Ladki se baat kaise kare ? raah chalti ladki se baat karne ka tarika ? आज की तारीख में हर कोई अपने लिए एक अच्छा गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की तलाश में फेसबुक व्हाट्सएप ना जाने कितने प्रकार के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है क्या आप भी अपने लिए एक अच्छा गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड खोज रही है | anjan ladki ko kaise pataye ?
अगर आपको कोई अनजान लड़की बहुत ज्यादा पसंद आ गई है लेकिन आप उससे बात करने में काफी डर रहे हैं तो लेकिन आप उस लड़की से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए आप कौन से टिप्स और उपाय का इस्तेमाल करेंगे ताकि आप तो उस लड़की से आसानी से बात कर उससे अच्छा अपना दोस्त बना सके|
जैसा कि आप जानते हैं कि दोस्ती के बाद प्यार होता है। अगर आप इस के टिप्स और उपाय के बारे में नहीं जानते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है मैं आज आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताऊंगा कि अनजान लड़की से बात करने के टिप्स और उपाय क्या है? आइए मैं उसकेे बारे आपको विस्तार से बताओ- anjaane ladki se kaise baat karte hai ?
- 1. अनजान लड़की से बात करने के लिए उससे अकेले में बात करने की कोशिश करें : Try talking alone
- 2. अनजान लड़की से बात करने के लिए उससे आत्मविश्वास के साथ बात करें : Talk with confidence
- 3. अनजान लड़की से बात करने के लिए उसपे ध्यान दे और लंबी बाते करे : Will pay attention and take the matter forward
- 4. अनजान लड़की से बात करने के लिए इंतजार करना चाहिए : Must wait
- 5. अनजान लड़की को impress करने के लिए उससे बात करते हुए भाषा का विशेष ध्यान दें : Pay special attention to language while talking
- 6. अनजान लड़की से बात करने के लिए उसकी तारीफ करें : Praise him
- 7. अनजान लड़की से बात करने के लिए आई कांटेक्ट बना कर बात करें : Make eye contact and talk
- 8. अनजान लड़की से बात करने के लिए बात करने से पहले अपनी अच्छी तैयारी कर ले : Prepare yourself well before talking
- 9. अनजान लड़की से बात करने के लिए उसपे कॉमेंट बिल्कुल ना करें : Don’t comment at all
अनजान लड़की से बात करने के लिए उससे अकेले में बात करने की कोशिश करें : Try talking alone
अगर आप किसी अनजान लड़की से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आप अगल-बगल देख ले कि जहां पर वह लड़की खड़ी है उससे करीब कोई आदमी तो नहीं है क्योंकि ऐसे में लड़की आपसे बात करने में घबराएगी इसलिए अगर लड़की अकेली में खड़ी हो तो उससे बात करने की कोशिश करें।
अनजान लड़की से बात करने के लिए उससे आत्मविश्वास के साथ बात करें : Talk with confidence
अगर आप किसी अनजान लड़की से बात करना चाहते हैं तो आप बिना डरे हुए हैं उसके सामने जाएं और पूरी तरह से आत्मविश्वास से लबरेज होकर अपनी बात को उसके सामने रखें क्योंकि अगर आपके अंदर आत्मविश्वास की कमी होगी तो आप कभी भी उस लड़की से बात नहीं कर पाएंगे इसलिए आपके अंदर आत्मविश्वास का होना अति आवश्यक है।
- 10 टिप्स- नाराज गर्लफ्रेंड को कैसे मनाए ? Girlfriend के गुस्से को कैसे ख़त्म करे ? How to convince an angry girlfriend ?
- गर्लफ्रेंड / पत्नी या किसी की कॉल डिटेल कैसे निकाले ? How to get call details of girlfriend or someone?
अनजान लड़की से बात करने के लिए उसपे ध्यान दे और लंबी बाते करे : Will pay attention and take the matter forward
कोई अनजान लड़की से आप बातें कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रहे होगा कि आप जब उससे बात कर रहे हैं तो लड़की आपकी बातों पर ध्यान दे रही है नहीं दे रही है वह आपकी बातों को सुन भी रही है नहीं है इन सब चीजों को गौर करें अगर ऐसा है तो आप अपने आप को चुप कर ले और लड़की को बोलने का मौका दें उसके बाद ही बात को आगे बढ़ाएं।
अनजान लड़की से बात करने के लिए इंतजार करना चाहिए : Must wait
अगर आप किसी अनजान लड़की से बातें कर रहे हैं तो आप यह मत सोच लीजिए कि आपकी दोस्ती 1 दिन में हो जाएगी क्योंकि दोस्ती होने में काफी समय लगता है और जब आपकी दोस्ती पक्की हो जाएगी तो जाहिर सी बात है |
कि दोस्ती को प्यार में बदलने में भी ज्यादा वक्त नहीं लगता है इसलिए आप ज्यादा हड़बड़ी ना करें क्योंकि हर बड़ी का काम शैतान का होता है और जैसा कि जानते हैं कि जो लोग ज्यादा है वहीं बैठे हैं उनका काम बनने के बजाय बिगड़ जाता है इसलिए आप हमेशा इस बात का विशेष ध्यान दीजिएगा।
अनजान लड़की को impress करने के लिए उससे बात करते हुए भाषा का विशेष ध्यान दें : Pay special attention to language while talking
आप जब भी किसी अनजान लड़की से बातें कर रहे हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान देना पड़ता है कि आप ऐसे ही कोई भी गलत बात अपने जबान से निकालें जिससे लड़की को लगे कि आपका चरित्र सड़क छाप लड़के की तरह है |
क्योंकि आपकी भाषा के द्वारा ही लड़की आपको जज करेगी कि आपका व्यक्तित्व और आप कैसे लड़के हैं इसलिए आप बात करते समय भाषा पर संयम जरूर बरतें नहीं तो काम बनने के बजाय बिगड़ जाएगा।
- 5 टिप्स- पत्नी प्यार करने से मना करे तो क्या करे ? पत्नी प्यार नहीं करती क्या करे ? What should I do if the wife does not love hindi?
- प्यार की फीलिंग कैसी होती है ? प्यार में क्या अहेसास होता है ? 6 गजब के अनुभव How is the feeling of love?
अनजान लड़की से बात करने के लिए उसकी तारीफ करें : Praise him
जैसा कि आप जानते हैं कि लड़कियों को अगर कोई उनकी तारीफ करता है तो आ काफी पसंद हो जाती हैं इसलिए अगर आप किसी अनजान लड़की से बातें कर रहे हैं तो आप उसकी तारीफ जरूर करें लेकिन तारीफ करते समय कभी भी किसी एक गलत शब्द का इस्तेमाल ना करें नहीं तो आपके बात बनने के बजाय बिगड़ जाएगी |
लड़की आपसे गुस्सा हो जाएगी तो आप समझ जाइए कि आप उस लड़की को कभी भी अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बना पाएंगे इसलिए आप हमेशा इस बात का ध्यान देंगे। तारीख के तौर पर आप उसके कपड़े और साथ में उसकी मुस्कान की भी तारीफ कर सकते हैं ताकि लड़की बहुत ज्यादा खुश हो जाए।
अनजान लड़की से बात करने के लिए आई कांटेक्ट बना कर बात करें : Make eye contact and talk
किसी अनजान लड़की से बातें कर रहे हैं तो उसकी आंखों में आंखें डाल कर बात करेंगे ताकि आप लड़की के ज्यादा करीब आ सके और आप उसके अच्छे दोस्त भी बन सके इसलिए हमेशा आप बातें करते समय आई कांटेक्ट टिप्स का इस्तेमाल जरूर करें यह काफी कारगर टिप्स है इस लड़की को लगा आप उसमें दिलचस्पी ले रहे हैं।
अनजान लड़की से बात करने के लिए बात करने से पहले अपनी अच्छी तैयारी कर ले : Prepare yourself well before talking
अगर आप किसी अनजान लड़की से बात करने के बारे में सोच रहे हैं तो उसके पहले आपकी तैयारी अच्छी होनी चाहिए ऐसा ना हो कि आप लड़की के सामने आकर कुछ बोलने की स्थिति में ना रहे तो इसे लड़की को लगेगा कि आप तो काफी अजीब तरह के लड़के हैं इससे आपका इंप्रेशन भी खराब हो सकता है |
इसलिए बात करने से पहले आपकी तैयारी पुख्ता होनी चाहिए ताकि आपको मालूम है कि लड़की से कैसे आप किस तरह की बातें करनी है ताकि आप लड़की को अच्छा खासा इंप्रेस कर सके और हो सकता है वह लड़की आपको अपना नंबर भी दे दे और आपकी अच्छी दोस्ती बन जाए। इसलिए आप अपनी तैयारी अच्छी तरह से करके रखें तभी जाकर आपको सफलता प्राप्त होगी।
अनजान लड़की से बात करने के लिए उसपे कॉमेंट बिल्कुल ना करें : Don’t comment at all
लोगों ने देखा होगा कि जब सड़क से कोई अच्छी लड़की जाती है तो उसके अगल-बगल खड़े लड़के काफी गंदी तरह के कमेंट पास करते हैं आप कभी भी इस प्रकार की गलती ना करें अगर आप किसी अनजान लड़की से बात करना चाहते हैं तो उसके लिए आप इस चीज को अगर अपना आते हैं |
तो आपकी बात बढ़ने के बजाय बिगड़ सकती है और लड़की आपको सड़क छाप लड़का भी समझ सकती है अगर ऐसा हुआ तो लड़की आपसे बात करना दूर की आप की तरफ ध्यान से देखेगी भी नहीं इससे आपका अगर काम बनने वाला होगा भी तो बनने से पहले ही खत्म हो जाएगा इसलिए आप हमेशा इन चीजों से परहेज करें।
उम्मीद करता हूं कि आपको आर्टिकल पसंद आया होगा अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करना ना भूले और अगर आपका कोई भी सवाल है तो मेरे कमेंट बॉक्स में पूछा मैं उसका उत्तर देने के लिए हमेशा आपकी सेवा में उपस्थित रहूंगा तब तक के लिए धन्यवाद!!