Betal sadhana kaise kare ? बेताल साधना एक ऐसी सिद्धि है जिसको करने के बाद साधक की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं बेताल को जिस इच्छा के लिए आप कहेंगे वह आपकी पूरा करेगा। बेताल साधक की हर समस्या का समाधान कर देता है तथा सभी प्रकार के संकटों से रक्षा करता है। बेताल क्या होता है ? betal kise kahte hai vir betal kya hai ?
बेताल साधना करते समय किसी भी प्रकार का भय साधक को नहीं करना चाहिए क्योंकि कोई भी साधना उग्र होते हुए भी साधक को नुकसान नहीं पहुंचाती है बशर्ते आप उससे कभी भयभीत ना हो। बेताल साधना सिद्ध होते ही आपको काफी डरावनी और भयानक दृश्यों से डराने का कार्य करता है परंतु किसी भी साधना से डरने की आवश्यकता नहीं होती है।
किसी भी प्रकार की उम्र साधना आपको भयभीत करती है परंतु कभी भी आपको मार नहीं सकती हैं इसलिए इस प्रकार की साधनाएं करते समय किसी भी प्रकार का मन में भय ना उत्पन्न करें।
साधना के दौरान साधक कई प्रकार की उग्र भावनाओं से ग्रसित होकर मानसिक संतुलन खो जाता है जिसकी वजह से साधना अधूरी रह जाती है इसलिए कभी भी साधना करते समय अपने आप में कभी भी किसी भी प्रकार का नकारात्मक विचार ना लाएं।
सभी प्रकार की साधनाएं साधक को भयभीत कराती हैं यदि इस दौरान आप भयभीत होते हैं तो सिद्धियां आप पर हावी हो जाती हैं और आप को भारी नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए इस दौरान किसी भी प्रकार का भय उत्पन्न ना होने दें और मानसिक रूप से संतुलित रहे साधना के दौरान सात्विक जीवन जरूर अपनाएं।
ताल साधना ही कई प्रकार की होती हैं परंतु अगिया बेताल सबसे ज्यादा मशहूर साधना है यह साधना साधक को पूर्ण रूप से भयमुक्त कर देती है तथा उसके अनुसार कार्य करती है। साधक को उसके जीवन में आने वाले सभी संकटों को बेताल पहले से ही संकेत दे देता है। इस प्रकार हम अपनी रक्षा करने में सक्षम हो जाता है।
बेताल को भूतों का राजा माना जाता है बेताल एक प्रचंड शक्ति के रूप में होता है जो किसी भी प्रकार की साधक को नुकसान या हानि होने से बचाता है के माध्यम से षट्कर्म और और रोगों से निवारण पाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :
- यन्त्र कितने प्रकार के होते है ? यंत्र स्थापित करने के फायदे और लाभ क्या है ? Types of yntra? advantages and benefits of yntra hindi
- अशुभ मंगल ग्रह दशा कैसे समाप्त करे ? निवारण ? मंगल ग्रह को शांत करने के लिए मंत्र और यंत्र ? Mangl yntra benefit
- भविष्य काल सिद्धि क्या है और कैसे करे ? भविष्य देखने का मंत्र और सावधानियाँ ! What and how to future time accomplishment? Mantras and Precautions
- 1. वीर बेताल साधना क्या है ? What is Veer Vetal Sadhana?
- 2. वीर बेताल का मन्त्र
- 3. वीर साधना मंत्र क्या है ? What is the veer mantra?
- 4. इश्वरो वाचा क्या है ? What is God Covenant?
- 5. सुरक्षा चक्र मंत्र क्या है ? What is Suraksha Chakra mantra?
- 6. साधना सामग्री में क्या क्या उपयोग होगा ? What will be used in cultivation material?
- 7. साधना का समय कौन सा है ? What is the time of meditation?
- 8. साधना विधि कौन -कौन सी है ? Which is the cultivation method?
- 9. अगिया वैताल मंत्र क्या है ? What is Agia Vaital Mantra?
- 10. वैताल सिद्धि के लाभ कौन से है ? What are the benefits of Vaital Siddhi?
- 11. वैताल को कार्य कैसे करवाएं ? How to get Vaital to work?
वीर बेताल साधना क्या है ? What is Veer Vetal Sadhana?
यह साधना एकांत में रात्रि के समय मंगलवार को संपन्न की जाती है इसके अलावा इस साधना को करने के लिए किसी प्राचीन शिव मंदिर या तालाब के किनारे निर्जन तट पर की जाती है। इस साधना को करने के लिए गहरे काले रंग के कपड़े का आसन होना चाहिए तथा काले कपड़े ही पहनना चाहिए।
साधक को वीर बेताल मंत्र और माला लेकर काले वस्त्र पर तांबे के बर्तन में रखकर स्नान कराएं और पूछ कर उसी पात्र में रख दे सिंदूर और चावल का पूजन करके मन्त्र ध्यान उच्चारित करें।
वीर बेताल का मन्त्र
फुं फुं फुल्लार शब्दो वसति फणिर्जायते यस्य कण्ठेडिम डिम डिन्नाति डिन्नम डमरू यस्य पाणों प्रकम्पम!तक तक तन्दाती तन्दात धीर्गति धीर्गति व्योमवार्मिसकल भय हरो भैरवो सः न पायात !!
इसके बाद माला से १५ माला मंत्र जप करें यह ५ दिन की साधना है |
!!! ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं वीर सिद्धिम दर्शय दर्शय फट !!
साधना करने के बाद समस्त सामग्री को किसी बहती हुई नदी में विसर्जित कर दें ध्यान रहे कि साधना का समय और स्थान कभी ना परिवर्तित करें।
वीर साधना मंत्र क्या है ? What is the veer mantra?
सौह चक्र की बावड़ी डाल मोतियाँ का हार पदम् नियानी निकरी लंका करे निहार लंका सी कोट समुन्द्र सी खाई चले चौकी हनुमंत वीर की दुहाई कौन कौन वीर चले मरदाना वीर चले सवा हाथ जमीं को सोखंत करना |
जल का सोखंत करना पय का सोखंत करना पवन का सोखंत करना लाग को सोखंत करना चूड़ी को सोखंत करना पलना को भुत को पलट को अपने बैरी को सोखंत करना मेवात उपट बहकी चन्द्र कले नहीं चलती पवन मदन सुतल करे माता का दूध हरम करे शब्द सांचा फुरे मंत्र |
इश्वरो वाचा क्या है ? What is God Covenant?
- वीर बेताल साधना को करने के लिए उपरोक्त मंत्र को गुरुवार से शुरू करें और 44 दिन तक एक हजार आठ(1008) बार जाप करें।
- 40 दिन बाद वीर बेताल दर्शन देगा और बिना डरे उससे जो कुछ मांगना है मांग सकते क्योंकि वह आपको बिना डराए आपकी इच्छा पूरा करेगा परंतु ध्यान रहे किसी के लिए बुरा करने वाला काम के लिए बेताल से नहीं मांगना होगा |
- साधना के लिए शुद्ध घी का दीपक और लोबान जलाएं तथा चमेली के पुष्प और फल अर्पित करें वीर बेताल जब प्रसन्न हो जाए तब आप उसके नाम से भोजन तथा साथ में एक मीठा उसको अर्पित करें जिससे वह जल्दी प्रसन्न होकर आपके कार्य करेगा।
- साधना करने से पहले अपने चारों ओर एक सुरक्षा कवच बनाएं और जब तक साधना पूरी ना हो जाए तब तक इस सुरक्षा चक्र से बाहर आपको नहीं निकलना है। राधा को किसी भी प्रकार की गलत कार्यों तथा झूठ आज नहीं बोलना है मांस मदिरा का सेवन वर्जित है सुगंधित सुगंधित फूलों के रस को पानी में डालकर स्नान करना चाहिए |
सुरक्षा चक्र मंत्र क्या है ? What is Suraksha Chakra mantra?
अपनी सुरक्षा के लिए यह मंत्र उच्चारित करें उसके बाद अपने चारों ओर एक रेखा खींच दें जो आपकी रक्षा करेगी।
ओम गुरूजी को आदेश गुरूजी को प्रणाम,धरती माता धरती पिता धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छडा लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछेयति हनुमंत खड़ा शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।।
- त्राटक विद्या क्या है ? त्राटक कैसे करे ? सावधानियां What is Tratak Vidya in hindi ?
- स्वर्ण परी / अप्सरा साधना कैसे करें ? स्वर्ण प्रदायी परी की पूर्ण साधना विधि और मंत्र क्या है ? How to do Swarna Pari Sadhana?
साधना सामग्री में क्या क्या उपयोग होगा ? What will be used in cultivation material?
- वैताल यंत्र
- वेताल माला
- भगवान शिव जी का चित्र
साधना का समय कौन सा है ? What is the time of meditation?
यदि अगिया बेताल की साधना कर रहे हैं तो इसे रविवार को संपन्न करें इसके अलावा यदि श्रावण मास मैं साधना की जाती है तो बहुत जल्दी संपन्न हो जाती है।
साधना विधि कौन -कौन सी है ? Which is the cultivation method?
साधना करने के लिए लगभग अर्धरात्रि में स्नान करके सूखी काली धोती यह कपड़े पहन कर काले आ सकता दक्षिण की ओर मुंह करके शांत और अपने सामने एक काजल से गोला बनाएं जिसमें बेताल मंत्र स्थापित करें उसके पीछे शिव जी का चित्र लगाकर दोनों हाथ जोड़कर बेताल का ध्यान करें |
इसे करने के बाद माला को एक से एक बार जाप करें इस दौरान यदि किसी भी प्रकार की आवाज याद धमक सुनाई देती है तो आप भयभीत ना हो दूसरे दिन सभी प्रकार से निर्वस्त्र होकर प्रकार की सामग्री को किसी नदी में प्रवाहित कर दें तथा भगवान शिवजी की मूर्ति या चित्र को अपने घर में स्थापित कर दें।
अगिया वैताल मंत्र क्या है ? What is Agia Vaital Mantra?
ॐ अगिया बेताल महाबेताल बैठ बेताल अग्नि अग्नितेरे मुख में सवामन अग्नि माह विकराल फट स्वाहा।।
।।ॐ वेैताल यच्छ यच्छ क्षं क्षीं क्षूं क्षैं क्षः स्वाहा।।
वैताल सिद्धि के लाभ कौन से है ? What are the benefits of Vaital Siddhi?
- बेताल सिद्धि हो जाने के बाद बेताल आपके पास अदृश्य रूप में सदैव रहता है तथा किसी भी प्रकार की दुर्घटना से रक्षा करता है |
- बेताल कठिन से कठिन कार्य क्षण भर में संपूर्ण करके आपके पास आ जाता है |
- बेताल से सिद्ध होने के बाद अकेले हजारों पुरुष के समान कार्य करने वाला व्यक्ति बन जाता है।
वैताल को कार्य कैसे करवाएं ? How to get Vaital to work?
बेताल से कोई कार्य करने से पहले 11 बार मंत्र का उच्चारण करें और अदृश्य रूप से आपके सामने बेताल आ जाए तो उसे कार्य करने की आज्ञा दें जो आपका कार्य पल भर में करके दे देता है।
: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !