेड़ को संस्कृत में कृष्ण चूड़ के नाम से भी जाना जाता है इस पेड़ पर कृष्ण भगवान का वास होता है तो हमें इस पेड़ को घर के अंदर या आंगन में लगाना चाहिए।
गुलमोहर के फायदे
- अगर आपके साथ कभी ऐसा होता है कि खाना पानी की वजह से आपका संतुलन बिगड़ जाता है और आप को दस्त की समस्या हो जाती है और वह रुकने का नाम नहीं लेती है तो आप 1 से 2 ग्राम गुलमोहर की छाल का चूर्ण का सेवन करने से अतिसार के इलाज मदद मिलती है।
- अगर आपको गंजेपन की समस्या में फायदेमंद गुलमोहर के पत्तों को पानी में पीसकर सर पर लगाने से इंद्र लिप्त या गंजेपन की समस्या में लाभ मिलता है।
- इसकी छाल को शहद में मिलाकर मुंह में खाने से मुंह का वर्ल्ड भी जल्दी ठीक हो जाता है।
- अगर आपको भी दस्त की समस्या है तो आप उस से राहत पाने के लिए गुलमोहर के पत्ते को दूध के साथ पीसकर पी सकते हैं बवासीर के कारण बने मस्सों पर लेप लगाने से अर्ज कल्फ़ में लाभ होता है।
- सफेद पानी के इलाज में फायदेमंद होता है या गुलमोहर कि 1 से 2 ग्राम झाल चूर्ण तथा फूलों के चूर्ण का सेवन करने से श्वेत पदार्थ या लव कुंडिया के प्रचार में राहत मिलती है।
- आमवात वह घटिया से राहत दिलाई पीले गुलमोहर के पत्ते को पीस लेने से आमवात में तथा पत्तों का काढ़ा बनाकर पी लेने से आमवात में काफी राहत मिलती है।
- विसर्प वा हरपीज के इलाज में फायदेमंद पीले गुलमोहर के पत्ते तथा फूल को पीसकर लेप लगाने से आराम मिलता है।
- घाव के सूजन को कम करने में राहत दिलाता है यह गुलमोहर का पत्ता इसे पीसकर लगाने से तथा गुलमोहर के पत्ते का काढ़ा बनाकर पीने से सूजन कम हो जाती है।
गुलमोहर के उपयोग
गुलमोहर की उत्पत्ति जो है Madagascar की है लेकिन भारत में यह आपको काफी मात्रा में मिलता है इसका पेड़ जो होता है वह एक बड़े आकार की कवच की तरह होता है इसका मुख्य उपयोग होता है एयर फियरो फाइन का उपयोग होता है इसका मतलब इसका जो नजदीकी एरिया होता है उसकी एयर को काफी ज्यादा मात्रा में यूरो फाइन करता है और बहुत से इनके हैं.
जो घाव व सूजन में भी किया जाता है इसे गंजेपन की समस्या ठीक करने के लिए या फिर दस्त मैं भी यूज़ किया जाता है आप भी कई चीजों में इसका उपयोग करते हैं इसमें आप भी बीमारी को जड़ से उखाड़ने में भी उपयोग किया जा सकता है।
FAQ : गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ
गुलमोहर कितने प्रकार के होते हैं?
गुलमोहर किसका प्रतीक है?
गुलमोहर को संस्कृत में क्या कहते हैं?
निष्कर्ष
दोस्त जैसे कि आज मैंने आप लोगों को बताया कि गुलमोहर का पेड़ शुभ या अशुभ तो उम्मीद करते हैं अब आप लोगों को पता चल गया होगा फिर गुलमोहर का पेड़ शुभ होता है या अशुभ होता है हमने आपको इसमें विस्तार से गुलमोहर के बारे में सारी जानकारी दी है जिसको पढ़ने के बाद आपको गुलमोहर की सारी जानकारी प्राप्त हो जाएगी गुलमोहर की सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।