दोस्तों आज हम आप के लिए बहुत ही सेंसिटिव टॉपिक लेकर आये है की क्या सच में जादू या शक्ति जैसी कोई चीज होती भी है, या फिर बस यह केवल एक काल्पनिक विषय है, यंहा मै आप को जो भी जानकारी देने जा रहा हूँ यह मेरा स्वयं का 12 वर्ष का अनुभव है और असली जादू की तलाश अब भी मेरी जारी है, वैसे तो शायद ही दुनिया का कोई एसा देश हो जंहा पर लोग जादू की बात न करते हो , हर जगह पर इसे अलग अलग तरह से जाना जाता है और किया भी जाता है .
कुछ लोगो ने इस की अदभुत शक्तियों को अनुभव भी किया है और कुछ इसे पूरी तरह से मानने से इंकार करते है, वैसे उनका जादू को नहीं मानना भी गलत नहीं है क्योकि आज के समय में कोई भी व्यक्ति डंके की चोट पर जादू कर के नहीं दिखा सकता मतलब की वह सभी लोगो से केवल विश्वास करने को कहता है, जब की यदि कोई बात वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित हो जाये तो उसे कोई आसानी से गलत साबित नहीं कर सकता पर आज तक जादू वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित नहीं हो पाया है तो इसके ऊपर शंका और प्रसन उठना लाजमी भी है ,
“दुनिया में 99% जादू के नाम पर ठगी और फ्राड होता है और यह इतना असली लगता है की समझने के लिए आप को भी जादुगर बनना पड़ेगा “
दुनिया में ऐसे बहुत से लोग और संस्थाये है तो किसी के असली जादू या परा लौकिक घटना के प्रदर्सन करके दिखाने पर लाखो डालर देने को तैयार है पर अफ़सोस वह रुपया आज तक कोई प्राप्त ही नहीं कर सका कारण यह की आज तक कोई असली जादू दिखाने का दावा कर ही नहीं पाया . अब यदि आप जादू पर विश्वाश करने वाले है तो आप के मन में बहुत से प्रश्न उठ रहे होंगे , तो चलिए अब हम आप के एक-एक प्रश्न का निवारण करते है , पर दोस्तों इस पोस्ट के अंत में निष्कर्स अवश्य पढ़िए गा नहीं तो आप इस पोस्ट का गलत अर्थ निकाल लेंगे .
“असली जादू को प्रमाण की आवस्यकता नहीं होती है, वह हर परिस्तिथि में खरा उतरता है “
- 1. प्रश्न 1. क्या ये बड़े-बड़े जादूगर नकली जादू दिखाते है ?
- 2. प्रश्न 2. आप क्या बात करते हो मैने जादू अपनी नजरो के सामने देखा है?
- 2.1. दुनिया में किसी भी जादूगर के जादू को काटने के कुछ टिप्स :-
- 3. प्रश्न 3. कोई बात नहीं जादूगर नकली जादू दिखाते है पर बाबा और तांत्रिक के पास काला जादू होता है मैने देखा है वो बहुत सक्तिशाली होते है, क्या वो भी झूठे है ?
- 4. प्रश्न 4. मैने खुद अनुभव किया है काले जादू या असली जादू को मै आप की बात क्यों मानू?
- 5. निष्कर्ष
- 5.1. प्रश्न 5. तो क्या दुनिया में असली जादू जैशा कुछ होता ही नहीं है ?
प्रश्न 1. क्या ये बड़े-बड़े जादूगर नकली जादू दिखाते है ?
यह भी पढ़े :-
- दुनिया के सबसे नाकारे और बदकिस्मत लड़के की सच्ची कहानी ! The true story of the world’s most Rejected and Unlucky man !
- योग के आठ अंग, महर्षि पतंजलि का अष्टांग योग क्या है ? What is Ashtanga yoga kya hai in hindi
- तंत्र-मंत्र, असली जादू और काले जादू के बारे में जाने Learn about real magic and black magic in hindi
- अमर कैसे बने ? अमर बनने के सफल वैज्ञानिक तरीके जिससे हर इन्सान अमर बन सकता है . How to be Immortal in hindi ?
- Guide तन्त्र एवम् तंत्र साधना क्या है ? प्रमुख तंत्रों के नाम, तांत्रिक तंत्र फायदे और नुकसान ? What is tantra in hindi ?
उत्तर :- तो अगर सच सुनने की ताकत है तो सुनो “हाँ” दुनिया में 99% जादू नकली और झूठे होते है , ज्यादातर जादूगर आप लोगो को जादू अपने स्टेज या अपनी पहले से प्लान की गयी जगह पर दिखाते है और लाइटिंग और म्यूजिक और एक्स्प्रेसन के साथ आप को भ्रमित किया जाता है , आगे चल कर इस साईट osir.in पर हम ऐसे बहुत से जादुओ की पोल खोलेंगे जिसे जान कर आप हैरान रह जाओगे की जादूगर कितनी आसानी से आप को मुर्ख बना देते थे , और उन्हें जानने के बाद थोड़ी सी प्रेक्टिस के बाद आप भी जदुगर बन सकोगे .
प्रश्न 2. आप क्या बात करते हो मैने जादू अपनी नजरो के सामने देखा है?
उत्तर :- हाँ बिल्कुल देखा होगा आपने, शायद उनसे आप के सामने गायब हो कर दिखाया हो या फिर हवा में उड़ कर पर यह सब आप के भ्रम से ज्यादा कुछ नहीं है , क्या आप भी “प्रत्यक्ष किम प्रमाणं!” यानि की जो सामने हो उसे प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है पर यकीन करते है ? लेकिन अक्सर जैशा दीखता है वैसा होता नहीं है यह आप हमारी वेबसाइट पढ़ते पढ़ते अवस्य ही जान जायेंगे क्योकि एक जादूगर भलें ही असली जादू न जनता हो पर लगातार अनुभव से वह यह जरुर जान जाता है की आप को गुमराह कैसे करना है , अगर आप थोडा सा दिमाग लगये और वह देखने का प्रायस करे जो जादूगर आप को नहीं दिखाना चाहेता है तो आप किसी भी जादूगर के पसीना छुड़वा सकते है ,
दुनिया में किसी भी जादूगर के जादू को काटने के कुछ टिप्स :-
- जादूगर को कुछ ढक कर जादू न करने दे , क्योकि असली जादू बिना ढके भी हो सकता है .
- जादू को केवल सामने से मतलब की एक ही दिशा से न देखे बहुत बार जादूगर अपने पीछे बहुत से कमाल दिखा जाता है .
- जादूगर की बातो में न आये उसकी हर बात पर शक करे पर होशियारी से नहीं तो जादूगर अपने बचाव के लिए आप को पब्लिक में मजाक बना सकता है .
- जादूगर से वही जादू कई बार दिखाने को कहे और आप हर बार एकदम अलग नजरिये से उस जादू को देखे .
हालाकी यह करने से या तो जादूगर आप पर झल्ला (गुस्सा) जायेगा या फिर जादू दिखाना ही बंद कर देगा क्योकि उसे असली जादू पता ही नहीं है . पर पब्लिक में कारण ही किसी जादूगर को परेसान न करे , क्योकि सचाई तो आप को पता ही है की वह बेकूफ बना रहा है .
प्रश्न 3. कोई बात नहीं जादूगर नकली जादू दिखाते है पर बाबा और तांत्रिक के पास काला जादू होता है मैने देखा है वो बहुत सक्तिशाली होते है, क्या वो भी झूठे है ?
उत्तर :- भगवान बचाए आप को ऐसे लोगो से ये लोग तो जादूगरों से भी 10 कदम आगे होते है और निहायती कमीने और नालायक होते है ऐसे लोगो को तो तुरंत जेल पंहुचा देना चाहिए क्योकि ये आप की अंध श्रद्धा और भक्ती का लाभ उठाते है और आप को ठगते है, ये बाबा लोग बहुत छोटे दर्जे के जादूगर होते है और आप को भक्ती और विश्वाश के नाम पर शक भी नहीं करने देते , यदि आप शक करते है तो वो आप को डराते है की तुम नरक में जाओगे या भविष्य में आप के सस्थ ये गलत होगा , क्योकि जिसे खुद का न पता हो वो आप को क्या बतायेगा और मै 100% गारेंटी के साथ कह सकता हूँ की असली जादू या फिर काला जादू कोई बाबा जानता ही नहीं है यदि वह जनता तो इतने टुकाची (तुच्छ) कार्य न कर रहा होता . मै जल्द ही इन बाबाओ की सारी सक्तियो की पोल खोलूँगा की ये भविष्य और वशीकरण और इच्छा प्राप्ति जैसी शक्तियों का प्रदर्सन कैसे करते है इसलिये पढ़ते रहे हमारी वेबसाइट OSir.in .
- जादुई लिस्ट बनाये Time Table नहीं To Do List बनाये तब कोई काम भूल से नहीं छूटेगा ! (Make Life Easy with Magic List) To Do Kaese bnaye ?
- घर बैठे जादू सीखाने की टॉप वेबसाइट Top and Best website to learn Magic Tricks at Home
- घर और दुकान के बहार निम्बू मिर्च लटकाने का रहस्य और वैज्ञानिक कारण Secret of nimbu mirch totka
- (शेयर मार्केट गाइड -1) कम्पनी शेयर और शेयर बाज़ार क्या है और कैसे कार्य करता है, क्या शेयर मार्केट जुआ या सट्टा-बाज़ार है ? Is the stock market gambling or the speculative market?
प्रश्न 4. मैने खुद अनुभव किया है काले जादू या असली जादू को मै आप की बात क्यों मानू?
उत्तर :- अच्छा क्या सच में ? दरसल आप ने जो भी चमत्कार देखे है वह सब कोई न कोई मैजिक ट्रिक (जादुई चाल) थी और जो आप ने अनुभव किया वह आप के दिमाग को भ्रमित करके किया गया इसमें सबसे ज्यादा काम आया उसके प्रति आप का विश्वाश और भक्ती इसलिये आप को कभी उस चीज पर शक ही नहीं हुआ यदि आप उसे अंध भक्ती की आँखे खोल कर देखे तो सब साफ़ नजर आने लगेगा , वैसे आप को क्या अनुभव हुआ , इच्छा प्राप्ति , वशीकरण या उसने जो बताया वह सब सच हुआ कुछ एशा ही अनुभव रहा होगा न ? दरसल इन सब के पीछे आसान से मनोवैज्ञानिक सिधांत काम में आते है यदि आप इन्हें समझ जाये तो आप भी यह सब कर पाएंगे पर 100% प्रमाणिकता के साथ नहीं क्योकि यह सब सम्भावना के सिधांत पर काम करता है आगे मै इसके बारे में भी बताऊंगा .
निष्कर्ष
प्रश्न 5. तो क्या दुनिया में असली जादू जैशा कुछ होता ही नहीं है ?
उत्तर :- जैशा की मैने बताया की असली जादू की तलाश में मैने 12 वर्ष से ज्यादा लगाये है और अभी भी कार्यरत हूँ , पर इस दौरान मुझे आज तक कुछ भी ऐसा नहीं मिला जिसे मे असली जादू कह सकू हाँ पर इस तलाश में मैने बहुत कुछ सीखा और जाना जो की हमारी जिंदगी को बेहतर से बेहतर बना सकता है, मै इस वेबसाइट OSir.in के माध्यम से वह सब सिखाऊंगा जो मुझे सीखना और जानने में 12 साल लगे और यदि दुनिया में कंही भी थोड़ा भी असली जादू के बारे में पता चलेगा तो मे आप के साथ इसे अवश्य शेयर करूँगा .
यदि अभी भी इस विषय में आप की कोई शंका है तो नीचे कमेन्ट अवश्य करे मै पूर्ण सत्यता से उस संका का समाधान करने का प्रायस करूँगा .यदि आप को यह जानकारी पसंद आई हो तो और इस वेबसाइट की कोई भी पोस्ट मिस न करना चाहते हो तो हमारा फेसबुक पेज अवश्य लाइक कर ले www.fb.com/osirdotin यदि आप वीडियो में जादू देखना और सीखना चाहते है तो हमारा youtube चैनल अवश्य सब्सक्राइब कर ले www.youtube.com/osirdotin.
यदि आप चाहते है की लोग इसके प्रति जागरूक बने और यह जानकारी बहुत से लोगो का सोचने का नजरिया बदल सकती है तो इसे नीचे ही गई बटन से whtsapp और फेसबुक पर अवश्य शेअर करे .
क्या इस जानकरी को पढ़ने के बाद अब भी आप के मस्तिस्क में कोई शंका बची है ?
Sir mai apse bas ye puchhna chahta hu ki apke hisab dunia me asli Jadu honge ya nahi
9131429937
Is no. Par reply jarur de sir
जमीन के अंदर से मुर्गी का सिर पैर कैसे निकाला जाता है।
sir vasikaran jasa kuch huta ha mera matlab ha ham kissi ko (black magic) ke dawara vase me kar sakte ha (sir me asa esiliye poch raha ho kuki meri ak Gf ha oo mujse pahle bahut pyar karti thi but ab nhi karti ha to mane ak (sadhu) ko ye sub bataya tu osne bola ki kissi ladke ne (black magic) ka use kar ke Vasikaran karva ke apne vase me kar liya ha OR sadhu ne bola me thik kar dunga rupye lange (sir plese meri help kijiye kay ye sub (black magic) jasa chij sach huta ha plese sir muje bataye (my contact no. 9354068740) sir Help me……
iska matlab duniya mai bhagwan hota hi nahi…kyo ki jaadu toh usse bhi aata hoga na?
Ji dhanyawad 😊
O sir ji aapki jaankari aur diya gai information bahut lajawab hai aapko bahut bahut bahut dhanywaad