Kacha kalwa sadhna kya hai ? हमारा भारत देश बहुत पुरानी सभ्यता वाला देश है, हमारे भारत देश ने दुनिया को बहुत सी सौगातें दी है जिसमें तंत्र मंत्र, योग तथा अन्य कई सौगातें शामिल है, हमारे भारत देश को विश्व का गुरु भी कहा जाता था क्योंकि यहां पर ऐसी ऐसी खोजें हुई है जिसका पूरी दुनिया ने लाभ लिया है| कच्चा कलवा साधना मंत्र क्या है? Kacha kalwa sadhna kaise kare?
तंत्र मंत्र के मामले में हमारा भारत देश प्राचीन काल से ही काफी आगे रहा है, यहां पर ऐसे कई बड़े बड़े तांत्रिक हुए हैं जिन्होंने अपनी साधना के माध्यम से असंभव से असंभव काम को भी बड़ी ही सरलता से पूरा किया है |
तांत्रिक विद्या में कई विधाएं हैं जिनका इस्तेमाल करके तांत्रिक लोग बड़े-बड़े कामों को अंजाम देते हैं, उसी में से एक विद्या है कच्चा कलुआ साधना आपने इंटरनेट पर कच्चा कलवा साधना के बारे में या फिर किसी के मुंह से इसके बारे में अवश्य सुना होगा और जैसा कि इसके नाम से ही प्रतीत होता है कि यह साधना काफी खतरनाक होती है और इसीलिए इस साधना के बारे में इंटरनेट पर काफी कम जानकारी ह|
बहुत से साधक इस साधना को करने के लिए उत्सुक होते हैं और वह इंटरनेट पर यह सर्च करते रहते हैं कि कच्चा कलुआ साधना क्या होती है और कच्चा कलुआ साधना कैसे की जाती है | अगर आप भी वैसे लोगों में से हैं जो इसकी साधना करना चाहते हैं या फिर आप कच्चा कलुआ की साधना के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कच्चा कलुआ की साधना एक ऐसी शक्ति है जो तांत्रिक क्रियाओं से भी काफी ऊपर है और जिस तांत्रिक के पास या फिर साधक के पास कच्चा कलुआ मसान की शक्ति होती है उसके पास बहुत सी ऐसी विद्या होती है जिसका इस्तेमाल करके वह मुश्किल से मुश्किल काम को भी बड़ी ही आसानी से कर देता है |
कच्चा कलुआ वशीकरण साधना का मुख्य तौर पर इस्तेमाल बड़े-बड़े वशीकरण को करने के लिए तथा बड़े स्तर की तांत्रिक क्रिया को करने के लिए किया जाता है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साधना के बहुत से फायदे हैं और इसीलिए इस साधना को हासिल करने के लिए तथा कच्चा कलुआ को सिद्ध करने के लिए बहुत से साधक काफी प्रयास करते हैं |
परंतु अधूरी जानकारी के कारण वह अपने प्रयासों में असफल हो जाते हैं और वह अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हैं, बहुत से तांत्रिक साधना को करने के बाद जमीन में छुपे हुए खजाने की तलाश भी करते हैं साथ ही वशीकरण का इस्तेमाल करने के लिए भी साधक इस साधना का इस्तेमाल करते हैं |
इसके अलावा इस शक्ति के जरिये मारण कर्म भी किया जाता है जिसमे ये मुख्य रूप से छोटे बच्चो और औरतो को अपना निशाना बनाती है|
कच्चा कलवा की साधना सिद्ध हो जाने के बाद यह कभी-कभी लोगों को परेशान भी करती है और लोगों का आसानी से पीछा नहीं छोड़ती है इस शक्ति पर सिर्फ वही तांत्रिक काबू पा सकते हैं जो काफी उच्च साधना करते हैं या फिर जो सिद्ध तांत्रिक हैं वही कच्चा कलुआ की शक्ति पर काबू पा सकते हैं |
परंतु इसके बावजूद भी यह शक्ति अपने साधक के प्रति वफादार रहेगी इसकी कोई भी गारंटी नहीं है, यह शक्ति संभावनाओं पर काम करती है, ऐसा नहीं है कि आपने इसको सिद्ध कर लिया है तो यह आपकी गुलाम हो जाएगी |
- 1. कच्चा कलवा साधना क्या है ? What Is Kacha Kalwa Sadhna
- 2. कच्चा कलवा सिद्धि मंत्र क्या है ? Kaccha Kalwa Siddhi Mantra
- 3. कच्चा कलवा की साधना विधि क्या है ? Cultivation method of Kaccha kalwa
- 4. कच्चा कलवा साधना के नियम क्या है ? Rules Of Kaccha Kalwa Sadhna
- 5. कच्चा कलवा साधना का उद्देश्य क्या है ? purpose of Kaccha kalva Sadhna
- 6. खजाने की सुरक्षा में कलवा का अहम् रोल क्या है ? Role of Kalwa in the protection of the treasury
कच्चा कलवा साधना क्या है ? What Is Kacha Kalwa Sadhna
अगर आप या फिर कोई भी साधक इस साधना को करना चाहता है तो सबसे पहले हम उसकी जानकारी के लिए बता दें कि यह साधना करना इतना आसान नहीं है जितना कि लोग सोचते हैं| यह साधना एक तांत्रिक साधना है और इसीलिए इस साधना को शुरू करने से पहले आपको self-protection शील्ड मतलब की आत्म रक्षा मंत्र की सिद्धि कर लेनी चाहिए |
अगर आपके पास आत्म रक्षा मंत्र की सिद्धि नहीं है तो आपको यह साधना बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए, वरना आपको भयंकर परिणाम देखने को मिल सकते हैं हो सकता है कि आपकी जान भी चली जाए, इसीलिए कच्चा कलुआ की साधना शुरू करने से पहले आप रक्षा मंत्र की सिद्धि अवश्य कर लें |
- स्वर्ण परी / अप्सरा साधना कैसे करें ? स्वर्ण प्रदायी परी की पूर्ण साधना विधि और मंत्र क्या है ? How to do Swarna Pari Sadhana?
- धन प्राप्ति के 5 अचूक सफल उपाय / साधना जाने ! रुद्राक्ष और लक्ष्मी की पूजा कैसे करे ? Top 5 ways to get money Easily in hindi
कच्चा कलवा सिद्धि मंत्र क्या है ? Kaccha Kalwa Siddhi Mantra
कलवा कलवा गां गि गु
आहि आहि को काल कमानी
आव आव रह रह देश विदेशा खींचे आव
बाते मोरी अब पतिआव
अगर आपका मन स्थिर है तभी आपको यह साधना करनी चाहिए, वरना आप छलावे के जाल में फंस सकते हैं और आपकी साधना कभी भी बीच में ही खंडित हो सकती है अगर किसी लालच को लेकर आप यह साधना कर रहे हैं तो साधना के दरमियान आपको ऐसा लगेगा कि आपकी मनोकामना पूरी हो रही है परंतु वास्तव में ऐसा नहीं होता है |
स्थिर मन से इस साधना को करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए,यह साधना टोटल 11 दिनों की होती है और इन 11 दिनों में आपको बहुत ही संयम बरतना पड़ेगा |
कच्चा कलवा की साधना विधि क्या है ? Cultivation method of Kaccha kalwa
कच्चा कलुआ को सिद्ध करने के लिए सबसे पहले एक नाबालिग बच्चे के शव का कफन ले जाएं और नाबालिग बच्चे के शव के कफन पर उस नाबालिग बच्चे के मुंह की थूक लपेट दें और इसके बाद इसे लेकर आधी रात के समय किसी भी एकांत जगह पर जाकर बबूल के पेड़ के पास जाएं |
और फिर इस कफन को उस बबूल के पेड़ के नीचे बिछा दें और फिर पेड़ से थोड़ी दूर जाकर मल त्याग करें और बिना पानी से सोचे हुए वापस आ जाएं और उसी कफन पर अपना आसन लगाकर बैठ जाएं |
इसके बाद अपने हाथों से एक पाव कच्चा मांस परोसे, यह मांस बकरे का ही होना चाहिए, मांस परोसने के बाद अपनी आंखें बंद कर लें और हमने आपको ऊपर जो मंत्र दिया है उसका मन ही मन 108 बार जाप करें 108 बार जाप पूरा होने के बाद परोसे गए मांस के टुकड़े में से छोटा सा टुकड़ा लेकर अपनी जीभ के नीचे दबा दें और फिर मन ही मन 108 बार मंत्र का जाप करें |
108 बार मंत्र का जाप पूरा होने के बाद उस मांस के टुकड़े को अपने मुंह से निकाल कर अपने माथे पर सजदा करें और फिर वहां से कफन लेकर चले जाएं |
कच्चा कलवा साधना के नियम क्या है ? Rules Of Kaccha Kalwa Sadhna
कच्चा कलुआ की यह साधना टोटल 11 दिन तक चलती है और 11 दिनों में आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि साधना पूरी होने के बाद जब आप घर वापस आए तब आपको किसी से भी बात नहीं करनी है |
कई बार ऐसा लगेगा कि आपको कोई पीछे से आवाज दे रहा है परंतु आपको पीछे मुड़कर नहीं देखना है और चुपचाप अपने घर चले आना है, रास्ते में भी आपको किसी से भी बात नहीं करनी है 11वे दिन जब कच्चा कलवा सिद्ध हो जाएगा तब वह सामने आकर आपसे बात करेगा |
जब कच्चा कलुआ सामने आ जाए तब उसे मांस और मदिरा का प्रसाद चढ़ा कर उससे अपना वचन लेकर अपने घर लौट आए इस तरह कच्चा कलुआ सिद्ध हो जाएगा और सिद्ध होने के बाद आप उससे अपना मनचाहा काम करवा पाएंगे |
कच्चा कलवा साधना का उद्देश्य क्या है ? purpose of Kaccha kalva Sadhna
अगर हम कच्चा कलवा साधना के उद्देश्य के बारे में बात करें तो अधिकतर साधक इस साधना का इस्तेमाल बड़ी-बड़ी तांत्रिक क्रियाओं को करने के लिए करते हैं |
हालांकि इस साधना को सिद्ध करना उतना आसान नहीं होता है जितना कि लोग सोचते हैं, जो साधक इस साधना को सिद्ध कर लेता है वह बड़े से बड़े काम को भी बड़ी ही आसानी से कर देता है |
अगर हम कच्चा कलुआ की शक्ति के बारे में बात करें तो यह बड़े से बड़े तांत्रिक बंधन को आसानी से काट सकता है | इसके अलावा इस शक्ति का इस्तेमाल करके गर्भवती औरतों के बच्चे भी गिराए जा सकते हैं और छोटे बच्चे को भी बीमार किया जा सकता है, साथ ही इस साधना का इस्तेमाल करके किसी की जान भी ली जा सकती है जिसे मारण कर्म कहा जाता है |
इसके अलावा कच्चा कलुआ का इस्तेमाल करके किसी आदमी के पूरे वंश का नाश किया जा सकता है या फिर उसके वंश को लंबे समय तक श्रापित किया जा सकता है| आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कच्चा कलुआ पर देवताओं की शक्ति भी जल्दी काम नहीं करती है, हालांकि यह काफी कम मामलों में ही होता है |
कच्चा कलुआ को हटाने के लिए बहुत ही बड़ा अनुष्ठान करना पड़ता है, कच्चा कलुआ को पुराने जमाने के समय में खदानों की सुरक्षा में लगाया जाता था और जब कोई व्यक्ति उस खजाने को प्राप्त कर लेता था तो उसे उस खजाने को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले कच्चा कलुआ को काबू में करना होता था |
यह साधना वशीकरण में भी काफी काम आती है और इसके द्वारा किया गया वशीकरण काफी प्रभावी होता है, कलुआ वीर की साधना करने वाले साधक बड़े से बड़ा वशीकरण प्रयोग कर सकता है |
- साधना क्या है ? पूर्ण जानकारी सावधानियां और साधनाओं के प्रकार ! What is spiritual practice and practices Complete information in hindi
- यन्त्र और यंत्र साधना क्या है ? What is Yantra and yntra sadhna in hindi ?
खजाने की सुरक्षा में कलवा का अहम् रोल क्या है ? Role of Kalwa in the protection of the treasury
ऐसी मान्यता है कि जमीन में गड़े हुए खजाने के आसपास तीन शक्तियां होती है जिसमें पहले जिन्नात, दूसरी तक्षक और तीसरी मसान, इसीलिए अगर किसी व्यक्ति को कहीं पर भी गड़ा हुआ खजाना दिखता है तो उस खजाने को हासिल करने के लिए उस व्यक्ति को इन्हीं तीनों में से किसी एक शक्ति को काबू में करना होता है|
पुरानी लोक मान्यताओं के अनुसार ऐसा माना जाता है कि पुराने जमाने में जब राजा महाराजा अपना खजाना कहीं पर भी जमीन में गाड़ देंते थे तो उसकी रक्षा के लिए वह छोटे-छोटे बच्चों की बलि देते थे| और इस बलि के माध्यम तथा तांत्रिक शक्ति के माध्यम से राजा महाराजा उस आत्मा को उस खजाने के आसपास कैद कर दिया करते थे और उस खजाने पर राजा के ही किसी वंशज का कंट्रोल करवा दिया जाता था |
राजा के वंशज के अलावा जो भी व्यक्ति उस खजाने को हासिल करने की कोशिश करता था उसकी मृत्यु हो जाती थी फिर चाहे वह खुद ही कितना बड़ा तांत्रिक क्यों ना हो |
-: चेतावनी disclaimer :-
सभी तांत्रिक साधनाएं एवं क्रियाएँ सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी गई हैं, किसी के ऊपर दुरुपयोग न करें एवं साधना किसी गुरु के सानिध्य (संपर्क) में ही करे अन्यथा इसमें त्रुटि से होने वाले किसी भी नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |
हमारी वेबसाइट OSir.in का उदेश्य अंधविश्वास को बढ़ावा देना नही है, किन्तु आप तक वह अमूल्य और अब तक अज्ञात जानकारी पहुचाना है, जो Magic (जादू) या Paranormal (परालौकिक) से सम्बन्ध रखती है , इस जानकारी से होने वाले प्रभाव या दुष्प्रभाव के लिए हमारी वेबसाइट की कोई जिम्मेदारी नही होगी , कृपया-कोई भी कदम लेने से पहले अपने स्वा-विवेक का प्रयोग करे !