Sapne me potty dekhna shubh hota hai ya ashubh ? दोस्तों जब हम भोजन करते हैं, तो भोजन का अवशेष भाग लैट्रिन के रूप में बाहर होता है। सभी जीव भोजन के अवशेष को मल के रूप में त्याग देते हैं, त्यागने के बाद उसी लैट्रिन को लोग अपवित्र मानते हैं। जब कहीं पर हमें लैट्रिन दिखाई देती है, तो हम उस से दूर भागते हैं और घृणा करते हैं.
परंतु लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि लैट्रिन करना हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है. यह सभी जानते हैं कि यदि लैट्रिन और पेशाब को रोक लिया जाए, तो पेट के अंदर कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति की मृत्यु तक हो सकती है.
फिर इसे हम जीवन से अलग हिस्सा कैसे मान सकते हैं ? दोस्तों जिस लैट्रिन को हम देखकर दूर भागते हैं. यदि वही लैट्रिन हमारे सपने में आ जाए, तो उसे हम अशुभ मानते हैं और घृणा करते हैं. परंतु सच्चाई यह है कि sapne me potty dekhna जरूर गंदा लगता है.
लेकिन स्वप्न शास्त्र के अनुसार यह बहुत शुभ संकेत भी देता है। यदि हम लेट्रिन से संबंधित कई प्रकार के सपने देखते हैं, तो उनके अलग अलग मायने निकलते हैं. जैसे सपने में लैट्रिन करते हुए देखना, सपने में दूसरे को लैट्रिन करते हुए देखना, सपने में लैट्रिन खाते हुए देखना, सपने में पॉटी साफ करना भी देखते है sapne me potty dekhna.
- 1. सपने में मल देखना शुभ होता है या अशुभ ? Is it good or bad to see in the potty in a dream
- 2. 1. सपने में स्वयं को लैट्रिन करते हुए देखना | Mean to see yourself latrine in a dream
- 3. 2. सपने में दूसरे को पॉटी करते हुए देखना | Mean to see others potty in a dream
- 4. 3. सपने में पॉटी खाते हुए देखना | Mean to see eating potty in a dream
- 5. 4. सपने में किसी दूसरे को लैट्रिन खाते हुए देखना | Mean to see someone else eating latrine in a dream
- 6. 5. लैट्रिन लग जाना जैसा सपना देखना | Mean to have a dream like Latrine hanging
- 7. 6. सपने में बहुत तेज दस्त लगना | Mean to have severe diarrhea in a dream
- 8. 7. सपनों में कई बार पॉटी देखना | Mean to see potty several times in dreams
- 9. 8. सपने में शौचालय की सीट देखना | Dreaming of toilet seat
- 10. 9. सपने में टॉयलेट सीट साफ करते देखना | Dreaming of cleaning toilet seat
- 11. 10. सपने में लैट्रिन पर पैर रखना | Set foot on latrine in dream
- 12. 11. सपने में पॉटी धोना | Washing potty in a dream
- 13. 12. सपने में लैट्रिन की बदबू आना | Washing potty in a dream
- 14. 13. सपने में अंडरवियर में पॉटी कर देना | Potty in underwear in dream
- 15. 14. सपने में पॉटी साफ करते हुए देखना | Cleaning the potty in the dream
- 16. 15. सपने में लैट्रिन उठाते देखना | Dreaming of lifting a latrine
- 17. 16. सपने में सफेद लैट्रिन देखना | Seeing white latrine in dream
- 18. 17. सपने में लैट्रिन का गड्ढा देखना | See latrine pit in dream
- 19. 18. सपने में बिल्ली की पेशाब या पॉटी देखना | Seeing cat pee or potty in a dream
- 20. 19. सपने में अपनी लैट्रिन देखना | Seeing your latrine in the dream
- 21. 20. सपने में शौचालय देखना | Seeing toilet cistern in dream
- 22. 21. सपने में टूटा हुआ शौचालय देखना | Seeing a broken toilet in a dream
- 23. 22. सपने में कुत्ते को टट्टी करते हुए देखना | Dreaming of dog barking
- 24. 23. सपने में गंदा शौचालय या टॉयलेट देखना | Seeing dirty toilet or toilet in the dream
- 25. 24. सपने में दूसरे को लैट्रिन करते देखना | Seeing others latrine in a dream
- 26. 25. सपने में छोटे बच्चे को लैट्रिन करते देखना | Seeing a small child latrine in the dream
- 27. 26. सपने में बच्चे की लैट्रिन साफ करते हुए देखना | Dreaming of cleaning a child’s latrine
- 28. 27. इस्लाम के अनुसार सपने में लैट्रिन देखना | Seeing latrine in dream according to islam
- 29. 28. सपने में लैट्रिन से कीड़े निकालते देखना | sapne me potty dekhna
- 30. 29. गर्भवती महिला द्वारा सपने में लैट्रिन | Latrine in dream by pregnant woman
सपने में मल देखना शुभ होता है या अशुभ ? Is it good or bad to see in the potty in a dream
बल्कि इस प्रकार के सपने कहीं ना कहीं हमारे जीवन में होने वाली तमाम घटनाओं से संबंधित शुभ और अशुभ चीजों से जुड़े होते हैं। यदि आपको सपने में पॉटी दिखाई देती है, तो यह एक शुभ संकेत होता है. आपके जीवन में बहुत सी खुशियां आने वाली है, जो आपको सुख समृद्धि से भर देंगे। आइए हम जानते हैं कि सपने में पॉटी देखना हमारे लिए कितना शुभ और अशुभ है ?
1. सपने में स्वयं को लैट्रिन करते हुए देखना | Mean to see yourself latrine in a dream
कोई भी व्यक्ति यदि अपने को लैट्रिन करते हुए देखता है, तो यह सपना भी आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत दे रहा है. यह सपना बताता है कि आने वाले दिनों में किसी भी प्रकार का बिगड़ा हुआ काम बन जाएगा. आप जिस कार्य को लंबे समय से करके भी सफल नहीं हुए हैं.
वह सपना आपका पूरा होने वाला है। यदि कोई व्यक्ति व्यापारी है और वह व्यापार में सफल नहीं हो रहा है. परंतु अपने सपने में यदि लैट्रिन करते हुए देख लेता है, तो निश्चित रूप से आने वाले समय में उसका व्यापार उन्नति की ओर जाने वाला है।
अगर कोई व्यक्ति सरकारी या गैर सरकारी विभाग में कार्य करता है, तो यह निश्चित है कि इस प्रकार का सपना आपको अवगत कराता है कि आने वाले समय में आप बहुत जल्द तरक्की करेंगे, आपके ऊपर बहुत सारे दबाव कम हो जाएंगे और आप अपने जीवन में जो प्राप्त करना चाह रहे हैं. वह प्राप्त हो जाएगा
2. सपने में दूसरे को पॉटी करते हुए देखना | Mean to see others potty in a dream
सपने में पोट्टी देखने में जरूर एक भयानक स्थिति उत्पन्न होती है. परंतु अपने जीवन में यह दूसरे को लैट्रिन करते हुए देखते हैं अथवा किसी अन्य व्यक्ति को शौचालय की सीट पर बैठे हुए देखते हैं, तो यह सपना आपके लिए बहुत शुभ है। इस प्रकार के सपने देखने से यह पता चलता है कि आपके जीवन में उन्नति होने वाली है. आप जिस कार्य में हाथ लगाओगे वह कार्य सफल हो जाएगा।
3. सपने में पॉटी खाते हुए देखना | Mean to see eating potty in a dream
सपना में पोट्टी देखना जितना गंदा होता है. वह सपना जीवन के लिए उतने शुभ माना जाता है. यदि आप अपने सपने में लैट्रिन को खाते हुए देखते हैं, तो इस प्रकार का सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इसे कहा गया है कि लैट्रिन खाते हुए देखने का मतलब आपके हाथों में असफलता लगने वाली है.
हजारों प्रकार की कोशिश करने के बावजूद भी आप को किसी भी प्रकार की तरक्की नहीं होगी और आपके जीवन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. किसी भी प्रकार की सफलता पाने के लिए आपको अधिक से अधिक मेहनत करना पड़ेगा.
- Free स्वप्न फल लिस्ट PDF download – Swapna phal book hindi pdf download link
- सपने में सांप के काटने का मतलब | सपने में सांप देखना इसका मतलब क्या होता है? | Sapne me saap ka katna
4. सपने में किसी दूसरे को लैट्रिन खाते हुए देखना | Mean to see someone else eating latrine in a dream
यदि आप सपने में किसी दूसरे को भी लैट्रिन खाते हुए देखते हैं, तो यह सपना भी आपके लिए उतना शुभ नहीं है. क्योंकि इस प्रकार के सपने का मतलब यह है कि आप आने वाले दिनों में कोई ऐसा कार्य करना पड़ेगा. जिसे आप करना नहीं चाहते हैं।
दूसरे को लैट्रिन खाते हुए देखना आपके लिए शुभ नहीं है. क्योंकि आपके जीवन में ऐसी विषम परिस्थितियों से गुजर ना होगा और उन्हें मजबूरी में करना ही पड़ेगा. जिसको आप बिल्कुल नहीं चाहते हैं।
5. लैट्रिन लग जाना जैसा सपना देखना | Mean to have a dream like Latrine hanging
दोस्तों इस प्रकार का सपना देखना आपके लिए बहुत ही शुभ होता है. यदि आपको सपने में लैट्रिन लगते हुए दिखाई पड़ता है, तो यह संकेत मिलता है कि आपको आर्थिक उन्नति प्राप्त होने वाली है. इस प्रकार का सपना देखने से यह पता चलता है कि आपके जीवन में आने वाले दिनों में आर्थिक लाभ के साथ साथ सुख समृद्धि भी आने वाली है और आप जीवन में एक सफल व्यक्ति बन सकते हैं.
6. सपने में बहुत तेज दस्त लगना | Mean to have severe diarrhea in a dream
जब व्यक्ति को बहुत तेज दस्त होने लगता है, तो व्यक्ति परेशान हो जाता है. जिससे एक खतरनाक बीमारी के रूप में माना जाता है. परंतु दस्त जैसी समस्या अगर सपने में दिखाई देती है, तो यह आपके लिए बहुत शुभ होता है. सपनों में बहुत तेज दस्त लगना यदि आप देखते हैं, तो आपको देखने में बुरा लगेगा.
क्योंकि दस्त इंसान को कमजोर कर देता है. लेकिन सपने में यदि इस चीज को देखते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत दे रहा है. सपने में दस्त लगने से यह तात्पर्य निकलता है कि आपके जीवन में बहुत ही सकारात्मक बदलाव होने जा रहे हैं,
अर्थात आप यदि अपने व्यवहारिक रूप में बुरे हैं, तो चाहकर बदल नहीं पा रहे हैं, तो इस प्रकार के सपने आने का तात्पर्य निकलता है कि आपके जीवन में व्यवहार में बदलाव आने वाला है.
यदि आपको किसी प्रकार की बुरी लत लग चुकी है और आप छोड़ नहीं पा रहे हैं. यह सपना आपको बता रहा है कि आपके जीवन में बुरी लत छूटने वाली है और आपको खुशियां प्राप्त होने वाली है.
7. सपनों में कई बार पॉटी देखना | Mean to see potty several times in dreams
अगर कोई व्यक्ति रोज सपना देखता है और उसे हर बार पॉटी नजर आती है तो यह सपना भी आपके लिए बहुत शुभ संकेत दे रहा है यह सपना बताता है कि आपके जीवन में बहुत सारी सफलता के मौके आते रहते हैं भले ही आप हम का फायदा नहीं उठा रहे।
यदि आपको बार-बार सपने में पॉटी दिखाई देती है तो आप यह अपने को समझिए कि आने वाले समय में जो भी सफलता के मौके मिल रहे हैं उनका फायदा उठाइए जिससे आपको जीवन में उन्नति प्राप्त हो सके। यदि आप इस समय अपने को सचेत नहीं करते हैं तो आपकी उन्नति के मार्ग बंद हो सकते हैं।
8. सपने में शौचालय की सीट देखना | Dreaming of toilet seat
दोस्तों लैट्रिन से संबंधित सपना दिखाई दे रहा है यदि उसमें केवल शौचालय की सीट दिखाई देती है तो यह सपना आपके लिए शुभ नहीं होता है इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में आपसे कोई बहुत बड़ी भूल होने वाली है.
सपने में शौचालय की सीट देखने से आपके जीवन में ऐसी भूल होगी जिसका खामियाजा बहुत बड़ा भुगतना पड़ेगा अपने जीवन में कार्यों के प्रति सजग रहना पड़ेगा क्योंकि दैनिक जीवन में कभी भी कोई बड़ी भूल हो सकती है
9. सपने में टॉयलेट सीट साफ करते देखना | Dreaming of cleaning toilet seat
यदि आप अपने स्वप्न में लैट्रिन की सीट को साफ करते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ संकेत दे रहा है इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत है कि आप अपने जीवन में जो भी गलतियां करें हैं उन गलतियों में सुधार करेंगे।
10. सपने में लैट्रिन पर पैर रखना | Set foot on latrine in dream
यदि कोई भी व्यक्ति सपने में लैट्रिन पर पैर रखते हुए देखता है तो इस प्रकार का सपना उसकी विचारधारा पर निर्भर करता है। यदि आप किसी खतरे के प्रति सोच रहे हैं तो आप किसी खतरे से गिर सकते हैं परंतु सकारात्मक विचारधारा से सपना देखे हैं तो निश्चित रूप से आपके कार्य सकारात्मक नजर आएंगे।
- सपने में खुद को उड़ते हुए देखने का मतलब क्या होता है? | सपने का अर्थ जाने | सपने में उड़ते हुए अचानक गिरना
- सपने में किसी अजनबी लड़के को देखना | जानें सपने में अनजान व्यक्ति को देखने का मतलब क्या होता है ?
11. सपने में पॉटी धोना | Washing potty in a dream
आप सपने में लैट्रिन को साफ करते हुए स्वयं को देखते हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है इस प्रकार के सपने आपके जीवन में आर्थिक संकट की ओर इशारा करते हैं।
यदि आप इस प्रकार के सपने देखते हैं तो इस दौरान आप जो भी कार्य करेंगे उसमें असफलता हासिल होगी। लाख कोशिश करने के बाद भी आपके कार्य में बाधाएं आएंगे यदि आप कोई नया कार्य करते हैं तो उसमें बाधाएं आएंगी
12. सपने में लैट्रिन की बदबू आना | Washing potty in a dream
यदि आपको रात में सपना लैट्रिन की बदबू आते ही दिखाई देता है तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत दे रहा है इस तरह का सपना यह बताता है कि आप यदि कोई कार्य करने की प्लानिंग बहुत दिन से कर रहे हैं और कार्य नहीं हो पा रहा है तो निकट भविष्य में आपका कार्य सफल होने वाला है.
यदि आप इस दौरान किसी परेशानी से गुजर रहे हैं तो आपकी परेशानी दूर होने वाली है और जो भी कार्य करने की सोच रहे हैं वह कार्य आपका जमीनी स्तर पर होने वाला है.
13. सपने में अंडरवियर में पॉटी कर देना | Potty in underwear in dream
यदि आप अपने सपने में अंडर वियर या पॉइंट में पॉटी कर देते हैं हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होने वाला है यह सपना देखने से पता चलता है कि आपके अंदर जो भी कमियां हैं वह दूर हो जाएंगे.
इस प्रकार का सपना देखने के बाद आपके अंदर जो भी कमियां हैं उन्हें किसी और के सामने व्यक्त नहीं करना है वरना लोग फायदा उठाएंगे इसलिए अपनी कमियों को छुपाना है अपनी कमियों को तब तक छुपाए रखा जब तक कमियां दूर ना हो जाए
14. सपने में पॉटी साफ करते हुए देखना | Cleaning the potty in the dream
यदि आप अपने सपने में पॉटी साफ करते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आप के जीवन में हर तरफ से शांति होने वाली है अर्थात यदि आपका मन हमेशा बेचैन रहता है तो आप को सुकून मिलेगा.
मन की चंचलता में एकाग्रता आएगी मन शांत और आराम महसूस करेगा आपको अपने जीवन में हो रही बेचैनी से भी काफी आराम मिलने वाला है क्योंकि आपके घर में निश्चित रूप से लक्ष्मी का वास होने वाला है
15. सपने में लैट्रिन उठाते देखना | Dreaming of lifting a latrine
यदि आप अपने Sapne me potty उठाते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए इस बात का संकेत है कि आपके जीवन में जो भी भूतकाल में गलतियां की हैं उनमें सुधार होगा।
मेरी आप दूसरे के घर के शौचालय को साफ करते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको आने वाले समय में कोई अच्छा रोजगार मिलने वाला है जिससे आप अपने पैरों पर खड़े होंगे और जीवन में खुशहाली प्राप्त करेंगे आप अपने पैरों पर खड़े होकर जीवन को चलाने में सक्षम होंगे।
16. सपने में सफेद लैट्रिन देखना | Seeing white latrine in dream
यह सपने में आप सफेद लेट्रिन देखते हैं तो यह सपना इस बात का संकेत देता है कि आपके अंदर आत्मविश्वास और संकल्प पड़ेगा तथा आप एकदम सही रास्ते पर चलकर हर स्थिति को संभाल पाएंगे ।
इस तरह का सपना देखने से पता चलता है कि आप आध्यात्मिक और ज्ञान के रास्ते पर चलकर स्थितियों को सोच समझकर हल करेंगे तथा आपके लिए सौभाग्यशाली और समृद्धि बढ़ाने वाला सपना है।
17. सपने में लैट्रिन का गड्ढा देखना | See latrine pit in dream
यदि आप Sapne me potty का गड्ढा देखते हैं तो निश्चित रूप से यह सपना आपके लिए शुभ संकेत नहीं देता है बल्कि इस सपने को देखने के बाद पता चलता है कि आपके जीवन में आपके करीबियों से दूरियां बढ़ने की संभावना होती है
इसके अलावा यदि आप टॉयलेट के गड्ढे पर बैठे हुए देखते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप अपने जीवन में मुसीबतों का सामना करने वाले हैं आपके जीवन में बहुत सारी मुसीबतें बहुत जल्द आने वाली है।
18. सपने में बिल्ली की पेशाब या पॉटी देखना | Seeing cat pee or potty in a dream
अपने सपने में बिल्ली की पेशाब या टट्टी देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत अशुभ है क्योंकि इस प्रकार का सपना देखने के बाद स्वप्न शास्त्र कहता है कि आपके जीवन में कुछ परेशानी आने वाली हैं।
जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा और ऐसी घटना घटेगी जिससे आपके जीवन में उथल-पुथल होगी और घटनाएं आपको हिला कर रख देगी। आपको सावधान होने की जरूरत है क्योंकि आपके हाथों से कोई ऐसी चूक हो जाएगी जिसके कारण बड़ी दुर्घटना का अंजाम मिलेगा.
19. सपने में अपनी लैट्रिन देखना | Seeing your latrine in the dream
यदि आप अपने सपने में अपनी ही Sapne me potty देखते हैं तो यह सपना आपके लिए काफी शुभ संकेत दे रहा है इस बात का प्रमाण देता है कि आपने जीवन में जो भी गलतियां की है उनको सुधारने का समय आ गया है
आपके जीवन में जो भी बुरा समय चल रहा था उस शुभ समय में बदलने जा रहा है यदि आपने किसी कारणवश कोई गलती की है और माफी नहीं मांगी है तो आप माफी मांग ले क्योंकि अब आपको माफी मिलने वाली है और आपकी जीवन में जो वर्षों से दरार है वह मिटने वाली है
20. सपने में शौचालय देखना | Seeing toilet cistern in dream
आप अपने सपने में शौचालय पाखाना देखते हैं तो यह सपना आपके लिए धन से संबंधित संकेत देता है अर्थात आपके जीवन में धन आने वाला है इस प्रकार का सपना देखना आपकी सफलता को प्रेरित करता है.
यदि सपने में शौचालय पाखाना देखते हैं तो आपके जीवन में कोई ऐसा इंसान मिलेगा जो आपके जीवन में धन की कमी पूरा कर देगा अन्य व्यक्ति बीमार है इस दौरान यदि आप सपना देखते हैं तो निश्चित रूप से बीमारी दूर होने वाली है.
21. सपने में टूटा हुआ शौचालय देखना | Seeing a broken toilet in a dream
सपने में टूटा हुआ टॉयलेट देखते हैं या शौचालय में बैठते ही सीट टूट जाती हुआ देखते हैं तो निश्चित रूप से यह सपना आपको संकेत देता है कि आप अपने विचारों पर काबू करें जिसे किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना होने पाए.
इस प्रकार का सपना बताता है कि आप कुछ ऐसी बातें समझते हैं जो निरर्थक हैं उनको सोचना बंद कर दें बल्कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े तथा जीवन में किसी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है.
इस प्रकार का सपना देखने से अर्थ निकलता है कि आप उन चीजों पर चिंता करो जो आपके जीवन में काम आने वाली हैं ना कि व्यर्थ की बातों में चिंता करें यदि आप निकट भविष्य में 50 साल आगे का सोचते हैं तो उसे सोचना बंद कर दें बल्कि तात्कालिक स्थितियों को समझने का प्रयास करें .
22. सपने में कुत्ते को टट्टी करते हुए देखना | Dreaming of dog barking
यदि आप अपने सपने में किसी कुत्ते को Sapne me potty करते हुए देखते हैं तो यह सपना आपके लिए बहुत ही शुभ माना गया है स्वप्न शास्त्र में कहा जाता है कि इस प्रकार के सपने इस बात का संकेत देते हैं कि आपके जीवन में कुछ ऐसे लोग आएंगे जो आपको पूरी मदद करेंगे।
इस दौरान यदि आप अपने किसी मित्र या अन्य के साथ कोई भी काम करते हैं तो उसमें सफलता मिलेगी आपके पास अच्छा मौका है इस सुनहरे मौके को गवाना नहीं है बल्कि उसका लाभ लेते हैं अपने जीवन को सफल बनाएं.
23. सपने में गंदा शौचालय या टॉयलेट देखना | Seeing dirty toilet or toilet in the dream
यदि आप अपने सपने में शौचालय टॉयलेट को गंदा देखते हैं तो यह चेतावनी देता है कि आप अपने मुंह से किसी को ऐसे शब्द ना निकालें जिससे किसी को बुरा लगे. आप किसी भी प्रकार की बात कहने से पहले सोच समझ ने बड़ी ही चतुर ता के साथ बोलने का प्रयास करें जिससे सामने वाले को बुरा न लगे और आप अपने कार्य को भी अंजाम दे सकें.
24. सपने में दूसरे को लैट्रिन करते देखना | Seeing others latrine in a dream
सपने में दूसरे को लैट्रिन करते हुए देखने से स्वप्न शास्त्र कहता है कि जो भी व्यक्ति इस प्रकार का सपना देखता है उसके लिए बहुत से लाभ होने वाला है अर्थात आपके जीवन में उन्नति होने वाली है।
किसी भी प्रकार का बिजनेस आपके हाथ लग जाएगा इसमें आप उन्नति के साथ-साथ विकास करेंगे अच्छी प्रगति होगी स्वप्न कहता है कि आपको कुछ इस प्रकार से उन्नति मिलेगी की लोग आपसे जलने लगेंगे।
25. सपने में छोटे बच्चे को लैट्रिन करते देखना | Seeing a small child latrine in the dream
यदि आप अपने सपने में बच्चे को पॉटी करते हुए देखते हैं तो यह सपना इस बात का प्रतीक है कि आने वाले समय में आपको धन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं ऐसे में आप अपनी फिजूलखर्ची बंद कर दें।
- सपने में मिठाई खाने का अर्थ और सपने में मिठाई देखने का मतलब क्या होता है?
- उल्टे-सीधे सपने क्यों आते हैं ? बुरे और गलत सपने क्यों आते हैं ? bure sapne kyo aate hai ?
26. सपने में बच्चे की लैट्रिन साफ करते हुए देखना | Dreaming of cleaning a child’s latrine
अगर सपने में बच्चे का लैट्रिन साफ करते हुए आप देखते हैं तब आपको इस प्रकार के सपने से चिंता करनी चाहिए क्योंकि आपको निवेश से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो सोच समझ कर करें अगर आप कर चुके हैं तो उसमें भी कहीं ना कहीं कुछ दिक्कत आ सकती है.
यदि आपने किसी को पैसा दिया है और पैसा नहीं मिल रहा है तो हो सकता है आपका पैसा डूब जाए लेकिन जब तक स्वप्न का प्रभाव रहेगा तब तक इस प्रकार की समस्या रहेगी लेकिन स्वप्न के प्रभाव खत्म होते ही आपको पैसा मिल जाएगा।
अगर अपने ही बच्चे की Sapne me potty साफ करते हुए देखते हैं तो निश्चित रूप से आप अपने लक्ष्य के प्रति ज्यादा मेहनत करेंगे यदि आप बच्चे की पॉटी नहीं साफ कर रहे हैं तो आपके जीवन में बहुत सी समस्याएं जिम्मेदार होंगी।
27. इस्लाम के अनुसार सपने में लैट्रिन देखना | Seeing latrine in dream according to islam
इस्लाम धर्म में ऐसा बताया गया है कि जो व्यक्ति सपने में लैट्रिन देखता है उसको जेल जाना पड़ सकता है यदि आप चड्डी से पॉटी निकाल रहे हैं तो आप निकट भविष्य में कोई ऐसे शब्द बोलेंगे जिनकी वजह से आपको अपमानित भी होना पड़ सकता है
28. सपने में लैट्रिन से कीड़े निकालते देखना | sapne me potty dekhna
यदि आप अपने सपने में Sapne me potty निकालते हुए देख रहे हैं तो यह सपना आपके लिए शुभ संकेत देगा क्योंकि इस प्रकार का सपना इस बात का संकेत है कि आपके पूर्वजों द्वारा छुपाया गया धन आपको मिलने वाला है
29. गर्भवती महिला द्वारा सपने में लैट्रिन | Latrine in dream by pregnant woman
बिल्कुल गर्भवती महिला Sapne me potty dekhti है तो यह उसके लिए अशुभ संकेत है कहा जाता है कि महिला यह गर्भवती हो और सपने इस तरह का देखती है तो उसके हाथ से कोई ऐसा नुकसान होने वाला है जिसकी वजह से एक भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है.
दूसरी तरफ किसी गर्भवती महिला का इस तरह सपने देखने का संकेत ही देता है आने वाले जीवन में आपके अपने कर्तव्यों का बोझ बढ़ सकता है। अगर कोई महिला खुद को दस्त लगते हुए देखती है तो जल्द ही गर्भपात होने की समस्या हो सकती है।
-: चेतावनी disclaimer :-
यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गयी है , इसलिए इसमें त्रुटि होने या किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे | हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !