Krishna mantra for putra prapti हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आप लोगों को पुत्र प्राप्ति हेतु कृष्ण मंत्र का जाप बताएंगे इस जाप को करने के बाद आपको पुत्र की प्राप्ति हो जाएगी दोस्तों आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे जो इस दुख को झेल रहे हैं और बहुत सारे लोग ऐसे हैं जिनके विवाह को कई वर्ष हो चुके हैं और उन्हें संतान की प्राप्ति अभी तक नहीं हुई है विवाह को कई वर्ष होने के बाद भी अगर संतान की प्राप्ति नहीं हुई है..
तो इसका एक ही कारण सकता है या तो शारीरिक कारण हो सकता है या फिर कोई दैविक कारण हो सकता है या फिर आपकी कुंडली में कोई दो हो सकता है तो दोस्तों आज का उपाय ऐसे ही लोगों के लिए है जिनके विवाह को कई वर्ष हो चुके हैं.
लेकिन उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हुई है तो हमारे द्वारा बताए गए इन मंत्रों और पाठ का प्रयोग करके आप पुत्र की प्राप्ति कर सकते हैं तो चलिए सबसे पहले हम आपको पुत्र प्राप्ति हेतु कृष्ण मंत्र बताएंगे और इसके उपाय भी बताएंगे तो चलिए जानते हैं ?
- 1. पुत्र प्राप्ति मंत्र
- 2. संतान गोपाल मंत्र-
- 3. पुत्र प्राप्ति के लिए किस की पूजा करनी चाहिए
- 4. पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय ?
- 5. FAQ :पुत्र प्राप्ति हेतु कृष्ण मंत्र
- 5.1. पुत्र प्राप्ति कब होती है?
- 5.2. संतान गोपाल मंत्र के लिए प्रयोग किए जाने वाले फूल कौन से हैं?
- 5.3. संतान गोपाल मंत्र कब करना चाहिए?
- 6. निष्कर्ष
पुत्र प्राप्ति मंत्र
पुत्र प्राप्ति के लिए इस मंत्र का जाप करने से आपको शीघ्र ही पुत्र की प्राप्ति होगी
ऊॅँ देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहिम तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतन:।।
संतान गोपाल मंत्र-
संतान गोपाल मंत्र दंपतियों की कुंडली में बुध और गुरु के बाधक होने के कारण संतान सुख नहीं प्राप्त होता है वह शादीशुदा दो जोड़े जो तुलसी की माला पवित्रता के साथ संतान गोपाल मंत्र का नित्य 108 बार जाप करते हैं उनको ही पुत्र की प्राप्ति होती है हमने इसमें आपको मंत्र भी बताया इस मंत्र का जाप करके आप पुत्र की प्राप्ति कर सकते हैं.
ऊॅँ देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते।
देहिम तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतन:।।
पुत्र प्राप्ति के लिए किस की पूजा करनी चाहिए
- पुत्र की प्राप्ति के लिए कृष्ण भगवान की पूजा करनी चाहिए इनकी पूजा करने से संतान की प्राप्ति बहुत जल्द होती है।
- संतान गोपाल मंत्र के लिए कौन सी माला का प्रयोग किया जाता है
- संतान गोपाल मंत्र के लिए तुलसी की माला का उपयोग होता है।
- संतान गोपाल मंत्र के लिए प्रयोग किए जाने वाले फूल कौन से हैं
- संतान गोपाल मंत्र में प्रयोग किए जाने वाले फूल श्वेत पीत पुष्प है।
- संतान गोपाल मंत्र के लिए कुल जाप संख्या कितनी है
संतान गोपाल मंत्र जाप संख्या एक से डेढ़ लाख है।
पुत्र प्राप्ति के लिए उपाय ?
- सबसे पहले दोनों पति पत्नी रोज सुबह और रोज शाम को पूजा करनी है और पूजा भी किस प्रकार करनी है हम आपको बताएंगे.
- रोज सुबह और शाम को जब आप पूजा करते हैं तब सबसे पहले आप अपने सामने 1 आसन बिछाकर भगवान श्री लड्डू गोपाल को विराजमान कर ले. और उनके सामने दोनों पति पत्नी पीला आसन बिछाकर बैठ जाएं.
- भगवान श्री कृष्ण को माखन और मिश्री का भोग लगाना है और दोनों पति पत्नी को एक ऐसे स्त्रोत का पाठ करना है जिसके पाठ से भगवान श्री लड्डू गोपाल के आशीर्वाद से आपको पुत्र की प्राप्ति हो जाए.
- दोनों पति-पत्नी जब माखन और मिश्री का भोग लगा देंगे उसके बाद आपको संतान गोपाल स्त्रोत का पाठ करना है दोस्तों संतान गोपाल स्त्रोत का पाठ दोनों पति-पत्नी में से कोई एक व्यक्ति कर सकता है और दूसरा व्यक्ति सुनेगा.
- रोज सुबह और शाम को लड्डू गोपाल को भोग लगाते हुए इसका पाठ करना है और आपका मुख उत्तर दिशा या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए.
- जब आप इस प्रकार 43 दिन तक भगवान लड्डू गोपाल की सेवा करेंगे और संतान गोपाल स्त्रोत का पाठ करेंगे तो आपको शीघ्र ही एक अच्छी संतान की प्राप्ति होगी और आपके जीवन में खुशहाली वापस लौट आएंगे.
FAQ :पुत्र प्राप्ति हेतु कृष्ण मंत्र
पुत्र प्राप्ति कब होती है?
पंद्रहवीं रात्रि के गर्भ से सौभाग्यवती पुत्री पैदा होती है। सोलहवीं रात्रि के गर्भ से सर्वगुण संपन्न, पुत्र पैदा होता है।
संतान गोपाल मंत्र के लिए प्रयोग किए जाने वाले फूल कौन से हैं?
संतान गोपाल मंत्र में प्रयोग किए जाने वाले फूल श्वेत पीत पुष्प है।
संतान गोपाल मंत्र कब करना चाहिए?
संतान गोपाल मन्त्र का जप श्री कृष्ण जन्माष्टमी अथवा किसी शुभ मुहूर्त में ही प्रारम्भ करना चाहिए।
निष्कर्ष
दोस्तों जैसा कि आपने देखा आज हमने आपको पुत्र प्राप्ति हेतु कृष्ण मंत्र बताया और आपको पुत्र प्राप्ति का मंत्र भी बताया जिसका उपयोग करके आप पुत्र की प्राप्ति कर सकते हैं दोस्तों इसका उपयोग जरूर से जरूर करें और प्रयोग करने के बाद कमेंट करके जरूर बताएं कि या उपाय आपके काम आया या नहीं