होली के टोटके : धन-लाभ, कर्ज मुक्ति,ग्रह कलेश, व्यापार-लाभ और जल्द विवाह | Holi ke totke : Safalta prapti ke totke

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

होली के टोटके | Holi ke totke : नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के इस नए लेख में. आज हम आप लोगों को होली के टोटके के बारे में बताएंगे जैसा क्या सभी लोग तो जानते ही हैं कि होली का पर्व पुराने समय से मनाया जा रहा है. इस पर्व को पूरे विश्व में पूरे धूमधाम से मनाया जाता है.

होली के टोटके | Holi ke totke

कहा जाता है कि प्राचीन काल में हिरण्यकश्यप नाम का एक बहुत ही बलशाली असुर था जो स्वयं को ईश्वर मानने लगा था अगर उसके राज्य का कोई भी व्यक्ति भगवान का नाम ले लेता, तो वह उसको तुरंत बंदी बना लेता था. लेकिन हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रहलाद ईश्वर का बहुत बड़ा भक्त था.

प्रहलाद की भक्ति को देखकर के निर्णय कश्यप बहुत ही ज्यादा क्रोधित हो गए थे जिसकी वजह से उन्होंने कई तरह के कठोर दंड प्रहलाद को दिए लेकिन फिर भी प्रह्लाद ने ईश्वर की भक्ति करना नहीं छोड़ा अंत में हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन होलिका को अग्नि में प्रहलाद को लेकर के बैठने के लिए कहा.

क्योंकि होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह अग्नि में जल नहीं सकती है जब होलिका अग्नि में प्रहलाद को लेकर बैठी तो कुछ समय बाद होलिका जलकर भस्म हो गई लेकिन प्रहलाद को कुछ भी नहीं हुआ इसके कई सारे टोटके भी हैं.

अगर कोई व्यक्ति को होलिका वाले दिन किसी भी प्रकार का टोटका करता है, तो उसको उसमें बहुत ही जल्दी सफलता मिलती हैं तो आइए जानते हैं कि Holi ke totke क्या हैं और Holi ke totke को कैसे करे :

होली के टोटके | Holi ke totke

शास्त्रों में बताया गया है कि होली पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। इस पर्व के दिन कई प्रकार के तंत्र मंत्र संबंधित क्रियाएं अपनाई जाती हैं, साथ ही ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई सारे टोटके हैं। जिनको अपना करके आप अपने जीवन के समस्त कष्टों को दूर कर सकते हैं।

अगर आप होली के समय किसी भी प्रकार का टोटका करते हैं तो आपको इसका फल बहुत ही जल्द देखने को मिलता है। कुछ ऐसे टोटके हैं जिनको आप घर बैठे कर सकते हैं और कुछ ऐसे टोटके हैं जिनको करने के लिए आपको घर से बाहर निकलना पड़ेगा तो आइए जानते हैं कि Holi ke totke कौन से हैं और इनका प्रयोग कैसे करें ?

1. अच्छी सेहत के लिए टोटका

आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी प्रकार की बीमारी जरूर होती है. जिसकी वजह से अपनी अच्छी सेहत नहीं बना पाता है साथ ही कुछ लोग तो अपनी बीमारी से ना ज्यादा ग्रसित हो जाते हैं कि वह लोग उससे बाहर ही नहीं निकल पाते हैं.

अगर आप भी अपनी बीमारी से ग्रसित हैं और इससे बाहर निकलना चाहते हैं तो आप होलिका दहन वाले दिन श्रीफल को ले ले और उसके बाद श्रीफल को 7 बार अपने ऊपर घुमा करके अग्नि में डाल दें ऐसा करने से आप जो भी बीमारियां हैं वह दूर हो जाएंगे।

2. आर्थिक स्थिति के लिए टोटका

अगर आप अपने घर में आर्थिक स्थिति बहुत ही ज्यादा परेशान हो गए हैं और किस से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप होली के दिन एक जटा वाला नारियल ले ले उस नारियल में पानी जरूर होना चाहिए उसके बाद आप ₹10 का सिक्का ले और कलावा की मदद से नारियल में 7 बार घुमाकर बांध दें।

cost

कलावा बांधने के बाद आप नारियल को अपने हाथ में लेकर के होलिका दहन की अग्नि में इसको डाल दें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आप निश्चित ही आर्थिक स्थिति से जल्दी छुटकारा पा जाएंगे।

3. कर्ज मुक्ति का टोटका

आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जो हद से ज्यादा कर्ज ले लेते हैं। लेकिन वह लोग उसको चुका नहीं पाते हैं जिसकी वजह से कुछ लोग आत्महत्या कर लेते हैं अगर आप भी कर्ज मुक्ति से छुटकारा पाना चाहते हैं तो होलिका दहन के दिन नरसिंह स्त्रोत का पाठ करें और उसके बाद अग्नि दहन के समय एक नारियल डाल दें आपके सभी कर्ज समाप्त हो जाएंगे।

4. साधारण समस्या के लिए टोटका

वैसे तो आज के समय में हर व्यक्ति के जीवन में किसी ना किसी प्रकार की समस्या तो होती ही रहती है कुछ लोगों की समस्या बड़ी होती है. वहीं पर कुछ लोगों की समस्या छोटी होती है जिसको देखकर नजरअंदाज कर सकते हैं.

pili sarso ke totke, पीली सरसों के तेल के फायदे, पीली सरसों के तांत्रिक उपाय, काली सरसों के उपाय, पीली सरसों के उपाय व टोटके, पीली सरसों का रेट, पीली सरसों से नजर कैसे उतारे, पीली सरसों का रेट 2020, काली सरसों के उपाय, सफेद सरसों के टोटके, , पीली सरसों के तेल के फायदे, पीली सरसों का मंत्र, राई के टोटके, पीली सरसों का रेट 2020, सफेद सरसों के बीज, peele serso ke beej se vasheekaran kaise karen , peele serso ke beej se vasheekaran, peele sarso se vasheekaran karane se kya hoga , peele sarso se najar kaise utaare , काली सरसों के उपाय,, पीली सरसों से नजर कैसे उतारे, पीली सरसों के तांत्रिक उपाय, पीली सरसों के फायदे,, पीली सरसों के उपाय व टोटके, हाथ पर नाम लिखकर वशीकरण, पैर के नीचे नाम लिखकर वशीकरण, हथेली पर नाम लिखकर वशीकरण, pili rai se vashikaran, वशीकरण विधि,, नाम लिखकर वशीकरण,, कामदेव स्त्री वशीकरण मंत्र, वशीकरण विद्या, अचूक वशीकरण, वशीकरण की परिभाषा, कामदेव वशीकरण मंत्र, फ्री वशीकरण, vashikaran karna bataiye ,, वशीकरण की परिभाषा, वशीकरण विधि, वशीकरण के बारे में बताइए, वशीकरण विद्या, sarso se vashikaran,

ऐसे में अपनी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप होलिका दहन वाले दिन एक मुट्ठी पीली सरसों को दहन के समय जाएं और फिर उस सरसो को जलती हुई अग्नि में डाल दें ऐसा करने से आपकी जो भी समस्याएं जल्द ही समाप्त हो जाएंगी।

5. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने का टोटका

कहा जाता है कि जब होली का का समय आता है तो जो नकारात्मक ऊर्जा होती है वह बहुत ही ज्यादा शक्तिशाली हो जाती हैं इसीलिए होलिका दहन वाले दिन नकारात्मक ऊर्जा से बच कर रहना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि होलिका दहन के दिन नकारात्मक शक्तियों का बहुत ही ज्यादा जोर होता है।

ऐसे में नकारात्मक ऊर्जा से बचने के लिए आप जब होलिका दहन हो जाए तो उसके बाद आप वहां पर जाकर के किसी कागज में रख ले करके अपने घर ले आए और उसके बाद कागज को अपने घर के किसी कोने में रख दें इससे आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी।

6. सफलता प्राप्ति का टोटका

अगर आप अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के कई सारे उपाय कर रहे हैं लेकिन किसी कारण बस आपको सफलता नहीं मिल पा रही है और सफलता प्राप्त करने के टोटके बताएं जानना चाहते हैं तो आप होलिका दहन के दिन होलिका स्थल पर जाकर के नारियल पानी और सुपारी का भेंट करें। इससे आपको जल्द ही सफलता मिलेगी।

7. जल्दी विवाह होने का टोटका

बहुत सारे ऐसे लड़कियां और लड़के होते हैं जिनका विवाह होने में बहुत ही ज्यादा देर होने लगती है जिसकी वजह से वह लोग बहुत ही ज्यादा परेशान हो जाते हैं वह लोग सोचते रहते हैं कि अपना विवाह जल्दी कैसे करें ?

insects

यदि आप अपना विवाह जल्दी करना चाहते हैं तो आप होली के दिन एक पान के पत्ते को ले उस पर साबुत सुपारी और हल्दी की गांठ को रखने के बाद उसको अपने पास के किसी शिवलिंग पर चढ़ा दें जब आप शिवलिंग पर चढ़ा दे तो आप सीधा अपने घर चले जाएं और पीछे बिल्कुल भी ना पलटे।

8. ग्रह कलेश को दूर करने का टोटका

अगर किसी के घर में गृह क्लेश हो जाता है तो उसके जीवन में बहुत सारी समस्याएं होने लगती है साथ ही उसके घर में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है इसीलिए ग्रह कलेश से बचने के लिए लोग कई प्रकार के उपयोग अपनाते हैं. लेकिन कभी-कभी काम नहीं आते हैं.

जिसकी वजह से वह लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं अगर आपके घर में भी ग्रह कलेश है तो आप होली के दिन जौ के आटा को होलिका की अग्नि में डाल दें ऐसा करने से आपके घर से ग्रह कलेश खत्म हो जाएगा और सुख शांति आ जाएगी।

9. वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाए रखने का टोटका

वैवाहिक जीवन में सुख और शांति का होना बहुत ही जरूरी होता है अगर किसी व्यक्ति के जीवन में सुख और शांति नहीं होती है तो उसको कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ जाता है साथ ही कभी-कभी तो समस्या इतनी बढ़ जाती है कि वह दोनों एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लेते हैं.

marriage

अगर आपके भी वैवाहिक जीवन में सुख शांति नहीं है तो आप होली वाली रात में आप उत्तर की दिशा में एक स्थान पर सफेद रंग का कपड़ा बिछा दें और फिर उस कपड़े पर चने की दाल, काले उड़द, चावल, तिल, गेहूं, मसूर, पर नवग्रह यंत्र की स्थापना करें फिर आप अपने माथे पर केसर का तिलक लगाएं और एक घी का दीपक जला कर उसकी पूजा करें।

10. व्यापार लाभ का टोटका

आज के समय में बहुत सारे लोग व्यापार करते हैं लेकिन कुछ लोगों को व्यापार में बाधा डालता मिलने की वजह से हुए लोग बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं.

क्योंकि उनको अपने व्यापार में बार बार असफलता मिल रही है साथ ही उनके ऊपर कर्ज की बढ़ोतरी भी बराबर होती जा रही है तो ऐसे में इससे छुटकारा पाने के लिए आप होलिका दहन की रात में आप 21 गोमती चक्र को ले ले और उसके बाद आप अपने पास के किसी शिव मंदिर में जाकर के शिवलिंग पर चढ़ा दें.

फिर दूसरे दिन आप उस गोमती चक्र को एक लाल कपड़े में लपेटकर के अपने घर की तिजोरी या फिर अपने ऑफिस में रख दें.

FAQ : holi ke totke

होली की राख से नजर कैसे उतारी जाती है ?

होलिका की रात से नजर दोष से बचा जा सकता है इसके लिए आप होलिका दहन वाले दिन जाकर के थोड़ी सी रात अपने घर ले आए और फिर उसके बाद दूसरे उस रात में थोड़ी सी राई और नमक को मिलाकर रख ले जब आपको लगे कि आपको नजर लगी है या आपके घर को नजर लगी है तो इस उपाय को करते हैं.

होलिका दहन के समय क्या डालना चाहिए ?

अगर आप होलिका दहन के स्थल पर है तो आप एक सूखा नारियल को ले ले फिर उस नारियल में आप सरसों का दाना, घी, तेल, चावल और शक्कर को डालें. फिर आप इस नारियल को जलती हुई अग्नि में प्रवाहित कर दें ऐसा करने से आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलेगा.

होली की रात के क्या फायदे हैं ?

अगर आप होली की रात को अपने घर पर ले आते हैं और फिर उस रात को अपने पूरे घर में छिड़क देते हैं तो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा हमेशा के लिए दूर हो जाती हैं और फिर आपके घर में सुख शांति स्थापित हो जाती हैं.

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख को पूरा पढ़ने के बाद आप लोग Holi ke totke के बारे में जान गए होंगे. अगर आप इन टोटकों का उपाय करते हैं तो आपको अपने जीवन में कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे साथ ही आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में किसी ना किसी प्रकार की समस्या और बीमारी तो रहती है.

लेकिन उससे बाहर निकलना कुछ लोगों को समझ में नहीं आता है लेकिन कुछ लोगों को आ जाता है अगर आप भी एक से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आप ऊपर बताए गए उपाय के माध्यम से आप आसानी से छुटकारा पा सकते हैं उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आप लोगों के लिए पसंद व सहायक साबित हुई होगी।

❤ इसे और लोगो (मित्रो/परिवार) के साथ शेयर करे जिससे वह भी जान सके और इसका लाभ पाए ❤

Leave a Comment